यहाँ से class 10th biology science most important Question (crash course) का pdf download कर सकतें है | pdf download करने के लिए सबसे निचे जाइए |
1. निम्न में परजीवी पादप का उदाहरण है _
(a) बैक्टीरिया
(b) कवक
(c) विषाणु
(d) कस्कूटा
कस्कूटा
2. प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता है ?
(a) संयोजक क्रिया
(b) प्रकाश संश्लेषण
(c) अपघटन
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रकाश संश्लेषण
3. प्राकश संश्लेषण की क्रिया होती है ?
(a) कवकों में
(b) जन्तुओं
(c) हरे पौधों में
(d) परजीवियों में
हरे पौधों में
4. ग्लूकोज के एक अणु में ऑक्सीजन के कितने परमाणु होते है ?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 12
6
5. मनुष्य और अन्य मांसाहारी जीव निम्नलिखित में किसका पाचन नहीं कर पाते ?
(a) प्रोटीन
(b) सेल्युलोज
(c) वसा
(d) इनमे से सभी
सेल्युलोज
6. मनुष्य के मुख गुहा में कितने जोड़े लार ग्रंथियां पाई जाति है ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
तीन
7. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है _
(a) पर्णहरित
(b) सूर्य का प्राकश
(c) कार्बन डाइआंक्साइड
(d) इनमें से सभी
इनमें से सभी
8. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है
(a) जल से
(b) CO2
(c) ग्लूकोज से
(d) डिक्टियोजोम से |
जल से
9. मैग्नेशियम पाया जाता है
(a) क्लोरोफिल में
(b) लाल रक्त कण में
(c) वर्णी लवक में
(d) श्वेत रक्त कण में |
क्लोरोफिल में
10. क्लोरोफिल वर्णक का रंग है ?
(a) हरा
(b) नीला
(c) लाल
(d) सफेद
हरा
11. कवक में पोषण की कौन – सी विधि है ?
(a) स्वपोषी
(b) मृतजीवी
(c) समभोजी
(d) इनमें से कोई नहीं मृतजीवी
12. पत्तियों में गैसों का आदान प्रदान कहाँ होता है ?
(a) शिरा
(b) रंध्र
(c) मध्यशिरा
(d) इनमें से कोई नहीं
रंध्र
13. कुटपाद किसमें पाया जाता है ?
(a) पैरमिशियम
(b) युग्लिना
(c) अमीबा
(d) इनमें से कोई नहीं
अमीबा
14. अमीबा अपना भोजन कैसे पकड़ता है ?
(a) स्पर्शक द्वारा
(b) जीभ द्वारा
(c) कुटपाद द्वारा
(d) मुहँ द्वारा
कुटपाद द्वारा
15. अम्ल का pH मान होता है
(a) 7 से कम
(b) 7 से अधिक
(c) 7
(d) 14
7 से कम
16. सभी जीव – जन्तुओं के लिए उर्जा का अंतिम स्रोत है
(a) गृह
(b) चन्द्रमा
(c) सूर्य
(d) कोयला
सूर्य
17. ग्लूकोज का रासायनिक सूत्र निम्नलिखित में कौन है ?
(a) C2H2OH
(b)C6H6O6
(c)C6H12O6
(d) C6H68
C6H12O6
18. अमीबा में अधिकांश पोषण कैसे होता है ?
(a) शाकाहारी
(b) अंतर्ग्रहण
(c) सर्वाहारी
(d) स्वपोषी
अंतर्ग्रहण
19. किसकी उपस्थिति के कारण पौधे का रंग हरा होता है ?
(a) क्लोरोफिल
(b) लिउकोप्लास्ट
(c) फाईटोक्रोम
(d) इनमें से कोई नहीं
क्लोरोफिल
20. हाइड्रा में क्या पाया जाता है ?
