Hindi Chapter-4 (nakhun kyon badhte hain)

Hindi Chapter-4 (nakhun kyon badhte hain)

aaj ham aapko Hindi Chapter-4 (nakhun kyon badhte hain) ka online test lagane wale hain.

1.लेखक के अनुसार मनुष्य के नाखून किसके जीवंत प्रतीक है?
(A) मनुष्यता के
(B) सभ्यता के
(C) पाशवी वृत्ति के
(D) सौन्दर्य के

Show Answer

(C) पाशवी वृत्ति के

[collapse]

2. ललित निबंध है-
(A) मछली
(B) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(C) बहादुर
(D) नौबतखाने में इबादत

Show Answer

(B) नाखून क्यों बढ़ते हैं

[collapse]

3. हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा रचित पाठ है-
(A) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(B) बहादुर
(C) आविन्यों
(D) मछली

Show Answer

(A) नाखून क्यों बढ़ते हैं

[collapse]

4. नाखून प्रतीक है-
(A) पाशवी वृत्ति का
(B) मानवता का
(C) प्रेम का
(D) पौरुष का

Show Answer

(A) पाशवी वृत्ति का

[collapse]

5. दधीचि की हड्डी से क्या बना था?
(A) इन्द्र का ब्रज
(B) धनुष
(C) त्रिशुल
(D) तलवार

Show Answer

(A) इन्द्र का ब्रज 

[collapse]

6. किसने कहा था कि ‘सब पुराने अच्छे नहीं होते, सब नए खराय ही नर्हीं होते हैं?
(A) मैक्समूलर
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) स्वामी विवेकानन्द
(D) कालिदास

Show Answer

(D) कालिदास

[collapse]

7. द्विवेदीजी से किसने पूछा था-नाखून वयों बढ़ते हैं?
(A) लड़के ने

(B) लड़की ने
(C) पत्नी ने
(D) नौकर ने

Show Answer

(B) लड़की ने

[collapse]

8. पुराने का मोह सब समय वांछनीय ही नहीं होता-यह पंक्ति किस शीर्षक पाठ की है?
(A) नाखून क्यों बढ़ते है
(B) बहादुर
(C) मछली
(D) नागरीलिपि

Show Answer

 (A) नाखून क्यों बढ़ते है

[collapse]

9. किस देश के लोग बड़े-बड़े नख पसंद करते थे?
(A) अंगदेश के
(B) गांधार के
(C) कैकय देश के
(D) गौड़ देश के

Show Answer

(D) गौड़ देश के

[collapse]

10. ‘अनामदास का पोथा’ उपन्यास किस लेखक की कृति है?
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) यतीन्द्र मिश्र
(C) अमरकांत
(D) महात्मा गाँधी

Show Answer

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी

[collapse]

11. हजारी प्रसाद द्विवेदी ने ‘निर्लज्ज अपराधी’ किसे कहा है?
(A) डकैत को

(B) चोर को
(C) हत्यारे को
(D) नाखून को

Show Answer

(D) नाखून को

[collapse]

12. नाखूनों का बढ़ना किसका परिणाम है?
(A) इच्छा का
(B) मनुष्य की अंध सहजात वृत्ति का
(C) सफलता

(D) असफलता का

Show Answer

(B) मनुष्य की अंध सहजात वृत्ति का

[collapse]

13. ‘आलोक पर्व’ शीर्षक निबंध संग्रह किसकी रचना है?
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) यतीन्द्र मिश्र
(C) महात्मा गाँधी
(D) अशोक वाजपेयी

Show Answer

 (A) हजारी प्रसाद द्विवेदी

[collapse]

14. ‘आदमी के नाखून क्यों बढ़ते हैं?’-यह प्रश्न लेखक से किसंने किया?
(A) बड़ी लड़की ने
(B) छोटी लड़की ने
(C) मंझली लड़की ने
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

(B) छोटी लड़की ने

[collapse]

15. सहजात वृत्तियाँ किसे कहते हैं?
(A) अस्त्रों के संचय को
(B) अनजान स्मृतियों को
(C) ‘स्व’ के बंधन को
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

(B) छोटी लड़की ने

[collapse]

16. हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म किस वर्ष हुआ?
(A) 1907 ई०
(B) 1906 ई०
(C) 1905 ई०
(D) 1904 ई०

Show Answer

(A) 1907 ई०

[collapse]

17. लेखक हजारी प्रसाद द्विवेदी ने दयनीय जीव किसे कहा है?
(A) अल्पज्ञ पिता को
(B) अल्पज्ञ माँ को
(C) अल्पज्ञ भाई को
(D) अल्पज्ञ बहन को

Show Answer

(A) अल्पज्ञ पिता को

[collapse]

18. नाखूनों का बढ़ना मनुष्य की किस वृत्ति का परिणाम है?
(A) मानवीय वृत्ति का
(B) पाशविक वृत्ति का
(C) उदार वृत्ति का
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

(B) पाशविक वृत्ति का

[collapse]

19. ‘कामसूत्र’ के रचयिता का नाम क्या है?
(A) वाणभट्ट
(B) वात्स्यायन
(C) कुंतक
(D) आर्यभट्ट

Show Answer

(B) वात्स्यायन

[collapse]

20. ‘सिक्थक’ का अर्थ क्या होता है?
(A) रंग
(B) टीका
(C) मोम
(D) आलता

Show Answer

(C) मोम

[collapse]

21. आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी को उनकी किस रचना पर साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ था?
(A) कुटज
(B) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(C) आलोक पर्व
(D) अर्शोक के फूल

Show Answer

(C) आलोक पर्व

[collapse]

