1. मंगम्मा क्या बेचती थी ?
(a). मक्खन
(b). दुध
(c). दही
(d). घी
दही
2. मंगम्मा कहाँ की रहने वाली है ?
(a). अवलूर के पास किसी गाँव की
(b). सातूर के पास किसी गाँव की
(c). जालौन के पास किसी गाँव की
(d). नागौर के पास किसी गाँव की
अवलूर के पास किसी गाँव की
3. मंगम्मा किस भाषा की कहानी है ?
(a) तेलगु
(b) उड़िया
(c) हिंदी
(d) कन्नड़
कन्नड़
4.मंगम्मा मिठाई किसके लिए ले जा रही थी ?
(a) पोता के लिए
(b) पोती के लिए
(c) भांजी के लिए
(d) बहु के लिए
पोता के लिए
5. दही वाली मंगम्मा शीर्षक पाठ में बहु ने सास से समझौता क्यों कर लिया ?
(a) डर से
(b) प्रेम से
(c) मजबूरी से
(d) शौक से
मजबूरी से
6. दही वाली मंगम्मा किस भाषा से अनुदित कहानी है ?
(a) कन्नड़
(b) संस्कृत
(c) अंग्रेजी
(d) उड़ीसा
कन्नड़
7. दही वाली मंगम्मा पाठ के लेखक है –
(a) श्रीनिवाश
(b) साँवर दइया
(c) सुजाता
(d) इनमें से कोई नहीं
श्रीनिवाश
8. श्री निवास का जन्म कब हुआ था ?
(a) 6 जून ,1880 ई ०
(b) 6 जून 1888 ई ०
(c) 6 जून 1890 ई ०
(d) 6 जून 1891 ई ०
6 जून 1891 ई ०
9. रंगप्पा था –
(a) जुआरी
(b) व्यापारी
(c) वकील
(d) किसान
जुआरी
10. मंगम्मा की बहु कौन थी ?
(a) नजमा
(b) नंजम्मा
(c) रंगप्पा
(d) इनमे से कोई नहीं
नंजम्मा
11. क्यों री राक्षसी इस छोटे से बच्चे क्यों पिट रही है ? किसने कहा ?
(a) मंगम्मा ने
(b) प्पाती ने
(c) लक्ष्मी ने
(d) सीता ने
मंगम्मा ने
12. नंजम्मा मंगम्मा की कौन थी ?
(a) बेटी
(b) मौसी
(c) बहु
(d) सौतीन
बहु
13. बी ० आर ० नारायण ने किस कहानी का आनुवाद किया है ?
(a) ढहते विश्वास
(b) माँ
(c) नगर
(d) दही वाली मंगम्मा
दही वाली मंगम्मा
14. गाँव में जुआरी किस्म का व्यक्ति कौन था ?
(a) मंगम्मा का बेटा
(b) मंगम्मा का पति
(c) रंगप्पा
(d) रंगप्पा का भाई
रंगप्पा
15. मंगम्मा को किस से विवाद था ?
(a) बेटे से
(b) बहु से
(c) पोते से
(d) सास से
बहु
16. अमराई का कुआँ कहाँ है ?
(a) शहर से
(b) बाजार में
(c ) रास्ते में
(d) रंगप्पा के खेत में
रास्ते में
18. ढहते विश्वास कहानी में किस राज्य को बाढ़ एवं सुखा से प्रभावित दिखाया गया है ?
(a) उड़ीसा
(b) बिहार
(c) नेपाल
(d) केरल
उड़ीसा
18. ढहते विश्वास कहानी में स्कूल कहाँ है ?
(a) पठार के निचे
(b) टीले के निचे
(c) पहाड के नीचे
(d) पेड़ के निचे
टीले के निचे
19. कौन हल्ला कर बाढ़ से सबको सचेत कर रहे थे ?
(a) चंदर
(b) गुणनिधि अच्युत
(c) शंकर मकर
(d) इनमे से सभी
इनमे से सभी
20. ढहते विश्वास कहानी के सम्पादक हैं ?
(a) ईश्वर पेटलिकर
(b) सातकोडी होता
(c) श्रीनिवास
(d) जुजता
सतकोडी होता
21. स्वेच्छासेवक दल का गठन किसने किया ?
(a) गुणनिधि ने
(b) लक्ष्मी ने
(c) सरपंच ने
(d) केशव ने
गुणनिधि ने
22. लक्ष्मण कहाँ नौकरी करता था ?
(a) बंबई में
(b) मद्रास में
(c) कलकत्ता में
(d) दिल्ली में
कलकत्ता में
23. ढहते विश्वास कहानी किस लेखक द्वारा अनुदित है ?