(a) मस्तिष्क
(b) तंत्रिका
(c) मुख
(d) स्पर्शक
स्पर्शक
21.मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है
(a) अग्न्याशय
(b) अंडाशय
(c)एड्रिनल
(d)यकृत
यकृत
22. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है
(a) क्लोरोफिल
(b) कार्बन डाइऑक्सइड तथा जल
(c) सूर्य का प्रकाश
(d) इनमें से सभी
इनमें से सभी
23. दांत की सबसे ऊपरी परत है
(a) Dentine
(b) इनामेल
(c) अस्थि
(d) क्रोउन
इनामेल
24.मानव आहार नाल का सबसे लम्बा भाग है
(a) आमाशय
(b)छोटी आंत
(c) ग्रासनली
(d) बड़ी आंत
(b)छोटी आंत (लगभग यह 6 से 7 m या 20 से 23 फिट की होती है
25.पौधे में भोजन किस रूप में जमा होता है ?
(a) ग्लूकोज
(b) प्रोटीन
(c) स्टार्च
(d) फैटी एसिड
स्टार्च
26. पित्त रस कहाँ से स्त्रावित होता है ?
(a) यकृत
(b) मुख गुहा
(c) आमाशय
(d) छोटी आंत
यकृत
27. निम्न में स्वपोषी कौन है ?
(a) हरे पौधे
(b) मछली
(c) किट
(d) अमीबा
हरे पौधे
28. मनुष्य के आहारनाल में अवशेषी अंग है
(a) कोयला
(b) एपेंडिक्स
(c) सीकम
(d) रेक्टम
एपेंडिक्स
29. निम्नाकिंत में कौन ट्रिप्सिन एंजाइम का कार्य है ?
(a) वसा का पाचन
(b) कार्बोहाइड्रेट का पाचन
(c) प्रोटीन का पाचन
(d) इनमें से सभी
प्रोटीन का पाचन
30.मुख गुहा में आहार का कौन सा भाग का पाचन होता है ?
(a) प्रोटीन
(b) कार्बोहाइड्रेट
(c) वसा
(d) न्यूक्लिक अम्ल
कार्बोहाइड्रेट
31. पौधें में श्वसन होता है ?
(a) जड़ में
(b) पत्तियों में
(c) तना में
(d) इनमें से सभी
इनमें से सभी
32.कौन – सी बीमारी श्वसन तंत्र से संबंधित है ?
(a) गोलाकार
(b) निमोनिया
(c) मलेरिया
(d) मधुमेह
निमोनिया
33. इथाइल अल्कोहल किस प्रकार के श्वसन में बनता है ?
(a) वायवीय
(b)अवायवीय
(c) दोनों में
(d) इनमें से कोई नहीं
अवायवीय
34. मछली का श्वसनांग है
(a) ट्रेकिया
(b) गिल्स
(c) त्वचा
(d) फेफड़ा
गिल्स
35. पौधें में गैस का आदान – प्रदान किसके द्वारा होता है ?
(a) रंध्र
(b) जड़
(c) तना
(d) टहनी
रंध्र
36. तिलचट्टा में कितने जोड़े श्वास रंध्र पाये जाते है ?
(a) 2
(b) 8
(c) 10
(d) 6
10
37. श्वसन के अध्ययन के लिए उपयोग किए जाने वाले बीज हैं –
(a) सूबे बीज
(b) अंकुरित बीज
(c) उबला हुआ बीज
(d) कुचले हुए बीज
अंकुरित बीज
38.श्वसन के अंतिम उत्पाद हैं
(a) CO2 और H2 O
(b) CO2 और उर्जा
(c) H2 O और ऊर्जा
(d) CO2 ,H2 O और उर्जा
CO2 ,H2 O और उर्जा
39. निम्नलिखित में किसे कोशिका का उर्जा मुद्रा ‘ के रूप में जाना जाता है ?
(a) ADP
(b) ATP
(c) DTP
(d) PDP
ATP
40. नी : श्वास द्वारा निकली वायु में रहती है –
(a) CO2
(b) O2
(c) N2
(d) CO2
CO2
41. निम्नलिखत में कौन – सा संवहन ऊतक है ?
(a) एपिडर्मिस
(b)फ्लोएम
(c) जाइलम
(d) (b) एवं (c) दोनों
(b) एवं (c) दोनों
42. मानव ह्रदय में कितने कोष्ठ होते है ?
