यहाँ से आप लोग UP Board class 10th science viral paper 2023 का pdf download कर सकतें है |
- सामान्य स्वस्थ आँख के लिए दूर – बिंदु होता है 1
(a) 25 सेमी (b) 50 सेमी
(c) 100 सेमी (d) अनंत पर
(d) अनंत पर
- प्रतिरोध R के किसी तार के टुकड़े को चार बराबर भागो में काटा जाता है | इन टुकड़ो को फिर समान्तर क्रम में संयोजित कर देते हैं यदि तुल्य प्रतिरोध R’ हो तो R/R अनुपात का मान होगा 1
(a) (b) 4
(c) 16 (d) 1/16
(d) 1/16
- 20 सेमी फोकस दूरी वाले उत्तल दर्पण के सामने 20 सेमी की दूरी पर स्थित वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है
(a) 10 सेमी दूर पर दर्पण के पीछे (b) 10 सेमी दूर पर दर्पण के सामने 1
(c) अनंत पड़ (d) इनमें से कोई नहीं
(a) 10 सेमी दूर पर दर्पण के पीछे
- प्रिज्म से श्वेत प्रकाश की किरण के गुजरने पर सबसे अधिक विचलन होता है | 1
(a) बैंगनी रंग का (b) हरे रंग का
(c) पीले रंग का (d) लाल रंग का
(a) बैंगनी रंग का
- विद्युत जनित्र में रूपांतरण होता है 1
(a) रासायनिक उर्जा को विद्युत उर्जा में (b) ध्वनि उर्जा को चुम्बकीय उर्जा में
(c) यांत्रिक उर्जा को विद्युत उर्जा में (d) यांत्रिक उर्जा को प्रकाश उर्जा में
(c) यांत्रिक उर्जा को विद्युत उर्जा में
- किसी चालक में 2 एम्पियर की धारा प्रवाहित हो रही है | 2 सेकंड में चालक से गुजरने वाले आवेश की मात्र होगी 1
(a) 4 कूलाम (b) 1 कूलाम
(c) 6 कूलाम (d) 8 कूलाम
(a) 4 कूलाम
- एक पारदर्शी माध्यम से दूसरे पारदर्शी माध्यम में प्रवेश करने पर, एक प्रकाश किरण के लिए, अपवर्तन कोण का मान आपतन कोण की तुलना में अधिक होता है यदि प्रकाश की किरण 1
(a) सघन माध्यम से विरल माध्यम में जा रही है (b) विरल माध्यम से सघन माध्यम में जा रही है
(c) सघन एवं विरल माध्यम की संयुक्त सतह की दिशा में जा रही हो
(d) दोनों माध्यम एक ही हों |
(a) सघन माध्यम से विरल माध्यम में जा रही है
उपखंड (ख)
- दिए गए अभिक्रिया किस प्रकार की अभिक्रिया है ? fe2o3 + 2Al तीर का निसान Al203 + 2fe
(a) संयोजन अभिक्रिया (b) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(c) वियोजन अभिक्रिया (d) विस्थापन अभिक्रिया
(d) विस्थापन अभिक्रिया
- निन्म में से कौन सी धातु ऊष्मा की कुचालक है – 1
(a) पारा (b) सोडियम
(c) सीसा (d) लोहा 1
सीसा
- क्षारीय धातुएं है 1
(a) Be, Mg, Ca (b) Li, Na, K
(c) B, Al, Ga (d) Ca, Ag, Au
(b) Li, Na, K
- रासायनिक समीकरण – 1
BaCl2 (जलीय ) + H2SO4 (जलीय) BaSO4 (ठोस) + 2HCl
(a) योगात्मक अभिक्रिया (b) निराकरण अभिक्रिया
(c) अवक्षेपण अभिक्रिया (d) इनमें से कोई नहीं
(c) अवक्षेपण अभिक्रिया
- एक विलियन नीले लिटमस पत्र को लाला कर देता है इसका ph मान होगा 1
(a) 6 (b) 7
(c) 8 (d) 10
(a) 6
- मनुष्य में एक तंत्र एक भाग है , जो सम्बंधित है 1
(a) पोषण (b) श्वसन
(c) उत्सर्जन (d) परिवहन - स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है
(a) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल (b) क्लोरोफिल
(c) सूर्य का प्रकाश (d) उपरोक्त सभी
(c) उत्सर्जन
- निम्न में से कौन ‘उर्जा का सिक्का’ या मुद्रा के रूप में जाना जाता है ? 1
(a) ADP (b) ATP
(c) AMP (d) पाईरूविक अम्ल
(b) ATP
17. जैव विकास का सिद्धांत प्रतिपादित करने वाले वैज्ञानिक का नाम है 1
(a) चालर्स डार्विन (b) ग्रेगर मेंडल
(c) जगदीश चन्द्र बोस (d) हर गोविन्द खुराना
(a) चालर्स डार्विन
- पदार्थो में जाइलम का कार्य होता है 1
(a) उत्सर्जी वर्ज्य पदार्थो का संवहन (b) जल का संवहन
(c) भोजन का संवहन (d) अमीनो अम्लो का संवहन
(b) जल का संवहन
- निम्न में से कौन – सा जीनप्रारूप शुद्ध गोल बीजों को प्रकट करता है ? 1
(a) tt (b) Tt
(c) tT (d) RR
(d) RR
- हिमोग्लोबिन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है 1
(a) श्वसन में (b) उत्सर्जन में
(c) पाचन में (d) पोषण में
(a) श्वसन में
class 10th up board science
up Board viral paper |
https://www.youtube.com/@Pankajstudycentre
Bihar board class 10th science original question paper 2023 download