Hindi chapter-9 Avinyon

Hindi chapter-9 Avinyon

Aaj main aapko Hindi chapter-9 Avinyon ka online test lagane wala hun.

1. आविन्यों में उन्नीस दिनों के प्रवास के दौरान लेखक ने कितने गद्य की रचना की?

(A) 27
(B) 28
(C) 29

(D) 30

Show Answer

(A) 27

[collapse]

2. ‘ल मादामोजेल द आविन्यों’ किसकी कृति है?
(A) लियानार्दों द विची
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) पिकासो

(D) विन्सेंट वैन गो

Show Answer

(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर

[collapse]

3. ‘ला शत्रूज’ का धार्मिक उपयोग कब से कब तक होता रहा?
(A) ग्यारवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक

(B) तेरहवीं सदी से फ्रेंच क्राति तक
(C) बारहर्वीं सदी से फ्रेंच क्राति तक
(D) चौदहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक

Show Answer

(D) चौदहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक

[collapse]

4. फ्रांस का प्रमुख कला केंद्र रहा है-
(A) एफिल टावर
(B) आविन्यों

(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

(B) आविन्यों

[collapse]

5. ‘आविन्यों’ किस देश में है?
(A) रूस
(B) जर्मनी
(C) फ्रांस

(D) स्विट्जरलैंड

Show Answer

(B) जर्मनी

[collapse]

6. कविता नहीं है-
(A) आविन्यों
(B) स्वदेशी

(C) हमारी नींद

(D) भारतमाता

Show Answer

(A) आविन्यों

[collapse]

7. अशोक वाजपेयी का जन्म कब हुआ था?
(A) 16 जनवरी, 1941 ई० में
(C) 19 मई, 1943 ई० में
(B) 10 मार्च, 1942 ई० में

(D) 15 जून, 1944 ई० में

Show Answer

(A) 16 जनवरी, 1941 ई० में

[collapse]

8. ‘वीलनप्व’ क्या है?
(A) एक शहर
(B) एक नदी
(C) एक छोटा सा गाँव

(D) एक झील

Show Answer

 (B) एक नदी

[collapse]

9. ‘आविन्यो’ किस नदी पर स्थित है?
(A) रोन नदी पर
(B) टेम्स नदी पर
(C) सीन नदी पर
(D) टोन नदी पर

Show Answer

(A) रोन नदी पर

[collapse]

10. ‘रोन’ नदी के किनारे बसे शुहर का नाम है-
(A) लंदन
(B) आविन्यों
(C) लाहौर
(D) लखनक

Show Answer

   (C) लाहौर

[collapse]

11. प्रत्येक वर्ष आविन्यों में कैसा समारोह आयोजित होता है?
(A) धार्मिक
(B) रंग-समारोह
(C) राष्ट्रमंडल खेल
(D) विश्वकप

Show Answer

(A) धार्मिक 

[collapse]

12. लेखक आविन्यों क्या साथ लेकर गए थे?
(A) पुस्तक, टाइपराइटर और टेप्स
(B) कुर्सी
(C) मेज

(D) डंडा

Show Answer

 (B) कुर्सी

[collapse]

13. ला शत्रुज क्या था?
(A) शहर
(B) विद्यालय
(C) ईसाई मठ
(D) गाँव

Show Answer

(D) गाँव

[collapse]

14. ‘पिकासो’ की विख्यात कृति का नाम है-
(A) द आविन्यों

(B) द वीलनव्व
(C) मादामोजेल द आविन्यों
(D) द मादामोजेल

Show Answer

(C) मादामोजेल द आविन्यों

[collapse]

15.वीलनव्व और आविन्यों के बीच में कौन नदी है? –
(A) रोन नदी
(D) चाई नदी
(C) लवार नदी

(D) सेन नदी

Show Answer

(A) रोन नदी

[collapse]

16. ‘आविन्यों’ क्या है?
(A) ईसाई मठ
(B) मस्जिद
(C) मंदिर
(D) गुरुद्वार

Show Answer

(A) ईसाई मठ

[collapse]

17. ‘बहुवचन’ नामक पत्रिका का संपादन निम्न में से किसने किया?
(A) गुणाकर मुले
(B) अशोक वाजपेयी
(C) रामविलास शर्मा
(D) महात्मा गाँधी

Show Answer

(A) गुणाकर मुले

[collapse]

18.  रोन नदी कहाँ है?
(A) दक्षिण फ्रांस में
(B) अमेरिका में
(C) चीन में
(D) कनाडा में

Show Answer

(B) अमेरिका में

[collapse]

19. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना अशोक वाजपेयी की है?
(A) कविता का जनपद
(B) नौकर की कमीज
(C) सौर मंडल
(D) अक्षर कथा

Show Answer

(A) कविता का जनपद

[collapse]

20. ‘शहर अब भी संभावना है’ किसकी कृति है?
(A) अशोक वाजपेयी
(B) कुँवर नारायण
(C) अनामिका
(D) वीरेन डंगवाल

Show Answer

(A) अशोक वाजपेयी

[collapse]

21. आविन्यों में साथ रहकर लगभग तीस संयुक्त कविताएँ लिखी थीं
(A) निन्शे क्रो, दोनॉल और शॉ ने
(B) पिकासे, मेरी और त्रियाल ने
(C) आप्टे बूर्नो, सिम्पॉ और नियांसे ने
(D) आन्द्रे ब्रेताँ, रेने शॉ और पाल एलुआर ने

Show Answer

(D) आन्द्रे ब्रेताँ, रेने शॉ और पाल एलुआर ने

[collapse]

22. अशोक वाजपेयी के माता-पिता का नाम क्या था?
(A) सुमित्रा देवी और पूर्णानंद वाजपेयी
(B) आसरा देवी और शिव वाजपेयी
(C) कमला देवी और प्रफुल्ल वाजपेयी
(D) निर्मला देवी और परमानंद वाजपेयी

Show Answer

(D) निर्मला देवी और परमानंद वाजपेयी

[collapse]

23. ‘आविन्यों’ शीर्षक पाठ के लेखक हैं
(A) अशोक वाजपेयी
(B) नलिन विलोचन शर्मा
(C) रामविलास शर्मा
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी

Show Answer

(A) अशोक वाजपेयी

[collapse]

लघु उत्तरीय प्रश्न

1. आविन्यों में प्रत्येक वर्ष कब और कैसा समारोह हुआ करता है?

Show Answer

आविन्यों, दक्षिण फ्रांस में रोन नदी के किनारे बसा पुराना शहर है। जहाँ कुछ समय के लिए पोप की राजधानी थी और अब गर्मियों में फ्रांस और यूरोप का एक अत्यंत प्रसिद्ध और लोकप्रिय रंग समारोह हर बरस होता है। रंगकर्मी, रंग संगीतकार, अभिनेता, नाटककार आदि वहाँ आते हैं और रचनात्मक कार्य करते हैं।

[collapse]

https://www.youtube.com/@Pankajstudycentre

Aaj main aapko bihar board ka important news batane wala hun.

mujhe ummid hain kee aap Hindi chapter-9 Avinyon ka online test dekar khus hue honge.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!