Pankaj Study Centre
november-se-kaise-padhe

नवम्बर से कैसे पढ़े ?

⇒ दोस्तों जैसा की आप सभी जानतें ही है | Board exam 2023 के लिए exam date अभी तक जारी नहीं किया गया है | इसका मतलब ये न समझे की exam नहीं होगा | exam तो किसी भी सूरत में होगा ही होगा | 

  • बच्चो के मन में हमेशा यह रहता है की exam date पता रहता तो फिर मेहनत जोर सोर से करते | लेकिन अगर आप अछे से  पढाई नहीं कर रहें है और यह सोच रहें है की exam date आएगा तब अच्छे से पढ़ेंगे तो आप गलत कर रहें है | क्योंकि हर साल की तरह इस वार भी february में ही exam होगा| इस लिए जरुरी है की exam date पर ज्यादा focus करने से अच्छा है अपने study पे focus करें |

⇒ अब बात करते है november-se-kaise-padhe ताकि  tenth , eleventh , twelfth में अच्चा number आ सके और अपने  माँ बाप का नाम रौशन कर सकें | 

  • अगर february लास्ट में exam हुआ तो आप के pass केवल 4 महीने ही बचेंगे | नवम्बर , दिसम्बर , जनवरी , february इसी चार महीनो में ही आप को हर subject की तैयारी अच्छे से कर लेनी है |
  • अगर दिन की बात किया जाए तो आप के पास 120 दिन ही बचेंगे और इसमें से भी 10 से 20 दिन आप पढ़ नहीं पाओ गे | कभी आप अपने घर के काम में busy रहोगे तो कभी खुद के काम में  या फिर कभी स्ट्रेस की वजह से इत्यादि | तो हमारे पास लगभग 100 ही दिन बचतें हैं |

अब बात करतें है की 100  दिन में सभी subject की तैयारी कैसे करें |

  1. पेपर में subjective और objective दोनों ही type की question आतें है | 
  2. 50% subjective और 50% objective question होंगे 
  3. अगर आप 1 दिन में कम से कम 10 objective और 3 subjective अच्छे से समझ कर याद करतें हैं तो 100 दिन में आप 1000 objective और 300 subjective याद कर लेंगे, उसके बाद तो फिर आप exam तहलका मचा दोगे और आप से एक भी question नहीं छूटेगा | 
  4. ऐसे ही आप को हर subjective में करना है | केवल गणित को छोड़ कर , ncert गणित में लगभग 380 question है | अब आप को कमसे कम 3 घंटा केवल गणित के लिए निकलना है | उसी में आप को  गणित की तैयारी अच्छे से करनी है और ज्यादा से ज्यादा  objective question solve करे | 

https://www.youtube.com/channel/UCL9ziNRexS1CQa0B9Stciaw

रामधारी सिंह दिनकर का परिचय

मुझे उम्मीद है की november-se-kaise-padhe आप समझ गए  होंगे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!