Pankaj Study Centre

class 10th physics science most important question (crash course)

यहाँ से आप लोग class 10th physics science most important question (crash course) का pdf download कर सकतें है |

1. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम है ?

(a)  1

(b)  2

(c)  3

(d)  4

show Answer

(b)  2 (i) आपतन कोण और परावर्तन कोण दोनों आपस में बराबर होती है  (ii) आपतित किरण और परावर्तित किरण एवं अभिलम्ब ये तीनो एकही तल में होतें है

[collapse]

2. समतल दर्पण की फोकस दूरी होती है ?

(a)  अनंत

(b)  शून्य

(c)  100 cm

(d)  50 cm

show Answer

(a)  अनंत note : समतल दर्पण की त्रिज्या भी अनंत होती है |

[collapse]

3. प्रकाश की किरणें गमन करती है

(a)  सीधी रेखा में

(b)  तिरछी रेखा में

(c)  किसी भी दिशा में

(d)  इनमें से कोई नहीं

show Answer

(a)  सीधी रेखा में  कारण : प्रकाश स्वतंत्र कणों से जुड़ कर बना होता है इस लिए प्रकाश सीधी रेखा में गमन करती है |

[collapse]

4. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब सदा –

(a)  वास्तविक

(b)  आभासी और सीधा है

(c)  वास्तविक और सीधा है

(d)  आभासी और उल्टा है

show Answer

(b)  आभासी और सीधा है ( इसे आप काल्पनिक भी कह सकतें है )

[collapse]

5.  तेल लगा कागज होता है –

(a)  पारदर्शक

(b)  अपारदर्शक

(c)  पारभाषक

(d)  इनमें से कोई नहीं

show Answer

(c)  पारभाषक

[collapse]

6. अवतल दर्पण की फोकस दूरी है

(a)  ऋणात्मक

(b)  धनात्मक

(c)  A और B दोनों

(d)  कोई नहीं

show Answer

(a)  ऋणात्मक (अवतल दर्पण को अभीसारी दर्पण भी बोलतें है) |

[collapse]

7.  दर्पण का सूत्र है 

(a)  1/v + 1/u = 1/f

(b)  1/v  – 1/u = 1/f

(c)  1/f  + 1/v =1/u

(d) 1/f + 1/u = 1/v

show Answer

(a)  1/v + 1/u = 1/f   Note : (f  को फोकस दूरी बोलते है, v को दर्पण और छवि के बीच की दूरी बोलते है, u को दर्पण से वस्तु की दूरी बोलते है 

[collapse]

8.  f= R /2 सत्य है केवल –

(a)  अवतल दर्पण में

(b)  उत्तल दर्पण में

(c)  A और B दोनों में

(d)  समतल दर्पण में

show Answer

(c)  A और B दोनों में

[collapse]

9. अवतल दर्पण के सामने वस्तु को कहाँ रखा जाए ताकि प्रतिबिम्ब उल्टा वास्तविक और समान आकार का बनें |

(a)  ध्रुब पर

(b)  अनंत पर

(c)  वक्रता केंद्र पर

(d)  फोकस पर

show Answer

(c)  वक्रता केंद्र पर

[collapse]

10. उत्तल दर्पण के प्रकरण में दर्पण द्वारा प्रतिबिम्ब सदैव आभासी एवं सीधा होता है अत: आवर्धन होगा –

(a)  धनात्मक

(b)  ऋणात्मक

(c)  धनात्मक और ऋणात्मक दोनों

(d)  इनमें से कोई नहीं

show Answer

(a)  धनात्मक

[collapse]

11. निम्न में से किस दर्पण की फोकस दूरी धनात्मक होती है ? 

(a)  समतल दर्पण

(b)  उत्तल दर्पण

(c)  अवतल दर्पण

(d)  इनमें से सभी

show Answer

(b)  उत्तल दर्पण

[collapse]

12. दाढ़ी बनानें में किस प्रकार के दर्पण का उपयोग होता है ?

(a)  अवतल

(b)  उत्तल

(c)  समतल

(d)  इनमें से को नहीं

show Answer

(a)  अवतल ( क्योंकि अवतल दर्पण छोटे छोटे बालो को बड़ा कर के दिखता है )

[collapse]

13.  गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 40 cm हो तो उसकी फोकस दूरी होगी –

(a)  40 cm

(b)  30 cm

(c)  20 cm

(d)  10 cm

show Answer

(c)  20 cm (f =R /2  , f= 40/2 = 20 cm Ans )

[collapse]

14. प्राकश के अपवर्तन के कितने नियम है ?