(a) तीन
(b) चार
(c) आठ
(d) दो
चार
43. रक्त क्या है ?
(a) ऊतक
(b) कोशिका
(c) पदार्थ
(d) इनमें से कोई नहीं
ऊतक
44. चालनी नलिकाएँ पायी जाती है
(a) जंतुओं में
(b) जाइलम में
(c) फ्लोएम
(d) एककोशिकीय पौधें में
फ्लोएम
45. R.B.C की जीवन – अवधि होती है
(a) 120 दिन
(b) 180 दिन
(c) 80 दिन
(d) 220 दिन
120 दिन
46. मानव ह्रदय घिरा हुआ है
(a) PERICARDDIUM से
(b) जाइलम से
(c) फ्लोएम
(d) प्लाज्मा से
PERICARDDIUM से
47. मनुष्य में श्वेत रक्त कोशिकाओं की जीवन अवधि कितनी होती है ?
(a) 12 से 20 दिन
(b) 2 से 3 महीना
(c) 20 से 30 दिन
(d) 4 महीना से अधिक
12 से 20 दिन
48. किस जीव में हिमोग्लोबिन नही होती है
(a) पक्षी
(b) मक्खी
(c) मनुष्य
(d) इनमे से कोई नहीं
मक्खी
49. हिमोग्लोबिन की कमी से कौन – सा रोग होता है ?
(a) मधुमेह
(b) पीलिया
(c) एनीमिया
(d) डायरिया
एनीमिया
50. खुला परिसंचरण तंत्र किसमें पाया जाता है ?
(a) मनुष्य में
(b) तिलचट्टा में
(c) घोड़ा में
(d) ऊँट में
तिलचट्टा में
51. ब्रेन हैमरेज का मुख्य कारण है –
(a) हृदयाघात
(b) पक्षघात
(c) हाइपोटेंशन
(d) हाइपरटेंशन
हाइपरटेंशन
52. निम्न में सबसे तेज ह्रदय धडकन किसका होता है ?
(a) ह्वेल
(b) चूहा
(c) हाथी
(d) आदमी
चूहा
53. ब्लड समूह A में कौन एंटीबॉडी होता है ?
(a) ‘a’
(b) ‘b’
(c) ‘ab’
(d) 0
‘b’
54. पौधें में वाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है ?
(a) जड़
(b) तना
(c) पत्ता
(d) फूल
पत्ता
55. ह्रदय से रक्त (रुधिर ) को संपूर्ण शरीर में पंप किया जाता है –
(a) फेफड़ा द्वारा
(b) निलय द्वारा
(c) आलिंदो द्वारा
(d) इनमें सभी
निलय द्वारा
56. सामान्य अनुशिथिलन रक्त दाब होता है –
(a) 80 mm
(b) 100 mm
(c) 120 mm
(d) 130 mm
80 mm
57. रुधिर का कौन – सा अवयव रक्त स्त्राव को रोकने में मदद करता है ?
(a) लसिका
(b) प्लाज्मा
(c) प्लेटलेट्स
(d) इनमे से कोई नहीं
प्लेटलेट्स
58. पादप में जाइलम उत्तरदायी है –
(a) जल का वहन
(b) भोजन का वहन
(c) अमीनो अम्ल का वहन
(d) ऑक्सीजन का वहन
जल का वहन
59. कृत्रिम वृक्क किन अपशिष्ट उत्पादों को रुधिर से अपोहन द्वारा पृथक करता है ?
(a) नाइट्रोजन
(b) कार्बन
(c) ऑक्सीजन
(d) इनमें से सभी
नाइट्रोजन
60. वृक्क किस जैव प्रक्रम का हिस्सा है ?
(a) उत्सर्जन
(b) श्वसन
(c) पोषण
(d) परिवहन
उत्सर्जन
61. निम्न में से कौन सा वृक्क की रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई है ?
(a) न्यूरॉन
(b) नेफ्रॉन
(c)ग्लोमेरुलस
(d) निलय
उत्सर्जन
62. मानव का प्रमुख उत्सर्जी अंग निम्नांकित में कौन है ?
