यहाँ से class 10th economics most important question (crash course) को याद कर सकतें है
1. आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र क्या है ?
(a) कृषि क्षेत्र
(b) विज्ञान क्षेत्र
(c) शिक्षा क्षेत्र
(d) सेवा क्षेत्र
(d) सेवा क्षेत्र
2. भारत की आर्थिक व्यवस्था कैसी है ?
(a) पूँजीवादी
(b) समाजवादी
(c) साम्यवादी
(d) मिक्ष्रित
(d) मिक्ष्रित
3. बिहार राज्य है
(a) उद्योग प्रधान
(b) पशुपालन
(c) खनिज प्रधान
(d) कृषि प्रधान
(d) कृषि प्रधान
4. निम्न में से कौन प्राधमिक क्षेत्र से सबंधित है ?
(a) सेवा क्षेत्र
(b) औद्योगिक क्षेत्र
(c) कृषि क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) कृषि क्षेत्र
5. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ था ?
(a) 1950
(b) 1951
(c) 1952
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) 1952
6. निम्न में से कौन बीमारू राज्य है ?
(a) बिहार
(b) मध्यप्रदेश
(c) ओडिशा
(d) इनमें से सभी
(d) इनमें से सभी
7. निम्न में कौन – से देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है ?
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) भारत
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) भारत
8. भारत में सेवा क्षेत्र को सामान्य: कितने भागों में बांटा जा सकता है ?
(a) दो
(b) चार
(c) छ:
(d) आठ
(a) दो
9. श्वेत क्रांति का संबंध अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र से है ?
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) द्वितीयक क्षेत्र
(c) तृतीयक क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) प्राथमिक क्षेत्र
10. किस क्षेत्र को द्वितीयक क्षेत्र कहा जाता है ?
(a) सेवा क्षेत्र
(b) कृषि क्षेत्र
(c) उद्योग क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नही
(c) उद्योग क्षेत्र
11. इन आर्थिक क्रियाओं में कौन प्राथमिक क्षेत्र से संबंधित नहीं है
(a) मत्स्य पालन
(b) बैंकिंग
(c) खनन
(d) वन
(b) बैंकिंग
12. भारत की आर्थिक व्यवस्था है –
(a) सकल राष्ट्रीय उत्पाद
(b) प्रतिव्यक्ति आय
(c) आर्थिक कल्याण का आधार
(d) इनमें से सभी
(d) इनमें से सभी
13. भारत में किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?
(a) बिहार
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) गोवा
(d) गोवा
14. भारत की राष्ट्रीय आय का सर्वप्रथम अनुमान किसने लगाया ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) जवाहरलाल नेहरु
(c) सरदार पटेल
(d) दादाभाई नौरोजी
(d) दादाभाई नौरोजी
15. आय तथा उपभोग का अंतर :
(a) विनियम कहलाता है
(b) मुद्रा कहलाता है
(c) बचत कहलाता है
(d) इनमें से सभी
(c) बचत कहलाता है
16. प्रति व्यक्ति आय का आशय है :
(a) सम्पूर्ण आय
(b) औसत आय
(c) राष्ट्रीय आय
(d) सीमान्त आय
(d) सीमान्त आय
17. भारत में वित्तीय वर्ष होता है ?
(a) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक
(b) 1 जुलाई से 30 जून तक
(c) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
18. राष्ट्रीय आय का अर्थ है ?
(a) सरकार की आय
(b) परिवार की आय
(c) सार्वजनिक उपक्रमों की आय
(d) उत्पादक के साधनों की आय
(d) उत्पादक के साधनों की आय
19. जिस देश की राष्ट्रीय आय अधिक होती है वह देश क्या कहलाता है?
(a) अविकसित
(b) विकसित
(c) अर्द्वाविकसित
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) विकसित
20. इनमें से कौन एक बीमारू राज्य नहीं है
(a) बिहार
(b) मध्यप्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) उडीस
(c) कर्नाटक
21. बिहार के किस जिले का प्रतिव्यक्ति आय सर्वाधिक है ?
(a) पटना
(b) गया
(c) शिवहर
(d) नालंदा
(a) पटना
22. भारत में सबसे कम आय वाला राज्य कौन है ?
(a) गोवा
(b) महाराष्ट्र
(c) बिहार
(d) पंजाब
(c) बिहार
23. मुद्रा का कार्य है
(a) मापन
(b) संचय
(c) भुगतान
(d) इनमें से सभी
(d) इनमें से सभी
24. बंगलादेश की मुद्रा का क्या नाम है ?
(a) रुपया
(b) डॉलर
(c) टका
(d) दीनार
(c) टका
25. भारत की वृत्तिय राजधानी किस शहर को कहा जाता है ?
(a) मुंबई
(b) दिल्ली
(c) पटना
(d) बंगलौर
(a) मुंबई
26. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना कब हुई ?
(a) 1930
(b) 1935
(c) 1942
(d) 1945
(b) 1935
27. भारत का केन्द्रीय बैंक कौन है ?
(a) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(b) यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
(c) रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया
(d) पंजाब नेशनल बैंक
(c) रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया
28. व्यवसायिक बैंकों का राष्टीयकरण कब किया गया ?