(a)  1

(b)  2

(c)  3

(d) 4

show Answer

(b)  2  (i) आपतित किरण और अपवर्तित किरण तथा अभिलम्ब तीनो एक ही तल में होतें है  (ii) आपतन कोण की जया sini  और अपवर्तन कोण की ज्या sinr  का अनुपात एक नियतांक होता है

[collapse]

15.  निम्नलिखित में से किसका अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है ?

(a)  वायु

(b)  बर्फ

(c)  काँच

(d)  हीरा

show Answer

(d)  हीरा ( हिरा = 2.42 , वायु =1.003 , जल = 1.33या 4/3 , बर्फ = 1.31)

[collapse]

16.  निम्नलिखित में से किस लेंस को अभिसारी लेंस कहते है ?

(a)  उत्तल लेंस

(b)  अवतल लेंस

(c)  उत्तल एवं अवतल लेंस दोनों

(d)  वाईफोकल लेंस

show Answer

(a)  उत्तल लेंस (अवतल लेंस को अपसारी लेंस कहतें है )

[collapse]

17. निम्नलिखित में से कौन लेंस का आवर्धन (m) होता है ?

(a)  u/v

(b)  uv

(c)  u + v

(d)  v/u

show Answer

(d)  v/u

[collapse]

18.  एक गोलीय दर्पण की फोकस दुरी +20 सेमी हो तो यह गोलीय दर्पण कैसा है ?

(a)  उत्तल

(b)  अवतल

(c)  समतलोत्तल

(d)  कोई नहीं

show

(a)  उत्तल

[collapse]

 

19. निम्नलिखित में कौन लेंस की क्षमता का मात्रक है ?

(a)  जूल

(b)  वाट

(c)  डाइऑप्टर

(d)  अर्ग

show Answer

(c)  डाइऑप्टर

[collapse]

20. निम्न में से किस लेंस की फोकस दूरी धनात्मक होती है ?

(a)  अवतल लेंस

(b)  उत्तल लेंस

(c)  समतल – अवतल लेंस

(d)  इनमें से कोई नहीं

show Answer

(b)  उत्तल लेंस

[collapse]

21. अवतल लेंस के प्रकरण में जब प्रतिबिम्ब वास्तविक होता है तब आवर्धन (m) है –

(a)  धनात्मक

(b)  ऋणात्मक

(c)  (a) और (b) दोनों

(d)  इनमें से कोई नहीं

show Answer

(b)  ऋणात्मक

[collapse]

22. किसी लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन का S.I मात्रक क्या है ?

(a)  मी०

(b)  Cm

(c)  मिमी०

(d)  मात्रक विहीन

show Answer

(d)  मात्रक विहीन (UNITLESS )जिसका कोई मात्रक नहीं होता है

[collapse]

23. लेंस के मुख्य फोकस की संख्या कितनी है ?

(a)  दो

(b)  एक

(c)  तीन

(d)  इनमें से कोई नहीं

show Answer

(a)  दो

[collapse]

24. किसी लेंस में बाहर की ओर उभरे दो गोलीय पृष्ट हो तो इसे कहते हैं –

(a)  अवतल लेंस

(b)  स्म्त्लोत्तल लेंस

(c)  उत्तल लेंस

(d)  समतलावतल लेंस

show Answer

(c)  उत्तल लेंस

[collapse]

25. उत्तल लेंस में जब बिम्ब फोकस एवं लेंस के बीच रखी जाती है, तब प्रतिबिम्ब बनता है –

(a)  काल्पनिक और सीधा

(b)  काल्पनिक और उल्टा

(c)  वास्तविक और उल्टा

(d)  वास्तविक और सीधा

show Answer

(a)  काल्पनिक और सीधा

[collapse]

26. निम्न में से कौन सा पदार्थ लेंस के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?
(a)  जल

(b)  काँच

(c)  प्लास्टिक

(d)  मिट्टी

show Answer

(d)  मिट्टी

[collapse]

27. निम्न में से किस माध्यम में प्रकाश की चाल अधिकतम होती है ?

(a)  हवा

(b)  जल

(c)  शीशा

(d)  हीरा

show Answer

(a)  हवा ( हवा का अपवर्तनांक = 1.003  और हवा में प्रकाश की चाल 3 गुणा 10 की घात 8 m/s होता है

[collapse]

28. कौन -सा लेंस अपसारी लेंस भी कहलाता है ?

