Hindi Chapter-10 (Machhali-Vinod Kumar Sukl)

Hindi Chapter-10 (Machhali-Vinod Kumar Sukl)

Aaj Main Apko Hindi Chapter-10 (Machhali-Vinod Kumar Sukl) Ka Online Test Dene Wala Hun.

1. ‘पेड़ पर कमरा’ किसकी रचना है?
(A) विनोद कुमार शुक्ल
(B) अशोक वाजपेयी
(C) अमरकांत
(D) यतीन्द्र मिश्र

Show Answer

(A) विनोद कुमार शुक्ल

[collapse]

2. लेखक के घर में मछली कौन खाता था?
(A) लेखक
(B) पिता
(C) माँ
(D) बहन

Show Answer

(B) पिता

[collapse]

3. लेखक अपने पिता से क्या माँगना चाहता था?
(A) खिलौने
(B) किताब
(C) पैसे
(D) मछली

Show Answer

(D) मछली

[collapse]

4. लेखक के पिता ने कितनी मछलियाँ खरीदी?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Show Answer

(C) तीन

[collapse]

5. ‘मछली’ कहानी में किस वर्ग का जीवन वर्णित है?
(A) निम्न वर्ग का
(B) उच्च वर्ग का
(C) मध्यम वर्ग
(D) कृषक वर्ग का

Show Answer

(C) मध्यम वर्ग

[collapse]

6. लेखक को मछली खाने से किसने मना किया? |
(A) पिता ने
(B) माँ ने
(C) भाई ने
(D) बहन ने

Show Answer

(B) माँ ने

[collapse]

7. मछली लेकर कौन भाग गया था?
(A) भग्गू
(B) संतू
(C) वंतू
(D) जग्गू

Show Answer

(B) संतू

[collapse]

8. मछली’ शीर्षक कहानी में दीदी के प्रेमी का क्या नाम था? |
(A) संतू
(B) महेन्द्र
(C) भग्गू
(D) नरेन

Show Answer

(A) संतू

[collapse]

9. मह्ठली के लिए मसाला कौन पीस रही थी? |
(A) दादी
(B) नानी
(C) दीदी
(D) माँ

Show Answer

(D) माँ

[collapse]

10. विनोद कुमार शुक्ल किस कृषि विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर थे? |
(A) संजय गाँधी
(B) राजीव गाँधी
(C) इंदिरा गाँधी
(D) फिरोज गाँधी

Show Answer

(C) इंदिरा गाँधी

[collapse]

11. ‘मछली’ किस प्रकार की कहानी है? |
(A) मनोवैज्ञानिक
(B) सामाजिक
(C) ऐतिहासिक
(D) सांस्कृतिक

Show Answer

(A) मनोवैज्ञानिक

[collapse]

12. ‘मछली’ शीर्षक पाठ में खरीदी गई मछली में कितनी मछली जिंदा थी? |
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

Show Answer

(A) दो

[collapse]

13. ‘मछली’ शीर्षक कहानी के रचयिता है|
(A) विनोद कुमार शुक्ल
(B) रामविलास शर्मा
(C) अशोक वाजपेयी
(D) नलिन विलोचन शर्मा

Show Answer

(A) विनोद कुमार शुक्ल

[collapse]

14. विनlद कुमार शुक्ल का जन्म कब हुआ था?
(A) 5 दिसम्बर, 1937 ई०
(B) 1 जनवरी, 1937 ई०
(C) 8 जनवरी, 1938 ई०
(D) 7 जनवरी, 1939 ई०

Show Answer

(A) 5 दिसम्बर, 1937 ई०

[collapse]

15. मछली छीनने की कोशिश कौन कर रहा था?
(A) पिताजी
(B) दीदी
(C) भग्गू
(D) संतू

Show Answer

(B) दीदी

[collapse]

16. ‘मछली’ शीर्षक कहानी में मछली और गोश्त कौन खाता था?
(A) दीदी
(B) पिताजी
(C) माँ
(D) संतू

Show Answer

(C) माँ

[collapse]

17. ‘मछली’ शीर्षक कहानी किस कहानी संकलन से ली गयी है?
(A) पेड़ पर कमरा
(B) महाविद्यालय
(C) शहर अब भी संभावना है
(D) थोड़ी सी जगह

Show Answer

(B) महाविद्यालय

[collapse]

18. संतू भीगने से बचने के लिए कहाँ खड़ा हो गया?
(A) झोपड़ी में
(B) पेड़ के नीचे
(C) मकान के नीचे
(D) मंदिर में