(a) 1965 में
(b) 1969 में
(c) 1975 में
(d) 1980 में
(b) 1969 में
29. भारत में सहकारिता आन्दोलन का प्रारंभ कब हुआ ?
(a) 1904 ई ०
(b) 1905 ई ०
(c) 1907 ई०
(d) 1920 ई ०
(a) 1904 ई ०
30. पूँजी बाजार में किस प्रकार ऋणों का लेन – देन होता है ?
(a) अल्पकाल
(b) दीर्घकाल
(c) A एवं B दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) दीर्घकाल
31. भारत मे कितने राष्ट्रीयकृत बैंक है ?
(a) 14
(b) 19
(c) 20
(d) 27
(a) 14
32. शेयर बाजार की नियामक संस्था है
(a) SIDBI
(b) SEBI
(c) RBI
(d) STOCK EXCHANGE
(d) STOCK EXCHANGE
33. निम्न में से कौन आर्थिक आधारभूत संरचना का घटक है ?
(a) वित्त
(b) शिक्षा
(c) स्वास्थ्य
(d) नागरिक सेवाएँ
(a) वित्त
34. निम्न में से कौन बिछड़ा राज्य है ?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) महारष्ट्र
(d) बिहार .
(d) बिहार
35. उर्जा का मुख्य स्रोत क्या है ?
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) विद्युत
(d) इनमें से सभी
(d) इनमें से सभी
36. कौन प्राथमिक उर्जा का उदाहरण नहीं है
(a) कोयला
(b) विद्युत
(c) पेट्रोलियम
(d) प्राकृतिक गैस
(b) विद्युत
37. जवाहर रोजगार योजना लागू हुई
(a) 1988
(b) 1989
(c) 1990
(d) 1991
(b) 1989
38. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है ?
(a) जेनेवा
(b) पेरिश
(c) न्यूयार्क
(d) वाशिंगटन
(a) जेनेवा
39. निम्न में से कौन बहुराष्ट्रीय कंपनी है ?
(a) फोर्ड
(b) सैमसंग
(c) कोका – कोला
(d) इनमें से सभी
(d) इनमें से सभी
40. निम्न में से कौन विदेशी ब्रांड नहीं है ?
(a) हुंडई
(b) टोयोटा
(c) फोर्ड
(d) टाटा
(d) टाटा
41. विश्व व्यापार संगठन (wto ) की स्थापना कब हुई ?
(a) 1991 ई ०
(b) 1993 ई ०
(c) 1995 ई ०
(d) 1997 ई ०
(c) 1995 ई ०
42. नई आर्थिक नीति में किसे सम्मलित नहीं किया गया ?
(a) नियंत्रित अर्थव्यवस्था
(b) उदारीकरण
(c) वैश्वीकरण
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) नियंत्रित अर्थव्यवस्था
43. आर्थिक सुधार संबंधित नवीन आर्थिक निति कर्यक्रम कब शुरू हुआ ?
(a) जुलाई 1991
(b) जुलाई 1980
(c) जुलाई 1992
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) जुलाई 1991
44. भारत में उपभोक्ता सरंक्षण कानून कब लागू हुआ ?
(a) 1968 में
(b) 1986 में
(c) 1984 में
(d) 1976 में
(b) 1986 में
45. उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 17 अप्रेल
(b) 15 मार्च
(c) 19 अप्रैल
(d) 22 अप्रैल
(b) 15 मार्च
46. भारत में मानव अधिकार सुरक्षा अधिनियम पारित हुआ ?
(a) 1981ई ० में
(b) 1991 ई ० में
(c) 1993 ई ० में
(d) 1995 ई ० में
(a) 1981ई ० में
47. सुचना का अधिकार किस प्रकार अध्क्का अधिकार है ?
(a) वैधानिक
(b) गैर क़ानूनी
(c) धार्मिक
(d) परंपरागत
(a) वैधानिक
48. उपभोगता अधिकारों की घोषणा किस देश में हुई थी ?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) इंगलैंड
(c) जापान
(d) चीन
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
49. मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष होते है
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) सर्वाचच्य न्यालय के न्ययाधीश
(d) सर्वाचच्य न्यालय के अवकाश प्राप्त प्रधान न्ययाधीश
(d) सर्वाचच्य न्यालय के अवकाश प्राप्त प्रधान न्ययाधीश
50. उपभोक्ता जागरण ‘ किसके प्रति जागरूक है ?
(a) मूल्य
(b) निर्माण
(c) गुणवत्ता
(d) इनमें से सभी
(d) इनमें से सभी
मुझे उम्मीद है की class 10th economics most important question (crash course) इसे याद किए होंगे
class 10th Hindi most important question (crash course)
https://www.youtube.com/@Pankajstudycentre
1-c | 2-d | 3-d | 4-c | 5-c | 6-d | 7-c | 8-a | 9-a | 10-c |
11-b | 12-d | 13-d | 14-d | 15-c | 16-d | 17-c | 18-d | 19-b | 20-c |
21-a | 22-c | 23-d | 24-c | 25-a | 26-b | 27-c | 28-b | 29-a | 30-b |
31-a | 32-d | 33-a | 34-d | 35-d | 36-b | 37-b | 38-a | 39-d | 40-d |
41-c
|
42-a | 43-a | 44-b | 45-b | 46-a | 47-a | 48-a | 49-d | 50-d |