aaj main aapko Hindi Chapter -8 (Jit jit main nirakhat hun) ka online test dene wala hun.
1. जब पं० बिरजू महाराज को संगीत नाटक अकादेमी अवार्ड मिला तब उनकी उम्र क्या थी?
(A) 27 वर्ष
(B) 26 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 24 वर्ष
(A) 27 वर्ष
2. पंडित बिरजू महाराज लखनऊ घराने की किस पीढ़ी के कलाकार हैं?
(A) छठी पीढ़ी
(B) सातवीं पीढ़ी
(C) नौवीं पीढ़ी
(D) आठवीं पीढ़ी
(B) सातवीं पीढ़ी
3. बिरजू महाराज खुद को किसका शागीर्द मानते थे?
(A) पिता का
(B) माँ का
(C) मामा का
(D) भाई का
(A) पिता का
4. बिरजू महाराज का संबंध है-
(A) बाँसुरी वादन से
(B) तबला वादन से
(C) कत्थक नृत्य से
(D) संतुर वादन से
(C) कत्थक नृत्य से
5. बिरजू महाराज के चाचा का नाम क्या था?
(A) शंभु महाराज
(B) गोदई महाराज
(C) श्री महाराज
(D) विष्णु महाराज
(A) शंभु महाराज
6. बिरजू महाराज की रहयाति किस रूप में है ?
(A) नर्त्तक के रूप में
(B) तबला मादक के रूप में
(C) शहनाई वादक के रूप में
(1) संतर गादक के रूप में
(A) नर्त्तक के रूप में
7. ‘जित-जित मैं निरखत हैं’ पाठ साहित्य की विधा है|
(A) कहानी
(B) रिपोतराज
(C) साक्षात्कार
(D) भाषण
(C) साक्षात्कार
8. शम्पू महाराज बिरजू महाराज के कौन थे?
(A) मौसा
(B) भाई
(C) चाचा
(D) पिता
(C) चाचा
9. ‘हलकारे’ का अर्थ होता है?
(A) कलाकार
(B) संदेशवाहक
(C) हल जोतने वाला
(D) गायक
(B) संदेशवाहक
10. पंडित बिरजू महाराज किस घराने के वंशज थे?
(A) बनारस घराने के
(B) लखनऊ घराने के
(C) डुमराँव घराने के
(D) जयपुर घराने के
(B) लखनऊ घराने के
11. बिरजू महाराज का संबंध है-
(A) तबला वादन से
(B) संतुर वादन से
(C) बाँसुरी वादन से
(D) इनमें से कोई नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
12. ‘जित-जित मैं निरखत हूँ’ पाठ के लेखक हैं?
(A) यतीन्द्र मिश्र
(B) महात्मा गाँधी
(C) अमरकांत
(D) पंडित बिरजू महाराज
(D) पंडित बिरजू महाराज
13. विरजू महाराज को संगीत नाटक अकादमी अवार्ड कब प्राप्त हुआ?
(A) 27 साल की उम्र में
(B) 25 साल की उम्र में
(C) 20 साल की उम्र में
(D) 19 साल की उम्र में
(A) 27 साल की उम्र में
14. बिरजू महाराज को तालीम किससे मिली?
(A) दादा से
(B) बाबूजी से
(C) नाना से
(D) चाचा से
(B) बाबूजी से
15. नेपाल में बिरजू महाराज के एक रिश्तेदार थे, जिनका नाम था|
(A) ठुमकलाल
(B) चुन्नुलाल
(C) हरिहरलाल
(D) झुमकलाल
(D) झुमकलाल
16. पंडित बिरजू महाराज साल के थे। तभी उनके पिता का देहावसान हो गया।
(A) साढे़ नौ
(B) दस
(C) बारह
(D) तेरह
(A) साढे़ नौ
17. पंडित बिरजू महाराज का संबंध नृत्य की किस शैली से है?
(A) भारतनाट्यम्
(B) कथक
(C) कुचिपुडी
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) कथक
18. जब दिल्ली में हिन्दू-मुस्लिम दंगे होने लगे तो डर के मारे बिरजू महाराज और उनकी अम्मा कहाँ चले गए?
(A) इलाहाबाद
(B) कलकत्ता
(C) लखनऊ
(D) पंजाब
(C) लखनऊ
19. पॉडत बिरजू महाराज का जन्म किस ई० में हुआ था?
(A) 1935
(B) 1936
(C) 1937
(D) 1938
(D) 1938
20. विरजू महाराज का साक्षात्कार किसने लिया?
(A) रोमा वाजपेयी ने
(B) स्मिता वाजपेयी ने
(C) रशिम वाजपेयी ने
(D) अर्चना वाजपेयी ने
(C) रशिम वाजपेयी ने
21. विरजू महाराज का जन्म लखनऊ के किस अस्पताल में हुआ?
(A) मेदांता
(B) शुभम
(C) मिडलैंड
(D) जफरीन
(D) जफरीन
22. रंगकर्म की पत्रिका ‘नटरंग’ की सम्पादक निम्न में से कौन थीं?
(A) किरण मजूमदार
(B) लता दत्ता
(C) रशिम वाजयेयी
(D) वंदना राज
(C) रशिम वाजयेयी
23. पोंडत बिरजू महाराज कानपुर में कितने साल रहे?