Show Answer

(B) पेड़ के नीचे

[collapse]

19. लेखक विनोद कुमार शुक्ल को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस वर्ष प्राप्त हुआ?
(A) 1991 ई० में
(B) 1992 ई० में
(C) 1990 ई० में
(D) 1994 ई० में

Show Answer

(C) 1990 ई० में

[collapse]

20. झोले में कितनी मछलियाँ थीं?
(A) दो
(B) चार
(C) एक
(D) तीन

Show Answer

(C) एक

[collapse]

21. “भइया! मछली अभी कट जाएगी।”-यह किसने पूछा?
(A) संतू ने
(B) भग्गू ने
(C) दीदी ने
(D) माँ ने

Show Answer

(D) माँ ने

[collapse]

22. ‘दीवार में एक खिड़की रहती थी’ नामक उपन्यास किसका है?
(A) रामविलास शर्मा
(B) रश्मि वाजपेयी
(C) विनोद कुमार शुक्ल
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी

Show Answer

(A) रामविलास शर्मा

[collapse]

23. संतू मछली लेकर क्यों भागा?
(A) कुएँ में डालने कें लिए
(B) बेचने के लिए
(C) पकाने के लिए
(D) काटने के लिए

Show Answer

(C) पकाने के लिए

[collapse]

24. ‘नौकर की कमीज’ किसकी रचना है?
(A) यतीन्द्र मिश्र की
(B) अशोक वाजपेयी की
(C) अमरकांत की
(D) विनोद कुमार शुक्ल की

Show Answer

(D) विनोद कुमार शुक्ल की

[collapse]

25. विनोद कुमार शुक्ल के उपन्यास का नाम है।
(A) सबकुछ होना बचा रहेगा
(B) अतिरिक्त नहीं
(C) नौकर की कमीज
(D) महाविद्यालय

Show Answer

(C) नौकर की कमीज

[collapse]

26. ‘मछली’ शीर्षक पाठ में कौन मछली को काटा करता था?
(A) लेखक
(B) दीदी
(C) घर का नौकर
(D) माँ

Show Answer

(C) घर का नौकर

[collapse]

लघु उत्तरीय प्रश्न

1. मछली को छुते हुए संतू क्यों हिचक रहा था?

Show Answer

संतू बड़े प्यार से मछलियों की तरफ देख रहा था। वह मछलियों को छूकर देखना चाहता था लेकिन हिचक रहा था क्योंकि उसे डर था कि मछली उसे काट न ले।

[collapse]

2. संतू मन्धली लेकर क्यों भागा?

Show Answer

मछलियों को लेकर बच्चों की अभिलाषा थी कि घर पहुँचकर किसी तरह मछली को जिंदा रखा जाय। इसमें एक मछली पिता जी से माँगकर कुएँ में डालकर बहुत बड़ी करेंगे और जब मन होगा बाल्टी से निकालकर खेलेंगे। जब भग्गू मछली काटने लगा तब संतू उदास मन से उसके पीछे खंभे के पास टिककर देखने लगा। एक मछली के कट जाने के बाद संतु को लगता है कि तीनों मछलियाँ काट दी जायेंगी। इसलिए देखते ही देखते संतु एक मछली अंगोछे से उठाकर बाहर की तरफ सरपट भाग जाता है।

[collapse]

3. “नहानघर की नाली क्षणभर के लिए पूरी भर गई, फिर बिलकुल खाली हो गयी।”

Show Answer

प्रस्तुत वाक्य विनोद कुमार शुक्ल रचित कहानी ‘मछली’ से उद्धृत है। यह कहानी मनोविज्ञान का सहारा लेकर परिवार की कहानी उपस्थित करती है। नहान घर से मछलियों की गंध आ रही है। बालटी खंगाली गयी। फिर बालटी को उलट दिया तो नहानघर की नाली क्षणभर को पूरी भर गई, फिर बिलकुल खाली हो गई। पूरे घर में मछलियों की जैसे गंध आ रही थी। बच्चे मछली पालना चाहते थे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दीदी सिसकने लगी। बच्चे निराश होने लगे। बच्चों के सपने बिखर गए। घर महकने लगा।

[collapse]

https://www.youtube.com/@Pankajstudycentre

Bihar Board class 12th Official Model Paper Jari

Mujhe Ummid Hian Ki Aap Hindi Chapter-10 (Machhali-Vinod Kumar Sukl) Ka Online Test De Chuke Honge.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!