(a)  अवतल लेंस

(b)  उत्तल लेंस

(c)  अवतल एवं उत्तल लेंस दोनों

(d)  इनमें से कोई नहीं

show Answer

(a)  अवतल लेंस

[collapse]

29. वायु में प्राकश की चाल निर्वात की अपेक्षा होती है –

(a)  कम

(b)  ज्यादा

(c)  समान

(d)  इनमें से कोई नहीं

show Answer

(a)  कम

[collapse]

30. आवर्धन का ऋणात्मक मान बताता है की 

(a)  वस्तु के सापेक्ष प्रतिबिम्ब उल्टा है

(b)  वस्तु के सापेक्ष प्रतिबिम्ब सीधा है

(c)  वस्तु से प्रतिबिम्ब छोटा है

(d)  वस्तु से प्रतिबिम्ब बड़ा है

show Answer

(a)  वस्तु के सापेक्ष प्रतिबिम्ब उल्टा है

[collapse]

31. वास्तविक वस्तु का आभासी प्रतिबिम्ब बनाता है ?

(a)  समतल दर्पण से

(b)  उत्तल दर्पण से

(c)  अवतल दर्पण से

(d)  इनमें से सभी से

show Answer

(a)  समतल दर्पण से

[collapse]

32. किसी माध्यम के अपवर्तनांक का मान होता है

(a)  sini /sinr

(b)  sinr / sini

(c)  sini गुणा sinr

(d)  sini भाग sinr

show Answer

(a)  sini /sinr 

[collapse]

33. प्रकाशित माध्यम कितने प्रकार के होते है ?

(a) दो प्रकार

(b) तीन प्रकार

(c) एक प्रकार

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

दो प्रकार

[collapse]

34. विरल माध्यम में प्रकाश की चाल सघन माध्यम की अपेक्षा –

(a) कम होती है

(b) अधिक होती है

(c) बराबर होती है

(d) सभी कथन गलत है

show Answer

अधिक होती है

[collapse]

35. पानी से भरी बाल्टी की गहराई कम दिखाती है | इसका कारण है

(a) अपवर्तन

(b) पूर्ण आंतरिक परावर्तन

(c) परावर्तन

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

अपवर्तन

[collapse]

36. पानी में डाली हुई छड़ी टेढ़ी दिखाती है इसका कारण है

(a) अपवर्तन

(b) परावर्तन

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

अपवर्तन

[collapse]

37. निर्गत किरण एवं अभिलंब के बीच के कोण को कहते हैं –अपवर्तन

(a) आपतन कोण

(b) परावर्तन कोण

(c) निर्गत कोण

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

(b) परावर्तन कोण

[collapse]

38. सामान्य दृष्टि के वयस्क के लिए सुस्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी होती है लगभग –

(a) 25 m

(b) 5 cm

(c) 25 cm

(d) 5 m

show Answer

25 cm

[collapse]

39. रेटिना पे किसी वस्तु का उल्टा तथा वास्तविक प्रतिबिबं किसके द्वारा बनता है ?

(a) परितारिक

(b) पक्ष्माभी पेशियाँ

(c) अभिनेत्र लेंस

(d) काचाभ द्रव

show Answer

अभिनेत्र लेंस

[collapse]

40. निम्नलिखित में से कौन नेत्र का रंगीन भाग होता है ?

(a) कॉर्निया

(b) रेटिना

(c) परितारिका

(d) पुतली

show Answer

परितारिका (आईरिस)

[collapse]

41. मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है ?

(a) उत्तल

(b) अवतल

(c) बलयाकार

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

(a) उत्तल(आप क्रिस्टलीय लेंस भी कहतें है )

[collapse]

42. मानव नेत्र जिस भाग पर प्रतिबिबं बनाते हैं वह है –

(a) कॉर्निया

(b) परितारिक

(c) पुतली

(d) दृष्टिपटल

show Answer

दृष्टिपटल(रेटिना)

[collapse]

43. सामान्य नेत्र (आंख ) की रेटिना पर बननेवाला प्रतिबिबं होता है-

(a) आभासी और सीधा

(b) वास्तविक और सीधा

(c) वास्तविक और उल्टा

(d) आभासी और उल्टा

show Answer

वास्तविक और उल्टा

[collapse]

44. पुतली के साइज को नियंत्रित करने वाला गहरा पेशीय डायफ्राम क्या कहलाता है ?

