Hindi Chapter -6 (Bahadur)

Hindi Chapter -6 (Bahadur)

aaj main aapko Hindi Chapter -6 (Bahadur) ka online test dene wala hun.

1.  बहादुर पर कितने रुपये की चोरी का इल्जाम लगा था?
(A) 10 रुपये
(B) 11 रुपये
(C) 12 रुपये
(D) 13 रुपये

Show Answer

(B) 11 रुपये

[collapse]

2. बहादुर लेखक के घर से अचानक क्यों चला गया?
(A) दूसरी नौकरी मिल जाने के कारण
(B) माँ की याद आने के कारण

(C) स्वयं के प्रति लेखक तथा उसके घरवालो के व्यवहार में आए परिवर्तन के कारण
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

(C) स्वयं के प्रति लेखक तथा उसके घरवालो के व्यवहार में आए परिवर्तन के कारण

[collapse]

3. लेखक के रिश्तेदार ने बहादुर पर क्या आरोप लगाए?
(A) पैसे चुराने का
(B) गहने चुराने का
(C) अंगठी चुराने का
(D) मोती चुराने का

Show Answer

(A) पैसे चुराने का

[collapse]

4.  कहानी है-
(A) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(B) बहादुर
(C) नौबतखाने में इबादत
(D) परम्परा का मूल्यांकन

Show Answer

(B) बहादुर

[collapse]

5.  बहादुर कहाँ का रहने वाला था?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) नेपाल
(D) भूटान

Show Answer

(C) नेपाल

[collapse]

6. बहादुर अपने घर से क्यों भागा था?
(A) नौकरी के लिए
(B) पिता के फटकार के कारण
(C) माँ की मार के कारण
(D) घूमने के लिए

Show Answer

(C) माँ की मार के कारण

[collapse]

7. अमरकान्त लिखित कहानी का नाम है?
(A) ईदगाह
(B) ठेस
(C) मछली
(D) बहादुर

Show Answer

(D) बहादुर

[collapse]

8. बहादुर का बाप कहाँ मारा गया था?
(A) युद्ध में
(B) डकैती में
(C) चोरी में
(D) चरवाही में

Show Answer

 (A) युद्ध में

[collapse]

9. ‘बहादुर’ शीर्षक कहानी की निर्मला कौन थी?
(A) लेखक की बहन
(B) लेखक की पत्नी
(C) लेखक की रिश्तेदार
(D) लेखक की माँ

Show Answer

 (B) लेखक की पत्नी

[collapse]

10. ‘जिन्दगी और जोंक’ किस लेखक की रचना है?
(A) भीमराव अम्बेदकर
(B) गुणाकर मुले
(C) अशोक वाजपेयी
(D) अमरकांत

Show Answer

 (D) अमरकांत

[collapse]

11. बहादुर को लेकर कौन आया था?
(A) लेखक का भाई
(B) लेखक का साला
(C) लेखक की बहन
(D) लेखक की चाची

Show Answer

(B) लेखक का साला

[collapse]

12. ‘बहादुर’ का पूरा नाम क्या है?
(A) शेखबहादुर
(B) दिलबहादुर
(C) दिलनबहादुर
(D) शिवबहादुर

Show Answer

(B) दिलबहादुर

[collapse]

13. लेखक अमरकांत ने हाई स्कूल की शिक्षा कहाँ से प्राप्त की?
(A) बलिया से

(B) छपरा से
(C) आरा से
(D) बक्सर से

Show Answer

(A) बलिया से

[collapse]

14. बहादुर कहाँ से भागकर आया था?
(A) भोपाल से

(B) नेपाल से
(C) बंगाल से
(D) तिब्बत से

Show Answer

(B) नेपाल से

[collapse]

15. ‘बहादुर ‘ शीर्षक कहानी में ‘किशोर’ कौन था?
(A) लेखक का पुत्र
(B) लेखक के साले का पुत्र
(C) लेखक के भाई का पुत्र
(D) लेखक का चचेरा भाई

Show Answer

(A) लेखक का पुत्र

[collapse]

16. ‘मित्र-मिलन’ शीर्षक कहानी संग्रह किसकी रचना है?
(A) नलिन विलोचन शर्मा
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) रामविलास शर्मा
(D) अमरकांत

Show Answer

(D) अमरकांत

[collapse]

17. लेखक की पत्नी के रिश्तेदार किस दिन आए थे?
(A) रविवार
(B) सोमवार
(C) मंगलवार
(D) बुधवार

Show Answer

(A) रविवार

[collapse]