22. ‘प्राणिशास्त्रियों का ऐसा अनुमान है कि मनुष्य का अनावश्यक अंग उसी प्रकार झड़ जाएगा, जिस प्रकार उसकी पूँछ झड़ गई है।’-किस पाठ की पंक्ति है?
(A) भारत से हम क्या सीखें
(B) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(C) परम्परा का मूल्यांकन
(D) नागरी लिपि

Show Answer

(B) नाखून क्यों बढ़ते हैं

[collapse]

23. कालिदास ने क्या कहा था? ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं’ शीर्षक पाठ के आधार पर उत्तर दें|
(A) सब पुराने अच्छे नहीं होते
(B) सब नए खराब ही नहीं होते
(C) (A)और (B) दोनों
(D) सब पुराने और नए सिर्फ अच्छे होते हैं

Show Answer

(C) (A)और (B) दोनों

[collapse]

लघु उत्तरिये प्रश्न 

1. लेखक क्यों पूछता है कि मनुष्य किस ओर बढ़ रहा है, पशुता की ओर या मनुष्यता की ओर?

Show Answer

नाखून, मनुष्य के पाशवीवृत्ति के जीवंत प्रतीक है। यह उसके पशुत्व का प्रमाण है। अब मनुष्य नाखून को नहीं चाहता, अब उसे बर्बर युग का कोई अवशेष असह्य है। उसे काटने की जो प्रवृत्ति है, वह उसकी मनुष्यता की निशानी है। दूसरी ओर आज मनुष्य अस्त्र-शस्त्र का जखीरा इकट्ठा किए जा रहा है, यह तो पशुता की निशानी ही कही जायेगी।
स्पष्ट है मनुष्य चाहता जरूर है कि वह मनुष्यता की ओर बढ़े पर वह पशुता की ओर ही बढ़ रहा है।

[collapse]

2. लेखक के अनुसार सफलता और चरितार्थ क्या है?

Show Answer

लेखक हजारी प्रसाद द्विवेदी के अनुसार मनुष्य मरणास्त्रों के संचयन से, बाहय उपकरणों के बाहुल्य से उस वस्तु को पा लेना सफलता है, जबकि चरितार्थ लेखक के अनुसार मनुष्य के प्रेम में है, मैत्री में है, त्याग में है, अपने को सबके मंगल के लिए निःशेष भाव से दे देने में है।

[collapse]

3. नाखून बढ़ने का प्रश्न लेखक के सामने कैसे उपस्थित हुआ?

Show Answer

एक दिन लेखक की छोटी लड़की ने उनसे अचानक पूछ दिया कि आदमी के नाखून क्यों बढ़ते हैं? इस प्रश्न का उत्तर के लिए लेखक पहले से तैयार नहीं था, परंतु प्रश्न सुनकर सोच में पड़ गये। इसी चिन्तन प्रक्रिया में निबंध अस्तित्व में आया।

[collapse]

4. नख बढ़ाना और उन्हें काटना कैसे मनुष्य की सहजात वृत्तियाँ हैं? ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं’ शीर्षक पाठ के अनुसार लिखें |

Show Answer

सहजात वृत्तियाँ अनायास ही और शरीर के अनजाने में भी, अपने-आप काम करती है। नाखुन का बढ़ना उसमें से एक है। नख बढ़ा लेने की जो सहजात वृत्ति है, वह उसके पशुत्व का प्रमाण है जबकि उसे काटने की प्रवृत्ति मनुष्यता की निशानी है।

[collapse]

5. बढ़ते नाखूनों द्वारा प्रकृति मनुष्य को क्या याद दिलाती है? ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं शीर्षक पाठ के अनुसार लिखें।

Show Answer

बढ़ते नाखूनों द्वारा प्रकृति मनुष्य को याद दिलाती है कि लाख वर्ष पहले मनुष्य नखों और दाँतों पर निर्भर पशुवत जीव था। आज भी हमारी पशुता नष्ट नहीं हुई है। पशुता मनुष्य की आदिम प्रवृत्ति है।

[collapse]

6. मनुष्य बार-बार नाखून क्यों काटता है?

Show Answer

मनुष्य बार-बार नाखून निम्न कारणों से काटता है—नाखून लगातार बढ़ते रहते हैं क्योंकि यह मृत कोशिकाओं (कैराटिन) से बने होते हैं।यदि नाखून लंबे हो जाएँ तो गंदगी, कीटाणु और धूल जम जाती है, जिससे रोग होने का खतरा बढ़ता है।लंबे नाखून काम करने में बाधा पहुँचाते हैं और टूट भी सकते हैं।साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखने के लिए नाखून काटना आवश्यक होता है।

[collapse]

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

लेखक हजारी प्रसाद द्विवेदी ने किस प्रसंग में कहा है कि बंदरिया मनुष्य का आदर्श नहीं बन सकती? लेखक का अभिप्राय स्पष्ट करें।

Show Answer

ललित निबंध ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं’ के लेखक हजारी प्रसाद द्विवेदी का कहना है कि जो कुछ हमारा पुराना है, जो कुछ हमारा विशेष है, उससे चिपटे रहना हमारी विशेषता नहीं है । पुराने का ‘मोह’ सब समय वांछनीय नहीं होता। इसी प्रसंग पर बंदरिया का उदाहरण देते हुए कहते हैं कि मरे बच्चे को गोद में दवाए रहने वाली बंदरिया मनुष्य का आदर्श नहीं बन सकती। इसके साथ ही लेखक द्विवेदी जी सचेत करते हैं कि नई-नई खोजों में डूबकर अपना सर्वस्व खो देना भी उचित नहीं है।

[collapse]

https://www.youtube.com/@Pankajstudycentre

HindiChapter -3 (bharat se ham kya sikhe)

mujhe ummid hain kee aap Hindi Chapter-4 (nakhun kyon badhte hain) ka online test de chuke honge.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!