(a) राजेंद्र प्रसाद मिश्र
(b) बी ० आर ० नारायण
(c) गोपाल दास नागर
(d) के ० ए ० जमुना
राजेंद्र प्रसाद मिश्र
24. ढहते विश्वास किस भाषा से अनुदित है ?
(a) कन्नड़
(b) तमिल
(c) उड़िया
(d) गुजरातीमं
उड़िया
25.लक्ष्मी ……… कहानी की केन्द्रीय पात्र है |
(a) ढहते विश्वास
(b) धरती कब तक घूमेगी
(c) माँ
(d) नगर
ढहते विश्वास
26. लक्ष्मी का पति …….. में नौकरी करता था ?
(a) मुंबई
(b)दिल्ली
(c) जयपुर
(d) कलकत्ता
कलकत्ता
27. बाढ़ की समस्या …… कहानी के केंद्र में है |
(a) माँ
(b) ढहते विश्वास
(c) नगर
(d) धरती कब तक घूमेगी
ढहते विश्वास
28. गुणनिधि ने किस दल का गठन किया था ?
(a) स्वेच्छा सेवक
(b) स्वयं सेवक
(c) स्वयं सहायता दल
(d) बजरंग दल
स्वेच्छ सेवक
29. सातकोडी होता किस भाषा के प्रमुख कथाकार है ?
(a) बांग्ला
(b) उड़िया
(c) हिंदी
(d) संस्कृत
उड़िया
30. देबी नदी बंध के निचे किसका घर था ?
(a) तहसीलदार का
(b) सरपंच का
(c)लक्ष्मी का
(d) गुणनिधि का
लक्ष्मी का
31. लक्ष्मी के पति का क्या नाम है ?
(a) वीरेंदर
(b) लक्ष्मण
(c) रजनेश
(d) महेश
लक्ष्मण
32. किस नदी के बंध के निचे लक्ष्मी का घर था ?
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) सरस्वती
(d) देवी
देवी
33. कौन सा महिना माँ के लिए आराध्यदेव बन गया था ?
(a) चैत
(b) वैशाख
(c) ज्येष्ठ
(d) अगहन
अगहन
34. मंगू की प्राकृतिक मौत को माँ क्या मानती थी ?
(a) बंधन
(b) मुक्ति
(c) छुटकारा
(d) संतोष
छुटकारा
35. काला पानी किसका उपन्यास है ?
(a) सतकौडी होता
(b) सुजाता
(c) सांवर दइया
(d) ईश्वर पेटलिकर
ईश्वर पेटलिकर
37. मंगू की बड़ी बहन का नाम क्या था ?
(a) मनु
(b) कुसुम
(c) मिनी
(d) कमु
कमु
37. मंगू को भर्ती करने के लिए माँ ने किसे पत्र लिखकर बुलावाया ?
(a) बड़े पुत्र को
(b) छोटे पुत्र को
(c) बड़ी बहु को
(d) छोटी बहु को
बड़े पुत्र को
38. माँ कहानी किस लेखक द्वारा रचित है
(a) श्री निवास
(b)सातकोडी होता
(c) ईश्वर पेटलिकर
(d) सुजाता
ईश्वर पेटलिकर
39. मंगू की माँ की कितनी संताने थी ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पांच
चार
40. मंगू किस कहानी का पत्र है
(a) दही वाली मंगम्मा
(b) नगर
(c) ढहते विश्वास
(d) माँ
माँ
41. मंगू के अलावा उसकी माँ को कितने संताने थी ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
तीन
42. मंगू जन्म से …….. थी ?
(a) पागल
(b) चंचल
(c) अंधी
(d) गूंगी
पागल
43. किसने जिंदगी में पहली बार अस्पताल का विरोध नहीं किया ?
(a) मंगू
(b) कुसुमु
(c) मेट्रन
(d) माँ
माँ
44. माँ रात में कितने बजे हॉस्पिटल से लौटकर घर आई ?
(a) पौने ग्यारह बजे
(b) सात बजे
(c) दस बजे
(d) ग्यारह बजे
पौने ग्यारह बजे
45. लेखक सुजाता का जन्म कब हुआ था ?
(a) 1936 ई ० में
(b) 1935 ई ० में
(c) 1937 ई ० में
(d) 1938 ई ० में
1935 ई ० में
46. पाप्पति किस पर लेटी हुई थी ?
(a) चौकी पर
(b) स्ट्रेचर पर
(c) खटिया पर
(d) पलंग पर
स्ट्रेचर पर
47. तुलनात्मक व्याकरण किसकी रचना है ?