18. बहादुर कितने वर्ष का था?
(A) दस-ग्यारह वर्ष
(B) बारह-तेरह वर्ष
(C) नौ-दस वर्ष
(D) तेरह-चौदह वर्ष

Show Answer

(B) बारह-तेरह वर्ष

[collapse]

19. बहादुर से मार खाकर भैंस भागी-भागी किसके पास चली आई?
(A) बहन के
(B) माँ के
(C) नानी के
(D) चाची के

Show Answer

(B) माँ के

[collapse]

20. ‘बहादुर’ शीर्षक पाठ में किसकी कहानी है?
(A) नेपाली गैवई गोरखे की
(B) चौकीदार की
(C) विद्यार्थीं की
(D) स्वतंत्रता सेनानी की

Show Answer

(A) नेपाली गैवई गोरखे की

[collapse]

21. ‘बहादुर’ शीर्षक पाठ के लेखक के बड़े लड़के का नाम क्या था?
(A) सुमित
(B) श्याम
(C) किशोर
(D) नवीन

Show Answer

(C) किशोर

[collapse]

22. ‘निर्मला’ कौन थीं?
(A) लेखक की मामी
(B) लेखक की पत्नी
(C) लेखक की बहन
(D) लेखक की माँ

Show Answer

(B) लेखक की पत्नी

[collapse]

23. ‘सूखा पत्ता’ किस लेखक की रचना है?
(A) नलिन विलोचन शर्मा
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) अमरकांत
(D) बिरजू महाराज

’Show

24.सशक्त कथाकार अमरकांत का जन्म किस वर्ष हुआ था?
(A) 1925 ई०
(B) 1922 ई०
(C) 1920 ई०
(D) 1923 ई०

Show Answer
[collapse]

((A) 1925 ई०

[collapse]

25. यह किसने कहा कि-“ग्यारह  रुपए साड़ी के खूँट से निकालकर यहीं चारपाई पर रखे पर वे मिल नहीं रहे हैं  ” ?
(A) लेखक की पत्नी ने
(B) रिश्तेदार की पत्नी ने
(C) लेखक की माँ ने
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

(B) रिश्तेदार की पत्नी ने

[collapse]

26. ‘बहादुर’ शीर्षक कहानी में कौन अपने शरीर की मालिश बहादुर से कराता था?
(A) नरेश
(B) नरेन
(C) युगल
(D) किशोर

Show Answer

(D) किशोर

[collapse]

27. बहादुर पर कड़ा अनुशासन कौन रखता था?
(A) लेखक
(B) पड़ोसी
(C) किशोर
(D) रिश्तेदार

Show Answer

(D) रिश्तेदार

[collapse]

 

लघु उत्तरीय प्रश्न

1. बहादुर पर ही चोरी का आरोप क्यों लगाया जाता है और उस पर इस आरोप का क्या असर पड़ता है?

Show Answer

लेखक के घर आए रिश्तेदार ने सोचा कि इस घर में बहादुर नौकर है और वह बाहरी सदस्य है। उस पर आरोप लगाने से इस घटना को वास्तविक मान लेंगे। ईमानदार बहादुर को इस घटना पर अत्यंत क्षोभ होता है। उसकी आत्मा को कष्ट होता है। वह उदास रहने लगता है। इस घटना के बाद उससे दुर्व्यवहार बढ़ जाता है। लेखक का लड़का तो जैसे उसकी जान के पीछे पड़ गया। अन्ततः बहादुर चोरी के आरोप के कारण लेखक का घर छोड़कर चला जाता है।

[collapse]

2. बहादुर अपने घर से क्यों भाग गया था?

Show Answer

बहादुर के पिता का निधन युद्ध में हो गया था । उसकी माँ उसका भरण-पोषण करती थी। माँ उसकी बड़ी गुस्सैल थी, उसकी गलतियों पर काफी पीटती थी । एक दिन भैंस की पिटाई का काल्पनिक अनुमान करके उसकी माँ एक डंडे से बहादुर की पिटाई की और उसको वहीं तरपता हुआ छोड़कर घर लौट गई। इससे बहादुर का मन माँ से उब गया और वह घर से भाग गया ।

[collapse]

3. बहादुर के चले जाने पर सबको पछतावा क्यों होता है

Show Answer

बहादुर से सबको सुख मिलने लगा था। सबकी सहुलियतें बढ़ गयी थीं। सभी स्वच्छ एवं स्वस्थ नजर आने लगे थे। सबको तनाव मुक्त रखने में बहादुर की भूमिका प्रमुख थी। वह लगभग घर का सदस्य बन गया था। वह सब कुछ सहकर काम करता था। कोई सामान भी वह नहीं चुराकर ले गया। इसीलिए उसकी कमी सबको अखरने लगी। सभी पछुतावा करने लगे।

[collapse]

4. लेखक को क्यों लगता है कि नौकर रखना बहुत जरूरी हो गया था?