(a) वृक्क
(b) रक्त
(c) स्वेद ग्रंथी
(d) अग्न्याशय
वृक्क
63. मनुष्य में वृक्क निम्न में किससे से संबंधित है ?
(a) पोषण
(b) श्वसन
(c) परिवहन
(d) उत्सर्जन
उत्सर्जन
64. प्रोटोजोआ उत्सर्जी पदार्थ का निष्कासन कैसे करता है ?
(a) परासरण द्वारा
(b) विसरण द्वारा
(c) अवशोषण द्वारा
(d) निष्कासन द्वारा
विसरण द्वारा
65. मानव शरीर की सबसे लम्बी कोशिका है
(a) अस्थि कोशिका है
(b) पेशी कोशिका
(c) न्यूरॉन
(d) मास्टर सेल
न्यूरॉन
66. मानव मस्तिष्क का औसत भार है
(a) 1 kg
(b) 2 kg
(c) 1.4kg
(d) इनमें से कोई नहीं
1.4kg
67. मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन है ?
(a) रक्त कोशिका
(b) मांसपेशियाँ
(c) तंत्रिका कोशिका
(d) दिल की कोशिका
तंत्रिका कोशिका
68. मेरुरज्जु निकलता है –
(a) प्रमस्तिष्क से
(b)अप्रमस्तिष्क से
(c) पंन्स से
(d) मेडुला से
मेडुला से
69. निम्नलिखित में कौन सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है ?
(a) वमन
(b) चबाना
(c) लार आना
(d) ह्रदय का धड़कना
ह्रदय का धड़कना
70. मस्तिष्क उत्तरदायी है –
(a) सोचने के लिए
(b) ह्रदय स्पंदन के लिए
(c) शरीर का संतुलन बनाने के लिए
(d) उपर्युक्त सभी |
उपर्युक्त सभी |
71. निम्न में से कौन सा अंग संवेदीग्राही नहीं है ?
(a) कान
(b) आंख
(c) नाक
(d) दिमाग
दिमाग
72. शरीर का संतुलन बनाए रखता है
(a) सेरीबेलम
(b) क्रेनियम
(c) मस्त्तिष्क स्टेम
(d) सेरीब्रम
सेरीबेलम
73. रुधिर चाप नियंत्रित होता है ?
(a) थाइमस द्वारा
(b) थाइरॉइड द्वारा
(c) एंड्रीनल द्वारा
(d) वृषण द्वारा
एंड्रीनल द्वारा
74.रक्त में शर्करा का स्तर नियंत्रित करता है
(a) रिलैक्सिन
(b) एस्ट्रोजेन
(c) प्रोजेस्टेरोन
(d) इंसुलिन
इंसुलिन
75. ग्वाइटर अथवा घेघा होता है –
(a) चीनी की कमी से
(b) आयोडीन की कमी से
(c) रक्त की कमी
(d) मोटापा से
आयोडीन की कमी से
76. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथी है _
(a) लीवर
(b) अग्न्याशय
(c) अंडाश्य
(d) एड्रीनल
लीवर
77. कौन अंत: स्त्रावी और बाह्य स्त्रावी ग्रंथी जैसा कार्य नहीं करता है ?
(a) अग्नाश्य
(b) पीयूष ग्रंथी
(c) अण्डाशय
(d) वृषण
अग्नाश्य
78. निम्न में से कौन पिट्यूटरी ग्रंथी से निकलने वाला हार्मोन है ?
(a) वृद्धि हार्मोन
(b) थायरोक्सिन
(c) इंसुलिन
(d) एंड्रोजन
वृद्धि हार्मोन
79. निम्नांकित में से कौन आपातकाल का हार्मोन है ?
(a) एड्रीनैलिन
(b) एस्ट्रोजेन
(c) पाराथारेमोन
(d) कैल्सिटोनीन
एड्रीनैलिन
80. रक्त में ग्लूकोज की मात्रा निम्नांकित में से कौन नहीं नियंत्रित करता है ?