(a) परितारिका

(b) अभिनेत्र लेंस

(c) नेत्र पटल

(d) रेटिना

show Answer

परितारिका(आईरिस)

[collapse]

45. नेत्र में प्रवेश करने वाले प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन होता है –

(a) नेत्रोद अंतर पृष्ट पर

(b) अभिनेत्र के अन्त्रप्रिष्ठ पर

(c) कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर

[collapse]

46. मंद प्रकाश में किसकी शिथिलता से पुतली पूर्ण रूप से फैल जाती है –

(a) कॉर्निया

(b) परितारिक

(c) एरिस .

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

परितारिक

[collapse]

47. वस्तु को हटा लेने के बाद भी नेत्र पटल पर प्रतिबिम्ब कितने सेकेण्ड तक रहता है ?

(a)1/10s

(b) 1/20s

(c) 1/16s

(d) 1/5s

show Answer

1/16s

[collapse]

48. किसी लेंस का उपयोग कर दीर्घदृष्टि दोष को संशोधित किया जा सकता है ?

(a) अवतल लेंस

(b) उत्तल लेंस

(c) कभी अवतल लेंस और कभी उत्तल लेंस

(d) बेलनाकार लेंस

show Answer

उत्तल लेंस

[collapse]

49. एक स्वस्थ आंख के लिए स्पस्ट दृष्टि की अधिकतम दूरी –

(a) 25 cm

(b) शून्य

(c) m250 cm

(d) अनन्त

show Answer

अनन्त

[collapse]

50. जो नेत्र निकट वस्तु को साफ नहीं देख सकता उस नेत्र में होता है

(a) दूर दृष्टि दोष

(b) निकट दृष्टि दोष

(c) जरादृष्टि दोष

(d) वर्नान्धता

show Answer

दूर दृष्टि दोष

[collapse]

51. किसी दृष्टी दोष को अवतल और उत्तल दोनों लेंसों से बने द्विफोकसी लेंस से दोष का निवारण होता है ?

(a) निकट दृष्टि दोष

(b) दिर्घ- दृष्टि दोष

(c) जरा – दूर दृष्टिता

(d) मोतियाबिंद

show Answer

जरा – दूर दृष्टिता

[collapse]

52. किस रंग का विचलन न्यूनतम होता है ?

(a) लाल

(b) पीला

(c) नीला

(d) बैगनी

show Answer

लाल

[collapse]

53. कौन रंग है जिसका खतरे के सिग्नल में उपयोग होता है ?

(a) नीला रंग

(b) बैगनी रंग

(c) लाला रंग

(d) पीला रंग

show Answer

लाला रंग

[collapse]

54. श्वेत प्रकाश जब प्रिज्म से होकर गुजरता है तो जो रंग सबसे अधिक विचलित होता है वह है –

(a) लाल

(b) पीला

(c) बैगनी

(d) नीला

show Answer

बैगनी

[collapse]

55. स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग होता है ?

 

(a) काँच की सिल्ली

(b) अवतल दर्पण

(c) उत्तल लेंस

(d) प्रिज्म

show Answer

(d) प्रिज्म(स्पेक्ट्रम से सात रंग प्राप्त की जाती है)

[collapse]

56. प्रकाश की किस घटना के कारण सूर्य हमे वास्तविक सूर्योदय से लगभग 2 मिनट पूर्व दिखाई देने लगता है ?

(a) परावर्तन

(b) वायुमंडलीय अपवर्तन

(c) प्रकीर्णन

(d)  वायुमंडलीय अपवर्तन एवं प्रकीर्णन दोनों

show Answer

(b) वायुमंडलीय अपवर्तन

[collapse]

57. टिंडल प्रभाव प्रकाश की कौन सी परिघटना को प्रदर्शित करता है ?

(a) प्रकाश का परावर्तन

(b) प्रकाश का अपवर्तन

(c) प्रकाश का विक्षेपण

(d) प्रकाश का प्रकीर्णन

show Answer

प्रकाश का प्रकीर्णन

[collapse]

 

58. वायुमंडल में प्रकाश के किस वर्ण का प्रकीर्णन अधिक होता है ?

