bihar-board-official-news-for-all-students

Bihar board official news for all students

आज की तजा खबर Bihar board official news for all students

  • पहली बात तो यह है की बिहार बोर्ड के सभी छात्र परेसान थे की exam होगा या नहीं होगा | ऐसे में मै आप को सूचित करता हूँ की exam हर हाल में होगा |
  • सूत्रों के मुताबिक पता चला है की हर साल की तरह इस साल भी exam Last फरवरी और first मार्च तक हो जायेगा | कुछ ही  दिनों में Exam date और Time Table जाड़ी कर दिया जाएगा
  • तो जरुरी है की आप लोग अच्छे से पढते  रहें और exam की तैयारी करतें रहें अपने उज्जवल  भविष्य के लिए

Bihar Board द्वारा जाड़ी किया गया  निर्देश :

  1. आप का exam हर साल की तरह दो पाली में होगा प्रथम पाली और द्वितीय पाली 
  2. जूता मोजा पहन कर नहीं जाना है | जो बच्चे पहन कर जायेंगे उससे  गेट पर खुलवा लिया  जायेगा ,
  3. कैलकुलेटर , मोबाइल , फ़ोन , ब्लूटूथ , इयरफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान लेके जाना वर्जित है |
  4. पेन और प्रवेश पत्र ही लेके जाएँ , उत्तरपुस्तिका में ब्लू या ब्लैक पेन से ही लिखे
  5. केवल एक ही उत्तरपुस्तिका और OMR शीट मिलेगा |
  6. OMR Sheet को नील या काले बौल पेन से ही भरे
  7. रफ कार्य के लिए लास्ट में page दिया जाएगा उसी में अपना रफ कार्य करे और question पेपर पर कलम से न लिखे |
  8. परीक्षा हॉल में समय से ही पहुंचे अगर आप का exam 9:30 में है तो कोशिश करे 9:20 में ही पहुँच जाए
  9. OMR sheet पड़ व्हाइटनर ,इरेज़र ,नाख़ून , ब्लेड का use न करे ..

इन सभी नियम का पालन करे नहीं तो, बड़ी गलती होने पड़ क़ानूनी कारवाई भी हो सक्ती है | 

मुझे उम्मीद है Bihar board official news for all students से संतुष्ट होंगे

bihar board online test hindi [set-1]

https://www.youtube.com/c/Pankajstudycentre

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!