(A) तीन साल
(B) एक साल
(C) साढ़े तीन साल
(D) दो-ढाई साल
(D) दो-ढाई साल
24. ‘हिन्दुस्तानी डान्स म्यूजिक’ नामक स्कूल किसका था?
(A) निर्मला जी का
(B) प्रमिला जी का
(C) कमला जी का
(D) रशिम जी का
(A) निर्मला जी का
25. कितने साल की अवस्था में पंडित बिरजू महाराज की शादी हुई थी?
(A) दस साल
(B) बारह साल
(C) अठारह साल
(D) बीस साल
(C) अठारह साल
26. पंडित बिरज महाराज ने गण्डा किससे बँधवाया?
(A) अम्मा सं
(B) बाबूजी से
(C) चाचाजी से
(D) महाराज जी ने
(B) बाबूजी से
27. ‘साफा’ क्या है?
(A) छोटा कुरता जिसे संगीतज्ञ पहनते हैं
(B) बैठने के लिए आरामदायक गय
(C) साफ लंबा वस्त्र जिसे नर्तक कंथे से लेकर कमर तक लपेट लेता है
(D) साफ करने की एक विधि
(C) साफ लंबा वस्त्र जिसे नर्तक कंथे से लेकर कमर तक लपेट लेता है
28. बिरजू महाराज अपना सबसे बड़ा जज किसको मानते थे?
(A) बाबूजी को
(B) अम्मा को
(C) ताऊ को
(D) पत्नी को
(B) अम्मा को
लघु उत्तरिये प्रश्न
1. बिरजू महाराज अपना सबसे बड़ा जज अपनी माँ को क्यों मानते थे?
पंडित बिरजू महाराज को आगे बढ़ाने में सबसे बड़ा हाथ उनकी अम्मा जी का था। इन्होंने ठुमरी अपनी अम्मा से ही सीखा था। अपने बाबूजी के मृत्यु के बाद जब भी वे बिरजू महाराज नाचते तो सबसे बड़ा एक्जामिनर था। जज अम्मा को ही मानते। वे उनसे पूछते कही गड़बड़ी तो नहीं हो रही। तब अम्मा बताती थी और कहती तुम बाबू जी की तस्वीर हो। इस तरह अम्मा इनका उप्साहवर्द्धन करते रहती थी। इसलिए बिरजू महाराज अपना सबसे बड़ा जज अपनी माँ को मानते थे।
2. बिरजू महाराज के जीवन में सबसे दुखद समय कब आया?
बिरजू महाराज जब साढ़े नौ साल के थे तब उनके पिता जी की मृत्यु हुई थी। उस समय वे इतना छोटा थे कि उनको यह दुख समझ में भी नहीं आया। उनके मरते ही बिरजू महाराज के परिवार में दुखद दिनों की शुरुआत हो जाती है।स्थिति इतनी दुखायी थी कि बिल्कुल पैसा नहीं था। पिताजी का दसवाँ और तेरहर्वीं करने के लिए बिरजू महाराज को दो प्रोग्राम तक करने पड़े। यह बिरजू महाराज के जीवन का सबसे दुखद समय था।
3. नृत्य की शिक्षा के लिए पहले-पहल बिरजू महाराज किस संस्था से जुड़े और वहाँ किनके सम्पर्क में आए?
नृत्य की शिक्षा के लिए पहले पहल बिरजू महाराज हिन्दुस्तानी डांस म्यूजिक से जुड़े और वहाँ निर्मलाजी जोशी के सम्पर्क में आए। हिन्दुस्तानी डांस म्यूजिक दिल्ली में था।
4. अपने विवाह के बारे में बिरजू महाराज क्या बताते हैं?
बिरजू महाराज की शादी 18 वर्ष की उम्र में हुई थी। उस समय षे विवाह के खिलाफ थे। लेकिन पिता की मृत्यु और माँ की घबराह्टट के कारण उन्होंने जल्दी में शादी कर ली। शादी को साधना में वे नुकसानदेह मानते थे। विवाह के कारण वे नौकरी करते रहे।
5. बिरजू महाराज के गुरु कौन थे? संक्षिप्त परिचय दें।
बिरजू महाराज के गुरु उनके पिताजी थे। इनका नाम अच्छन महाराज था। वे रामपुर के नवाव साहब के यहाँ नौकरी करते थे। वे अपने समय के कथक के महान नर्तक थे । बिरजू महाराज को कथक की तालीम उनके बाबूजी द्वारा ही मिली थी। उन्होंने बिरजू महाराज को कार्यक्रम प्राप्त हुए पाँच सौ रुपये नजराना लेकर गण्डा बाँधा था । बिरजू महाराज के पिता जी सरल और दयालू स्वभाव के थे। उनकी आदत थी, कि अपना दुख और कष्ट ज्यादा किसी से नहीं कहते थे। 54 वर्ष की अवस्था में लू लग जाने के कारण उनकी मृत्यु हो जाती है।
https://www.youtube.com/@Pankajstudycentre
Hindi Chapter -5 (Nagari Lipi)
mujhe ummid hain kee aap Hindi Chapter -8 (Jit jit main nirakhat hun) ka online test de chuke honge.