(a) लाल

(b) नीला

(c) पीला

(d) नारंगी

show Answer

नीला

[collapse]

59. तरंगधैर्य को सामान्यत: व्यक्त किया जाता है

(a) केंडेला के रूप में

(a) जुल के रूप में

(c) एम्पियर के रूप में

(d) एंगेस्ट्रम

show Answer

(d) एंगेस्ट्रम

[collapse]

60. किस वर्ण (रंग ) का तरंगधैर्य सबसे बड़ा है ?

(a) लाल

(b) नीला

(c) पीला

(d) बैगनी

show Answer

लाल

[collapse]

61. विधुत धारा ऊत्पन्न करने की युक्ति कहते है –

(a) जनित्र

(b) गैल्वेनोमीटर

(c) एमिटर

(d) मीटर

show Answer

जनित्र

[collapse]

62. आमिटर को विधुत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है ?

(a) श्रेणीक्रम

(b) समांतरक्रम

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

श्रेणीक्रम

[collapse]

63. विधुत धारा का S.I मात्रक है –

(a) वोल्ट

(b) कूलाम

(c) वाट

(d) एम्पियर

show Answer

एम्पियर

[collapse]

64. विधुत चुम्बक बनाने के लिए उपयुक्त पदार्थ है ?

(a) नरम लोहा

(b) इस्पात

(c) निकेल

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

नरम लोहा

[collapse]

65. आमिटर का प्रतिरोध होता है ?

(a) छोटा

(b) बड़ा

(c)बहुत छोटा

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

छोटा

[collapse]

66. आमिटर से निम्नलिखित में किसे मापा जाता है ?

(a) धारा

(b) आवेश

(c) विभव

(d) विधुत शक्ति

show Answer

धारा

[collapse]

67.निम्ननांकित में से कौन उपकरण विद्युत धारा की उपस्थिति दर्शाता है ?

(a) गैल्वेनोमीटर

(b) मोटर

(c) जेनरेटर

(d) वोल्टमीटर

show Answer

गैल्वेनोमीटर

[collapse]

68. एम्पियर – घंटा मात्रक है

(a) शक्ति का

(b) आवेश का

(c) उर्जा का

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

आवेश का

[collapse]

69. धातुओं में धारावाहक होते हैं –

(a) प्रोटोन

(b) मुक्त इलेक्ट्रोन

(c) कोर इलेक्ट्रोन

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

मुक्त इलेक्ट्रोन

[collapse]

70. जब किसी चालक तार से विधुत धारा प्रवाहित होती है तो गतिशील कण होते हैं –

(a) परमाणु

(b) आयन

(c) प्रोटोन

(d) इलेक्ट्रोन

show Answer

इलेक्ट्रोन

[collapse]

71. विभवान्तर का S.I मात्रक होता है ?

(a) कुलम्ब

(b) वोल्ट

(c) एम्पियर

(d) ओम

show Answer

वोल्ट

[collapse]

72. उर्जा का S.I मात्रक होता है –

(a) कैलोरी

(b) जूल

(c) ताप

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

जूल

[collapse]

73. आवेश को मात्रक है –

(a) कूलाम

(b) वोल्ट

(c) एम्पियर

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

कूलाम

[collapse]

74. 1 वोल्ट कहलाता है –

(a) 1 जुल/ सेकण्ड

(b) 1जुल / कुलोम

(c) 1जुल / एम्पियर

(d) इनमें से कोई नही

show Answer

1जुल / कुलोम

[collapse]

75. निम्न में से किसका अर्थ जल होता है ?

(a) पेट्रो

(b) टरबो

(c) नाइट्रो

(d) हाइड्रो

show Answer

हाइड्रो

[collapse]

76. किस उपकरण में धन (+) और ऋण (-) का चिन्ह नहीं होता है ?

(a) एमिटर में

(b) वोल्टमीटर में

(c) कुंडली में

(d) विधुत से में

show Answer

वोल्टमीटर में

[collapse]

77. बैटरी से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?

(a) प्रत्यावर्ती धारा

(b) दिष्ट धारा

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

दिष्ट धारा

[collapse]

78. वैधुत प्रतिरोधकता का S.I मात्रक है

(a) ओम

(b) ओम/ मीटर

(c) वोल्ट/ मीटर

(d) ओम मीटर

show Answer

ओम/ मीटर

[collapse]

79 . निम्नलिखित में से कौन विधुत का सबसे अच्छा चालक है ?

