Hindi Chapter -5 (Nagari Lipi)

Hindi Chapter -5 (Nagari Lipi)

aaj ham aapko Hindi Chapter -5 (Nagari Lipi) ka teset lagane wala hu.

1. उत्तर भारत से नागरी लिपि के लेख कब से मिलने लगते हैं?
(A) आठवीं सदी
(B) छठी सदी
(C) नौवीं सदी
(D) चौथी सदी

Show Answer

(C) नौवीं सदी

[collapse]

2. नागरी लिपि के आरंभिक लेख हमें कहाँ से मिले हैं?
(A) पूर्वी भारत
(B) पश्चिमी भारत
(C) दक्षिणी भारत
(D) उत्तरी भारत

Show Answer

(C) दक्षिणी भारत

[collapse]

3. बेतमा दानपत्र किस समय का है?

(A) 1020 ई०
(B) 1021 ई०
(C) 1022 ई०
(D) 1023 ई०

Show Answer

(A) 1020 ई०

[collapse]

4. ‘सरहपाद’ की कृति है-
(A) दोहाकोश
(B) पृथ्वीराज रासो
(C) मृच्छकटिकम
(D) मेघदूतम्

Show Answer

(A) दोहाकोश

[collapse]

5. बारहवीं सदी के केरल के शासकों के सिक्कों पर ‘वीरकेरलस्य’ जैसे शब्द
लिपि में अंकित है।
(A) ब्राह्मी
(B) खरोष्ठी
(C) गुजराती
(D) देवनागरी

Show Answer

(D) देवनागरी

[collapse]

6. ईसा की चौदहवीं-पंद्रहवीं सदी के विजयनगर के शासकों ने अपने लेखों की लिपि को कहा है

(A) नंदिनागरी

(B) देवनागरी
(C) गुजराती
(D) ब्राह्मी

Show Answer

(A) नंदिनागरी

[collapse]

7. हिन्दी लिखी जाती है-
(A) देवनागरी लिपि में
(B) खरोष्ठी लिपि में
(C) गुजराती लिपि में
(D) ब्राह्मी लिपि में

Show Answer

(A) देवनागरी लिपि में

[collapse]

8. ‘नागरी लिपि’ के लेखक हैं
(A) महात्मा गाँधी
(B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) गुणाकर मुले
(D) यतीन्द्र मिश्र

Show Answer

(C) गुणाकर मुले

[collapse]

9. हिन्दी भाषा की लिपि क्या है?
(A) ब्राह्मी लिपि
(B) देवनागरी लिपि
(C) चित्र लिपि
(D) गुरुमुखी लिपि

Show Answer

(B) देवनागरी लिपि

[collapse]

10. ‘दोहा-कोश’ किसकी रचना है?
(A) सरहपाद की
(B) रसखान की
(C) जीवनानंद दास की
(D) गुरु नानक की

Show Answer

(A) सरहपाद की

[collapse]

11. ‘रामायण’ की रचना किस भाषा में है?
(A) संस्कृत
(B) हिन्दी
(C) उर्दू
(D) अंग्रेजी

Show Answer

(A) संस्कृत

[collapse]

12. ‘नागरी लिपि’ शीर्षक पाठ साहित्य की कौन विधा है?
(A) साक्षात्कार
(B) निबंध
(C) भाषण
(D) कहानी

Show Answer

(B) निबंध

[collapse]

13. तमिल, मलयालम, तेलगु, कन्नड़ भाषाएँ हैं
(A) उत्तर भारत की
(B) पश्चिम भारत की
(C) पूर्वी भारत की
(D) दक्षिण भारत की

Show Answer

(D) दक्षिण भारत की

[collapse]

14. निबंध के लेखक हैं-
(A) गुणाकर मुले
(B) अज्ञेय
(C) पंत
(D) प्रसाद

Show Answer

(A) गुणाकर मुले

[collapse]

15. ‘सूर्य’ नामक पुस्तक किनकी रचना है|
(A) मैवसमूलर
(B) बिरजू महाराज
(C) गुणाकर मूले
(D) गहात्मा गाँधी

Show Answer

(C) गुणाकर मूले

[collapse]

16. नेवारी भाषाएँ किस लिपि में लिखी जाती है?
(A) देवनागरी
(B) खरोष्ठी
(C) शौरसेनी
(D) ब्राही

Show Answer

(A) देवनागरी

[collapse]

17. हिन्दी तथा इसकी विविध बोलियाँ किस लिपि में लिखी जाती है?
(A) देवनागरी
(B) खरोष्ठी
(C) रोलगु
(D) ब्राही

Show Answer

(A) देवनागरी

[collapse]

18. विजयनगर के शासकों के लेख किस लिपि में है?
बाही लिपि में
(B) सिन्धु लिपि गें
(C) खरोष्ठी लिपि में
(D) नंदिनागरी लिपि में

Show Answer

(D) नंदिनागरी लिपि में

[collapse]

19. परमार शासक भोज कहाँ के रहने वाले थे?
(A) धारा नगरी के
(B) मेवाड़ के
(C) कन्नौज के
(D) अजमेर के

Show Answer

(A) धारा नगरी के

[collapse]

20. हिन्दी के आदि कवि हैं-
(A) चंदबरदाई
(B) अमीर खुसरो
(C) बिहारीलाल
(D) सरहपाद

Show Answer

(D) सरहपाद

[collapse]

21. ‘भारतीय लिपियों की कहानी’ पुस्तक के रचयिता कौन है?
(A) भीमराव अंबेदकर
(B) मैक्समूलर
(C) यतीन्द्र मिश्र
(D) गुणाकर मूले

Show Answer

(D) गुणाकर मूले

[collapse]