(a) सातकोडी होता है
(b) सुजाता की
(c) कोल्डवेल
(d) सांवर दइया की
कोल्डवेल
48. पहले दिन पाप्पति को क्या था ? रंगराजन
(a) सर्दी
(b) जुकाम
(c) बुखार
(d) दर्द
बुखार
49. एस० रंगराजन किस लेखक का पूरा नाम है ?
(a) सुजाता
(b) सातकोडी होता
(c) श्रीनिवास
(d) ईश्वर पेटलिकर
सुजाता
50. मदुरै को यूनानी लोगों द्वारा क्या कहा जाता था ?
(a) मंदारा
(b) मेदोरा
(c) मदिरा
(d) मंदिर
मंदारा
51. पाप्पाति को कौन सा रोग था ?
(a) टिटनेस
(b) हैजा
(c) कैंसर
(d) मेनिनजाइटिस
मेनिनजाइटिस
52. नगर कहानी किस भाषा से अनुदित है ?
(a) उड़िया
(b) तमिल
(c) गुजराती
(d) कन्नड़
तमिल
53. पाप्पाति कहानी का पत्र है
(a) ढहते विश्वास
(b) नगर
(c) धरती कब तक घूमेगी
(d) माँ
नगर
54. सुजाता की कितनी कृतियाँ प्रकाशित हो चुकी है
(a) बीस से अधिक
(b) पच्चीस से अधिक
(c) अटठारह से अधिक
(d) सत्रह से अधिक
पच्चीस से अधिक
55. सुजाता की कितनी कृतियाँ प्रकाशित हो चुकी है ?
(a) के ० ए० जमुना
(b) सुजाता
(c) सांवर दइया
(d) ईश्वर पेटलिकर
के ० ए ० जमुना
56. पाप्पाति की उम्र क्या थी
(a) 12 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 20 वर्ष
12 वर्ष
57.नगर शीर्षक कहानी के लेखक कौन है ?
(a) सुजाता
(b) सांवर दइया
(c) श्रीनिवास
(d) सातकोडी होता
सुजाता
58.धरती कब तक घूमेगी के रचनाकर कौन है ?
(a) सातकोडी होता
(b) ईश्वर पेटलिकर
(c) सुजाता
(d) सांवर दइया
सांवर दइया
59. धरती कब तक घूमेगी शीर्षक कहानी में किसे महसूस होने लगा की आकाश अनंत नहीं है ?
(a) पुष्पा को
(b) भँवरी को
(c) बिज्जू को
(d) सीता को
सीता को
60. सीता के कितने लड़के थे ?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) छह
तीन
61. सीता के बेटों ने सीता के कितने रुपय माहवारी खर्च देनें का निर्णय लिया ?
(a) 100 रु०
(b) 50 रु ०
(c) 60 रु ०
(d) 70 रु ०
50 रु ०
62. किस दिन सीता को लगा की लायसी बिलकुल फीकी है ?
(a) नाहरसिंह वाले दिन
(b) दुर्गा पूजा वाले दिन
(c) दीपावली वाले दिन
(d) होली वाले दिन
नाहरसिंह वाले दिन
63. सांवर दइया ….. भाषा के सफल कहानीकार हैं
(a) हिंदी
(b) मराठी
(c) गुजराती
(d) राजस्थानी
राजस्थानी
64.तीन बेटा की माँ है _
(a) मंगम्मा
(b) सीता
(c) लक्ष्मी
(d) पाप्पाति
सीता
65. धरती कब तक घूमेगी किस भाषा से अनुदित कहानी हैं ?
(a) उड़िया
(b) गुजराती
(c) राजस्थानी
(d) कन्नड़
राजस्थानी
66. किसने सीता को रसमलाई भेजी थी ?
(a) कैलास
(b) हुलास
(c) विकास
(d) सुभाष
कैलास
67. धरती कब तक घूमेगी शीर्षक पाठ में सवाल किस चीज का है ?
(a) खेती का
(b) पैदावार का
(c) रोटी का
(d) रोजी का
रोटी क
68.सीता रुआंसी क्यों हो गयी ?
(a) बेटों के दुत्कार से
(b) बहुओं की कलह से
(c) अपना काला ओढना देखकर
(d) अपनी गरीबी पर
अपना काला ओंढना देखर
69.भंवरी किसकी पत्नी है ?
(a) कैलास
(b) नारायण
(c) बिज्जू
(d) गुणनिधि
नारायण
70. कैलास की पत्नी थी –
(a) राधा
(b) भंवरी
(c) पुष्पा
(d) लक्ष्मी
राधा
Bihar board class 10th Hindi model set-5 & online test
https://www.youtube.com/@Pankajstudycentre
pdf download
https://pankajstudycentre.com/wp-content/uploads/2022/12/वर्णिका-भाग-2-class-10th.pdf