(a) चाँदी

(b) लोहा

(c) नाइक्रोम

(d) रबर

show Answer

चाँदी

[collapse]

80. किसी कुण्डली का प्रतिरोध ज्ञात करने का सूत्र है –

(a) R = V x I

(b) R = V/I

(c) R = I/V

(d) R = V – I

show Answer

R = V/I

[collapse]

81. ताप बढ़ने पर चालक का प्रतिरोध –

(a) बढ़ता है

(b) घटता है

(c) बढ़ता घटता नही है

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

बढ़ता है

[collapse]

82. विधुत शक्ति का S.I मात्रक है –

(a) वाट

(b) वोल्ट

(c) जुल/सेकेण्ड

(d) जुल/ घंटा

show Answer

वाट

[collapse]

83. 1 जूल का मान है –

(a) 18 कैलोरी

(b) 24 कैलोरी

(c) 42 कैलोरी

(d) इनमें से सभी सत्य है

show Answer

42 कैलोरी

[collapse]

84. विधुत बल्ब का फिलामेंट होता है –

(a) टंगस्टन

(b) तांबा का

(c) प्लेटिनम का

(d) इनमे से कोई नहीं

show Answer

टंगस्टन

[collapse]

85. 1 HP बराबर है

(a) 746 वाट

(b) 760 वाट

(c) 780 वाट

(d) 550 वाट

show Answer

746 वाट

[collapse]

86. चुम्बक के भीतर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा होती है –

(a) उत्तर ध्रुव उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव की ओर

(b) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव की ओर

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव की ओर

[collapse]

87. विधुत धारा के चुबंकीय प्रभाव की खोज किसने किया था ?

(a) फैराडे

(b) ऑस्ट्रेड

(c) एम्पियर

(d) बोर

show Answer

फैराडे

[collapse]

88.विधुत जनित्र में यांत्रिक उर्जा को किस उर्जा में परिवर्तित किया जाता है ?

(a) प्रकाश उर्जा

(b) स्थितीज उर्जा

(c) विधुत उर्जा

(d) गतिज उर्जा

show Answer

विधुत उर्जा

[collapse]

89.  विधुत धारा उत्पन्न करने की उक्ति को कहते है-

(a) जनित्र

(b) गैल्वेनोमीटर

(c) एमीटर

(d) मोटर

show Answer

जनित्र

[collapse]

90. प्रत्यावर्ती धारा की आवृत्ति कितनी होती है ?

(a) 100 Hz

(b) 40 Hz

(c) 50 Hz

(d) 60 Hz

show Answer

50 Hz

[collapse]

91. हमारे घरों में जो विधुत आपूर्ति की जाती है वह

(a) 220V पर दिष्ट धारा होती है

(b) 12V पर दिष्ट धारा होती है

(c)  220V पर प्रत्यवर्ति धारा होती है

(d) 12V पर प्रत्यवर्ति धारा होती है

show Answer

(c)  220V पर प्रत्यवर्ति धारा होती है

[collapse]

92. स्विच लगाये जाते है

(a) ठंडे तार में

(b) गर्म तार में

(c) भू – योजित तार में

(d) इनमें से सभी

show Answer

गर्म तार में

[collapse]

93. विधुत फ्यूज विधुत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करता है

(a) ऊष्मीय

(b) चुम्बकीय

(c) रासायनिक

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

ऊष्मीय

[collapse]

94. विद्युत – उर्जा का व्यापरिक मात्रक क्या है ?

(a) वाट

(b) वाट/घंटा

(c) यूनिट

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

यूनिट

[collapse]

95 म्न में से कौन उत्तम उर्जा का स्त्रोत कौन – सा है ?

(a) कोयला

(b) लकड़ी

(c) पेट्रोलियम

(d) बायो – मास

show Answer

बायो – मास

[collapse]

96. डिजल का उपयोग होता है –

(a) भारी वाहनों में

(b) रेल के इंजनों में

(c) विधुत उत्पादन में

(d) (a) और (b) एवं (c) तीनों में

show Answer

(a) और (b) एवं (c) तीनों में

[collapse]

97. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नही कर सकते है ?

(a) धूप वाले दिन

(b) बादलों वाले दिन

(c) गरम दिन

(d) इनमें से सभी

show Answer

बादलों वाले दिन

[collapse]

98. निम्न में से कौन – सा उर्जा स्त्रोत सौर उर्जा के व्युत्पन्न नहीं है ?

(a) भूतापीय उर्जा

(b) पवन उर्जा

(c) नाभिकीय उर्जा

(d) जैवमात्रा

show Answer

नाभिकीय उर्जा

[collapse]

99. धातु से सोलर सेल बना होता है ?

