Pankaj Study Centre
mahatma-gandhi-par-nibandh

महात्मा गाँधी पर निबंध

  • अब मै आप को बताऊंगा mahatma-gandhi-par-niband कैसे लिखतें है |

⇒ इस आधुनिक युग में महात्मा गाँधी जी को कौन नहीं जनता है | शायद ही ऐसा कोई नालायक होगा जो गाँधी जी को नहीं जनता होगा |

  • हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का जन्म गुजरात के पोरबंदर नामक अस्थान पर 2 अक्टूबर 1869 ई0 में हुआ था | उनकी माता का नाम पुतलीबाई और पिता का नाम करमचंद गाँधी, कहा जाता है की उनकी शादी बहुत ही कम उम्र में कस्तूरबा गाँधी से हुआ था | उन्हों ने वकालत की पढ़ाई 1883 ई o में  London University से किएं | महात्मा गाँधी जी का सबसे पहला सत्याग्रह चंपारण सत्याग्रह था जो बिहार के चंम्पारण जिले से सुरुआत हुई थी | 
  • जब महात्मा गाँधी जी दक्षिण अफ्रिका गएँ थे तो वहां उनको गोपाल कृष्ण गोखले से मुलाकात हुआ और गाँधी जी गोपाल कृष्ण गोखले को अपना राजनितिक गुरु मान लिया था | गोपाल कृष्ण गोखले के कहने पर गाँधी जी दो लोगों की किताब पढ़ी (i) रस्किन की (इससे इन्होने भूख हरताल करना सिखा ) (ii) Leo tolstoy की ( इससे इन्होने आन्दोलन करना सिखा )  
  • आजकल  के कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए गाँधी जी को गलत कहतें है | गलत वही लोग कहतें है जो नाथूराम गोडसे को सही कहतें हैं | जो लोग नाथूराम गोडसे को सही कहतें हैं वो ध्यान से सुने | अगर नाथूराम गोडसे के खून में इतनी ही उबाल थी अगर नाथूराम गोडसे वाक्य में देश भक्त थे | तो दुनिया के किसी भी किताब में ये लिखा है  क्या ? की उसने कभी किसी अंग्रेज को एक थप्पर भी मारा हो |
  • गाँधी जी ने तो आधी धोती पे पूरी जिन्दगी बिता दिए और बात करते हो की गाँधी चोर और हत्यारा है | तुम्हे तो शर्म आनी चाहिए , गाँधी के देश में रहकर गाँधी की ही बुराई करते हो | याद रखना तुम जो किसी को खुल्म्खुला गाली देतें हो और गाँधी मुर्दावाद के नारे लागतें हो और अपनी मनमानी करते हो वो गाँधी जी की वजह से ही | पाकिस्तान में अगर कोई जिन्ना मुर्दावाद का नारा लगाया तो उसको उसी समय काट के फेक देगा |
  • गाँधी जी को नाथूराम गोडसे ने गोली मारा था | गाँधी जी मरते मरते कहे की बच्चा बिगर गया है इसे छोर दो

           मुझे उम्मीद है mahatma-gandhi-par-nibandh के बारे में समझ गएँ होंगे  

नवम्बर से कैसे पढ़े ?

https://www.youtube.com/c/Pankajstudycentre

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!