(a) इंसुलिन
(b) ग्लूकागन
(c) गैस्ट्रीन
(d) सोमैटोसस्टेनिन
गैस्ट्रीन
81. हार्मोन स्त्रावित होता है –
(a) अंत: स्त्रावित ग्रंथी से
(b) बहिस्त्रावी ग्रंथी से
(c) नलिका से
(d) इनमें से कोई नहीं
अंत: स्त्रावित ग्रंथी से
82. इंसुलिन की कमी से होता है _
(a) घेंघा
(b) बौनापन
(c) मधुमेह
(d) इनमें से कोई नहीं
मधुमेह
83.एंड्रोजन क्या है ?
(a) नर लिंग हार्मोन
(b) मादा लिंग हार्मोन
(c) पाचक रस
(d) इनमें से सभी
नर लिंग हार्मोन
84. यह पौधें के तनों की लम्बाई में वृद्धि करता है –
(a) ऑक्सीजन
(b) जिबरेलिंस
(c) A और B दोनों
(d) साइटोकाइनिन
A और B दोनों
85. किस हार्मोन के प्रभाव से पत्तियां मुरझा जाती है |
(a) ऑक्जिन
(b) जिबरेलिंस
(c) साइटोकाइनिन
(d) ऐबसिसिक एसिड
ऐबसिसिक एसिड
86. निम्नांकित में से कौन पादप हार्मोन नहीं है ?
(a) एथिलीन
(b) साइटोकाइनीन
(c) ऑक्सीजन
(d) ऑक्सीटोसीन
ऑक्सीटोसीन
87. ऑक्सीजन है
(a) एक हार्मोन
(b) वसा
(c) इन्जाइम
(d) कार्बोहाइड्रेट
एक हार्मोन
88. फलो के पकने को निम्न में से किससे नियंत्रित किया जाता है ?
(a) ऑक्सीजन
(b) जिबरेलिंस
(c) इथीलीन
(d) साइटोकाइनिन
इथीलीन
89. निम्न में से कौन पादप हार्मोन है ?
(a) इंसुलिन
(b) थायरोक्सिन
(c) स्ट्रोजन
(d) साइटोकाइनिन
साइटोकाइनिन
90. निम्न में कौन पादप हार्मोन नहीं है ?
(a) इथीलीन
(b) साइटोकाइनिन
(c) ऑक्सीन
(d) ऑक्सीटोसीन
ऑक्सीटोसीन
91. फूल में नर प्रजनन अंग है
(a) पुंकेसर
(b)अण्डाशय
(c) वर्तिकाग्र
(d) वर्तिका
पुंकेसर
92. निम्न में किसमें द्विखंडन नहीं होता है ? \
(a) अमीबा में
(b) यीस्ट में
(c) पैरामीशियम में
(d) युग्लिना में
यीस्ट में
93. परागकण निम्न में से किसके अन्दर बनते है ?
(a) पराग-कोष
(b) अंडाशय
(c) वर्तिकाग्र
(d) पत्तियां
पराग-कोष
94. बीजांड की ओर पराग नलिका की वृद्धि का कारण होता है –
(a) हाइड्रोट्रोपिज्म
(b) केमोट्रोपिज्म
(c) गुरुत्वानुवर्तन
(d) पोटोट्रोपिज्म
पोटोट्रोपिज्म
95. पुष्प में परागकण कहाँ बनते है ?
(a) पुंकेसर में
(b) स्त्रीकेसर में
(c) पंखुड़ी (दल ) में
(d) बाह्यदल में
पुंकेसर में
96. पुष्प का कौन सा भाग फल बनता है ?
(a) परागकोश
(b) वर्तिकाग्र
(c) वर्तिका
(d) अंडाशय
अंडाशय
97. हाइड्रा में अलैगिंक जनन की विधि है –
(a) मुकुलन
(b) पुनर्जनन
(c) बीजाणु जनन
(d) विखंडन
मुकुलन
98. पुष्प का नर जननांग कहलाता है
(a) पुंकेसर
(b) जायांग
(c) पंखुड़ी
(d) इनमें से कोई नहीं
पुंकेसर
99. एक प्रारूपि पुष्प के सबसे बाहरी पुष्पपत्र को कहते हैं –
(a) दलपुंज
(b) पुमंग
(c) जायांग
(d) परागकोष
दलपुंज
100.परागकोष में होता है
(a) बाह्यदल
(b) अंडाशय
(c) अंडप
(d) परागकण
परागकण
101. अंडाणु निषेचित होता है
(a) योनी से
(b) गर्भाशय से
(c) फेलोपियन नलिका से
(d) अंडाशय से
अंडाशय से
102. शुक्राणु बनता है –
(a) वृषण में
(b) मूत्राशय में
(c) गर्भाशय में
(d) अंडाशय में
अंडाशय में
103. अमीबा में अलैंगिक जनन किस विधि द्वारा होता है ?
