- मंगम्मा का अपनी बहू के साथ किस बात को लेकर विवाद था ?
show Answer
उत्तर – मंगम्मा का अपनी बहू के साथ बेटे को लेकर विवाद था । मंगम्मा अपने बेटे पर अपना पूरा अधिकार समझती थी और उसकी बहू अपने पति पर अपना पूरा हक समझती थी। इसी को लेकर विवाद था
[collapse] - रंगप्पा कौन था ? और वह मंगमा से क्या चाहता था ?
show Answer
उत्तर- रंगप्पा गाँव का जुआड़ी था । वह मंगग्मा से धन चाहता था ।
[collapse] - बहु ने सास को मनाने के लिए कौन तरीका अपनाया?
show Answer
उत्तर – बहु को जब पता चला रंगप्पा उसकी सास मगम्मा के पीछे पड़ गया है तो उसके कान खड़े हो गए। कहीं सास के रूपये पैसे रंगप्पा न लें, तब उसने योजना बनाई और अपने बेटे से कहा कि जा दादी के पास, तुझे मिठाई देती है न? अगर मेरे पास आया तो पीटूंगी।
[collapse] - मंगम्मा कहानी का कथावाचक कौन है ? उसका परिचय दीजिए
show Answer
उत्तर – इस कहानी की कथावाचक लेखक की माँ है । मंगम्मा जब दही बेचने के लिए आती है तो लेखक के घर आती है और दही कुछ-न-कुछ बेच कर जाती है ।
[collapse] - मंगम्मा का चरित्र-चित्रण कीजिए ।
show answer
उत्तर- मंगम्मा गाँव की सीधी-सादी नारि है । आज गाँव-शहर सभी जगह मंगम्मा का प्रतिमूर्ति मिलती है । वह अपमान और कष्ट सहकर भी प्रतिष्ठा से रहना चाहती है। वह बेटे-बहू और पोते पर अपना हक़ बनाये रखना चाहती है । इस प्रकार वह एक भारतीय नारी है जो सम्मान के साथ जीना चाहती है।
[collapse] - दही वाली मंगग्मा कहानी का सारांश प्रस्तुत कीजिए।
show Answer
उत्तर- मंगमा अवलूर के समीप वेंकटपुर के रहनेवाली थी | और रोज दही बेचने बेंगलूर आती थी। मंगम्मा का पति नहीं था | और बेटा-बहू से गृह-कलह के कारण अलग हो गई। प्रत्यक्ष में तो झगड़े का कारण पोते की पिटाई थी | किन्तु मूल रूप में सास-बहू की अधिकार सम्बन्धी ईष्र्या थी। औरत को अकेली जानकर कुछ अवांछित तत्व के लोग उसके धन और प्रतिष्ठा पर भी आँखें उठाते । रंगप्पा भी ऐसा ही किया| जिसे बहू की पैनी निगाहों ने ताड़ लिया। उसने पोते को उसके पास भेजने का एक नाटक किया। अब मंगम्मा पोत के लिए मिठाई भी बाजार से खरीदकर ले जाने लगी ।
[collapse] - लक्ष्मी कौन थी? उसकी पारिवारिक परिस्थिति का चित्र प्रस्तुत करें।
show Answer
उत्तर – लक्ष्मी उड़ीसा के गांव की घरेलू स्त्री है। कर्मठ है। लक्ष्मण कोलकाता में काम करते है और जो कुछ भेजते हैं उससे बच्चों का पालन पोषण नहीं होता तो तहसीलदार साहब के यहां छिटपुट का काम करती है । वह पतिपरायण है । पति के परदेश में होनें का उसे दुख है फिर भी अच्छे दिन के इंतजार में जी री हैं लक्ष्मी को आकाश का ज्ञान है। देखते ही वर्षा होने छूटने का अनुमान कर लेती है
[collapse]
Bihar Board class 10th Hindi all question solution || Godhuli bhag 2