(a) जस्ता

(b) सोना

(c) प्लेटीनम

(d) सिलिकन

show Answer

सिलिकन

[collapse]

100. बायोगैस का मुख्य अवयव है :

(a)  CO2

(b) CH4

(c) H2

(d) H2S

show Answer

CH4

[collapse]

101. पवन चक्की से उपयोगी उर्जा प्राप्त करने के लिए पवन का न्यूनतम वेग है :

(a) 20 km/h

(b) 15 km/h

(c) 30 km/h

(d) 40 km/h

show Answer

15 km/h

[collapse]

102. कौन सी गैस वैश्विक ऊष्मण के लिए पवन फार्म को कितनी भूमि चाहिए /

(a) कार्बन – डाइऑकसाइड

(b) ऑक्सीजन

(c) नाइट्रोजन

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

कार्बन – डाइऑकसाइड

[collapse]

103. जल विद्युत संयंत्र किस उर्जा को विद्युत उर्जा में रूपांतरित करता है ?

(a) तापीय उर्जा

(b) नाभिकीय उर्जा

(c) सौर उर्जा

(d) स्थितीज उर्जा

show Answer

स्थितीज उर्जा

[collapse]

104. जीवाश्म ईधन की उर्जा का वास्तविक स्त्रोत है –

(a) नाभिकीय संलयन

(b) चन्द्रमा

(C) सूर्य

(d)इनमें से कोई नहीं

show Answer

सूर्य

[collapse]

105. धुप में रखे सौर सेल से कितना वाट विद्युत उत्पन्न होता है ?

(a) 0.7 W

(b) 1 W

(c) 5 W

(d) 2 W

show Answer

0.7 W

[collapse]

106. नरौरा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?

(a) राजस्थान

(b) महाराष्ट्र

(c) उत्तर प्रदेश

(d) गुजरात

show Answer

उत्तर प्रदेश

[collapse]

107. सौर कुकर के लिए कौन – सा दर्पण सर्वाधिक उपयुक्त होता है ?

(a) समतल दर्पण

(b) उत्तल दर्पण

(c) अवतल दर्पण

(d) इनमें सभी

show Answer

अवतल दर्पण

[collapse]

108. उर्जा के सभी रूप में अनन्त स्त्रोत किसे माना जाता है ?

(a) कोयला

(b) जल

(c) सूर्य

(d) परमाणु

 

show Answer

सूर्य

[collapse]

109. नाभिकीय उर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है –

(a) सिलिकन

(b) क्रोमियम

(c) युरेनियम

(d) ऐल्युमिनियम

show Answer

युरेनियम

[collapse]

110. निम्न में से किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईंधन के रूप में नही किया जा सकता है ?

(a) CNG

(b) LPG

(c) बायोगैस

(d) कोयला

show Answer

(a) CNG(compressed natural gas )

[collapse]

111. निम्न में से कौन अनविकरणीय उर्जा का स्रोत्र नहीं है ?

(a) पेट्रोलियम

(b) कोयला

(c) बायोगैस

(d) प्राकृतिक गैस

show Answer

(c) बायोगैस

[collapse]

112.उर्जा का अनविकरणीय स्रोत्र है –

(a) पवन

(b) कोयला

(c) जल

(d) सूर्य

show Answer

कोयला

[collapse]

113. सभी जीव जंतुओ के लिए उर्जा का अंतिम स्रोत्र है –

(a) गृह

(b) चन्द्रमा

(c) सूर्य

(d) कोयला

show Answer

सूर्य

[collapse]

114. इनमे से कौन नवीकरणीय उर्जा है ?

(a) कोयला

(b) पेट्रोल

(c) सौर उर्जा

(d) प्राकृतिक गैस

show Answer

सौर उर्जा

[collapse]

115. खिलौना में किस सेल का उपयोग होता है ?

(a) सुखा सेल

(b) डेनियल सेल

(c) सौर सेल

(d) इनमे से कोई नहीं

show Answer

सुखा सेल

[collapse]

मुझे उम्मीद है की class 10th physics science most important question (crash course) का pdf download किए होंगे

PHYSICS CLASS 1OTH CRASH COURSE

PHYSICS CRASH COURSE DOWNLOAD

class 10th biology science most important Question (crash course)

https://www.youtube.com/@Pankajstudycentre

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!