(a) मुकुलन
(b) विखंडन
(c) बीजाणुजनन
(d) इनमें से सभी
विखंडन
104. निम्न में से कौन एक उभयलिंगी जंतु है ?
(a) केंचुआ
(b) कुत्ता
(c) बिल्ली
(d) बकरी
केंचुआ
105. किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तन का कारण है
(a) टेस्टोंस्टेरोन
(b) एस्ट्रोजेन
(c) थायरोक्सिन
(d) A और B दोनों
A और B दोनों
106. एंड्रोजन है
(a) नर हार्मोन
(b) मादा हार्मोन
(c) पाचक रस
(d) एंजाइम
नर हार्मोन
107. निम्न में से कौन मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है ?
(a) अंडाशय
(b) गर्भाशय
(c) शुक्रवाहिका
(d) डिम्बवाहिनी
शुक्रवाहिका
108. निम्न में से कौन सा जीवाणु जनित रोग नहीं है ?
(a) गोनोरिया
(b) सिफलिस
(c) मस्सा
(d) इनमें से सभी
मस्सा
109.डेंगू उत्पन्न करने वाला मच्छर किस तरह के जल में रहता है ?
(a) साफ जल
(b) गंदा जल
(c) खारा जल
(d) मृदु जल
साफ जल
110. निम्नांकित में से कौन मलेरिया परजीवी है ?
(a) प्लाज्मोडियम
(b) लीशमैनिया
(c) प्रोटोजोआ
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रोटोजोआ
111. निम्न में कौन जनन संचारित रोग के अंतर्गत आता है ?
(a) सिफलिस
(b) AIDS
(c) गोनोरिया
(d) इनमें से सभी
इनमें से सभी
112. नर – युग्मक में गुणसूत्र की संख्या होती है
(a) 22
(b) 23
(c) 24
(d) 11
23
113. निम्नलिखित में से किसे अनुवांशिकी का पिता कहा जाता है ?
(a) चार्ल्स डार्विन
(b) ग्रेगर जॉन मेंडल
(c) लामार्क
(d) वाइसमान
ग्रेगर जॉन मेंडल
114. पौधों और पशुओ की कोशिकाओं का वैज्ञानिक अध्ययन क्या कहलाता है ?
(a) आनुवंशिकी
(b) कोशिका विज्ञान
(c) साइटोजेनेटिक्स
(d) ऊतक विज्ञान
कोशिका विज्ञान
115. निम्न में से कौन एक अवशेषी अंग है ?
(a) रीढ़ की हड्डी
(b) अंगूठा
(c) कान
(d) एपेंडिक्स
एपेंडिक्स
116. निम्न में से कौन बौने पौधें को दर्शाता है ?
(a) Tt
(b) TT
(c) tt
(d) tT
tt
117. मेंडल ने अपने प्रयोगों के लिये किस पौधें को चुना ?
(a) आम
(b) गुलाब
(c) गेहूं
(d) मटर
मटर
118. मटर को अपने प्रयोग के लिये किसने चुना ?
(a) मेंडल
(b) डार्विन
(c) लामार्क
(d) खुराना
मेंडल
119. कीटों के पंख और चमगादड के पंख किस तरह के अंग है ?
(a) समजात अंग
(b) अवशेषी अंग
(c) समवृत्ति अंग
(d) इनमें से कोई नहीं
समजात अंग
120. कौन – सा अभिलक्षण वंशागत नहीं है ?
