Pankaj Study Centre
shwasan-tantra-respiratory-system

श्वसन तंत्र || Respiratory system

आज हम आप को बताएँगे shwasan-tantra-respiratory-system के बारे में

श्वसन तंत्र (Respiratory system) 

1 . श्वसन किसे कहतें है ?

Ansसांस लेने और छोड़ने की क्रिया को श्वसन कहतें है | श्वसन की क्रिया को हम ऑक्सीकरण की क्रिया भी बोलतें हैं |क्योंकि इसेमें ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है | बिना ऑक्सीजन के श्वसन की क्रिया संपन्न नहीं होती है | 

 

  • श्वसन के फलस्वरूप हमे उर्जा मिलती है और शरीर में ऊष्मा भी बनी रहती है 
  • यह एक अपचायी अभिक्रिया है | 
शरीर में ऊष्मा बने रहने के निम्न कारण है : 
  1. श्वसन 
  2. रक्त का परिसंचरण (नसों में खून का प्रवाह होना
श्वसन के अंग 
Q  1. स्तनधारी जीव किससे साँस लेतें है ? 

Ans स्तनधारी जीव  फेफड़ा (Lungs) से साँस लेते है | 

जैसे :- गाय , कुत्ता , बिल्ली , मानव etc 

Q  2. कीट , कीड़े , मकोड़े किससे साँस लेते है ?

Ans :- कीट , कीड़े , मकोड़े श्वासनली (trachea) से साँस लेते है | 

Q 3. जलीय जीव किससे साँस लेते है | 

Ans जलीय जीव Gills/क्लोम /गलफर से साँस लेते है | 

Note : मेढ़क तीन तरह से साँस लेता है –

  1. मेढ़क जब बच्चा (टेढ़पोल) रहता है तब गिल्स से साँस लेता है | 
  2. मेढ़क जवानी में भूमि पर और  पानी में फेफड़ा से साँस लेता है  | 
  3. मेढ़क भूमि के अन्दर त्वचा से साँस लेता है |
  •      श्वासोच्छ्वास – निश्वसन एवं निःश्वसन  की क्रिया को स्वसोच्छ्वास कहतें है |
      निश्वसन      निःश्वसन
N2 = 78% N2 = 78%
O2 = 21% O2 = 17%
CO2 = 0.03% CO2 = 4%
Q .4 श्वसन मार्ग क्या है ?

Ans  वायु जिस-जिस मार्ग से जाती है उसे श्वसन मार्ग बोलते है | श्वसन मार्ग कुछ इस प्रकार है |

  •   नाशा छिद्र / नासा द्वार 
  • नाशा कपाट :- नाशा कपाट में चिप – चिपा पदार्थ पाया जाता है |जिसे म्यूकस कहतें है | जो धुल कण को चिपका लेता है | फिर उस धुल कण को 5 से 6 के बाद उसे नकुटी के रूप में निकाल लिया जाता है |
  • ग्रसनी (हल्लक) 
  • स्वर तंत्र (voice box)
  • श्वासनली (trachea)
  • Bronchi 
  • Bronchioles 
  • Alveoli (वायु कोष्टक) 
  • Blood 
  • कोशिकाओं 
  • माइटोकांड्रिया  

मुझे उम्मीद है shwasan-tantra-respiratory-system के बारे में समझ गएँ होंगे 

 https://www.youtube.com/c/Pankajstudycentre

om ka niyam in hindi PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!