Show Answer

लेखक के सभी और रिश्तेदार अच्छे ओहदों पर थे और उन सभी के यहाँ नौकर थे। लेखक जब बहन की शादी में घर गया तो वहाँ नौकरों का सुख देखा। उनकी दोनों भाभियाँ रानी की तरह बैठकर चारपाइयाँ तोड़्ती थी, जबकि पत्नी निर्मला को सवेरे से लेकर रात तक खटना पड़ता था। वापस आने पर उनकी पत्नी निर्मला दोनों जून नौकर-चाकर की माला जपने लगी और भाग्य को कोसते हुए अपने को अभागिन और दुखिया स्त्री मानने लगी। ऐसी परिस्थितियों में लेखक को नौकर रखना बहुत जरूरी हो गया था।

[collapse]

5. बहादुर ने लेखक का घर क्यों छोड़ दिया?

Show Answer

एक दिन लेखक के घर आए रिंश्तेदार ने बहादुर पर रुपये चोरी का आरोप लगा देता है। गलत आरोप के कारण बहादुर इनकार कर दिया फिर भी उसे डराया-धमकाया और पीटा जाता है। इस घटना के बाद बहादुर काफी डाँट-मार खाने लगा। घर के सभी लोग कुत्ते की तरह दुरुराया करते। किशोर तो जैसे उसकी जान के पीछे पड़ गया था। ईमानदार बहादुर को इस घटना पर अत्यन्त क्षोभ होता है और वह लेखक का घर छोड़कर चला जाता है।

[collapse]

6. बहादुर के पिता की मृत्यु कैसे हुई थी?

Show Answer

बहादुर एक नेपाली लड़का था, जिसका गाँव नेपाल और बिहार की सीमा पर था। उसके पिता की मृत्यु युद्ध में हुआ था।

[collapse]

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

1. ‘बहादुर’ शीर्षक कहानी छोटा मुँह बड़ी बात कहती है। इस दृष्टि से ‘बहादुर’ कहानी पर विचार करें।

Show Answer

बहादुर शीर्षक कहानी हिन्दी के सशक्त कथाकार अमरकांत द्वारा लिखी गई है।बहादुर एक गरीब नेपाली मूल का लड़का था। वह लेखक के यहाँ नौकर के रूप में लाया गया था। वह एक हँसमुख और मेहनती था। बहादुर गरीब तो था किन्तु ईमानदार था। वह नौकर था लेकिन कर्त्तव्यनिष्ठ और स्वाभिमानी था। बहादुर सामाजिक और आर्थिक स्थिति में मालिक के आगे बौना था किन्तु अपनी विश्वसनीयता, सच्चाई और ईमानदारी के बल पर लेखक को लघुता का अनुभव करने पर विवश कर देता है। इस आधार पर कहा जा सकता है बहादुर कहानी छोटा मुँह बड़ी बात कहती है।

[collapse]

2. व्याख्या करें :
“अगर वह कुछ चुराकर ले गया होता तो संतोष हो जाता।”

Show Answer

प्रस्तुत पंक्तियाँ आजादी के बाद के हिन्दी कथा-साहित्य के महत्वपूर्ण कथाकार अमरकांत की कहानी ‘बहादुर’ से उद्धृत है। यहं कहानी मध्यमवर्ग में पलनेवाले नौकर की दास्तान सुनाती है।नौकर तो सभी चाहते हैं, लेकिन उसके प्रति संवेदनशील कोई नहीं होता है। माँ, बेटे दण्डित करने लगते हैं। बेटा किशोर कहने लगा-अम्मा एक बार भी अगर बहादुर आ जाता तो मैं उसको पकड़ लेता और कभी जाने न देता। उससे माफी माँग लेता और कभी नहीं मारता। सच अब ऐसा नौकर कभी नहीं मिलेगा। कितना आराम दे गया है वह। किशोर कहता है-अगर वह कुछ चुराकर ले गया होता तो संतोष हो जाता। निर्मला ममतावश रोने लगी।

[collapse]

https://www.youtube.com/@Pankajstudycentre

Hindi Chapter-4 (nakhun kyon badhte hain)

mujhe ummid hain kee aap Hindi Chapter -6 (Bahadur) ka online test de chuke honge.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!