(a) आंख का रंग
(b) चमड़ी का आकर
(c) शरीर का आकार
(d) बाल की प्रकृति
बाल की प्रकृति
121. विकासीय दृष्टिकोण से हमारी किससे अधिक समानता है ?
(a) चीन के विधर्थी
(b) चिम्पैंजी
(c) मकड़ी
(d) जीवाणु
चिम्पैंजी
122.हरे पौधे कहलाते हैं
(a) उत्पादक
(b) उपभोक्ता
(c) उपघटक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्पादक
123. निम्नांकित में से किसे आप ‘उपभोक्ता की श्रेणी में रखेंगे ?
(a) हरे पौधे
(b) नील हरित शैवाल
(c) जंगली जानवर
(d) फूल और पत्ते
जंगली जानवर
124. ओजोन परत पाया जाता है ?
(a) वायुमंडली के निचली सतह में
(b) वायुमंडली के ऊपरी सतह में
(c) वायुमंडली के मध्य सतह में
(d) इनमें से कोई नहीं
वायुमंडली के ऊपरी सतह में
125. निम्न में से कौन एक जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित होने वाला पदार्थ है
(a) सूखे घास – पत्ते
(b) पॉलिथीन बैग
(c) रबर
(d) प्लास्टीक बैग
सूखे घास – पत्ते
126. निम्नांकित में कौन जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ है ?
(a) डी डी टी
(b) कागज
(c) वाहित मल
(d) इनमें से कोई नहीं
डी डी टी
127. जैव विविधता का विशिष्ट स्थल है –
(a) फसल क्षेत्र
(b) नदी तट
(c) समुन्द्र तट
(d) वन
वन
128. चिपको आंदोलन किससे संबंधित है ?
(a) वन संरक्षण
(b) मृदा संरक्षण
(c) जल संरक्षण
(d) वृक्षारोपण
वन संरक्षण
129. निम्नलिखित में से कौन एक भूमिगत जल का उदाहरण है ?
(a) नदी
(b) कुआँ
(c) तालाब
(d) समुन्द्र
कुआँ
130.यूरो II का सम्बन्ध है
(a) वायु प्रदूषण से
(b) जल प्रदूषण से
(c) मुद्रा प्रदूषण से
(d) इनमे से कोई नहीं
वायु प्रदूषण से
class 10th Biology objective question pdf
pdf
Download
मुझे उम्मीद है की class 10th biology science most important Question (crash course) का pdf download कर लिए होंगे
class 10th & 12th Admit card download यहाँ से करे :
https://www.youtube.com/@Pankajstudycentre
1–d | 2-b | 3-c | 4-b | 5-b | 6-c | 7-d | 8-a | 9-a | 10- |
11-b | 12-b | 13-c | 14-c | 15-a | 16-c | 17-c | 18-b | 19-a | 20-d |
21-d | 22-d | 23-b | 24-b | 25-c | 26-a | 27-a | 28-b | 29-c | 30-b |
31-d | 32-b | 33-b | 34-b | 35-a | 36-c | 37-b | 38-d | 39-b | 40-a |
41d- | 42-b | 43-a | 44-c | 45-a | 46-a | 47-a | 48-b | 49-c | 50-b |
51-d | 52-b | 53-b | 54-c | 55-b | 56-a | 57c- | 58-a | 59-a | 60-a |
61-b | 62-a | 63-d | 64-b | 65-c | 66-c | 67-c | 68-d | 69-d | 70-d |
71-d | 72-a | 73-c | 74-d | 75-b | 76-a | 77-a | 78-a | 79-a | 80-c |
81-a | 82-c | 83-a | 84-c | 85-d | 86-d | 87-a | 88-c | 89-d | 90-d |
91-a | 92-b | 93-a | 94-b | 95-a | 96-d | 97-a | 98-a | 99-a | 100-d |
101-d | 102-d | 103-b | 104-a | 105-d | 106-a | 107-c | 108-c | 109-a | 110-c |
111-d | 112-b | 113-b | 114-b | 115-d | 116-c | 117-d | 118-a | 119-a | 120-d |
121-b | 122-a | 123-c | 124-b | 125-a | 126-a | 127-d | 128-a | 129-b | 130-a |