22. किस शासक ने ऐसा सिक्का चलाया जिस पर नागरी लिपि में ‘रामसीय’ शब्द अंकित है?
(A) बादशाह जहाँगीर ने
(B) बादशाह अकबर ने
(C) बादशाह औरगजेब ने
(D) बादशाह बाबर ने

Show Answer

(B) बादशाह अकबर ने

[collapse]

23. चन्द्रगुप्त (द्वितीय) विक्रमादित्य का व्यक्तिगत नाम क्या था ?
(A) बहादुर
(B) महादेवा
(C) देव
(D) ददन

Show Answer

(C) देव

[collapse]

24. कर्नाटक प्रदेश का श्रवणबेलगोला स्थान किसका प्रसिद्ध तीर्थस्थल है?
(A) बौद्धों का
(B) शैव मुनियों का
(C) वैष्णवों का
(D) जैनों का

Show Answer

(D) जैनों का

[collapse]

25. धारा नगरी का कौन शासक अपने विद्यानुराग के लिए इतिहास में प्रसिद्ध हैं?
(A) शिलाहार शासक केशिदेव
(B) राष्ट्रकूट शासक अमोघवर्ष
(C) परमार शासक भोज
(D) प्रतीहार शासक महेंद्रपाल

Show Answer

(C) परमार शासक भोज

[collapse]

26. मराठी, नेपाली और नेवारी भाषाओं की लिपि क्या है?
(A) खरोष्ठी
(B) मागधी
(C) ब्राह्मी
(D) देवनागरी

Show Answer

(D) देवनागरी

[collapse]

27. ‘नागरी लिपि’ शीर्षक पाठ कहाँ से लिया गया है?
(A) ‘भारतीय लिपियों की कहानी’ से
(B) ‘सौर मंडल’ से
(C) नक्षत्र लोक से
(D) ‘अक्षरों की कहानी’ से

Show Answer

(A) ‘भारतीय लिपियों की कहानी’ से

[collapse]

28. निम्न भाषाओं में से किस भाषा को देवनागरी लिपि में लिखते हैं?
(A) अंग्रेजी
(B) पंजाबी
(C) बांग्ला
(D) हिन्दी

Show Answer

(D) हिन्दी

[collapse]

29. ‘टकसाल’ शब्द का अर्थ है |
(A) जहाँ दिन ढलता है।
(B) जहाँ सिक्के ढलते हैं।
(C) जहाँ भोजन बनता है।
(D) जहाँ अपराधियों को रखा जाता है।

Show Answer

(B) जहाँ सिक्के ढलते हैं।

[collapse]

30. स्थापत्य की उत्तर भारत की एक विशेष शैली को क्या कहते हैं?
(A) देवनागरी शैली
(B) नागर शैली
(C) द्रविड़ शैली
(D) देवनगर शैली

Show Answer

(B) नागर शैली

[collapse]

31. हस्तलिपि’ किसे कहते हैं?
(A) हाथ की मेहंदी को
(B) हाथ से बनी मूर्ति को
(C) हाथ से बने व्यंजन को
(D) हाथ की लिखावट को

Show Answer

(D) हाथ की लिखावट को

[collapse]

32. बादशाह अकबर ने जो सिक्का चलाया था उस पर किनकी आकृति अंकित है?
(A) लक्ष्मी-गणेश की
(B) राधा-कृष्ण की
(C) राम-सीता की
(D) शिव-पार्वती की

Show Answer

(C) राम-सीता की

[collapse]

लघु उत्तरीय प्रश्न

1. लेखक ने पटना से नागरी का क्या संबंध बताया है?

Show Answer

स्थापत्य की उत्तर भारत की एक विशेष शैली को ‘नारार शैली’ कहते हैं। यह नागरी शब्द किसी नगर अर्थात् बड़े शहर से संबंधित है। ‘पादताडितकम्’ नामक एक नाटक से जानकारी मिलती है कि पाटलिपुत्र (पटना) को नगर कहते हैं। अतः ‘नागर’ या ‘नागरी’ शब्द उत्तर भारत के किसी बड़े नगर से संबंध रखता है। असंभव नहीं कि यह बड़ा नगर प्राचीन पटना ही हो।

[collapse]

2. देवनागरी लिपि के अक्षरों में स्थिरता कैसे आयी है?

Show Answer

करीब दो सदी पहले पहली बार देवनागरी लिंपि के टाइप बने और इसमें पुस्तकें छपने लगी, तब से देवनागरी लिपि के अक्षरों में स्थिरता आ गई।

[collapse]

3. देवनागरी लिपि में कौन-सी भाषाएँ लिखी जाती है?

Show Answer

देवनागरी लिपि में हिन्दी तथा इसकी विविध बोलियाँ, हमारे पड़ोसी देश नेपाल की नेपाली (खसकुरा) व नेवारी भाषाएँ तथा मराठी भाषाएँ लिखी जाती है।

[collapse]

4. उत्तर भारत में किन शासकों के प्राचीन नागरी लेख प्राप्त होते हैं? लिखें।

Show Answer

उत्तर भारत में पहले-पहल गुर्जर-प्रतीहार राजाओं के लेखों में नागरी लिपि देखने को मिलती है। दूसरी तरफ अल्पकाल के लिए महमूद गजनवी के लाहौर के टकसाल में चाँदी के सिक्कों पर यह लिपि दिखता है। साथ ही उत्तर भारत में मेवाड़ के गुहिल, सांभर-अजमेर के चौहान, कन्नौज के गाहड़वाल, काठियावाड़-गुजरात के सोलंकी आबू के परमार आदि शासकों के लेख नागरी लिपि में मिलते हैं।

[collapse]

5. लेखक गुणाकर मुले ने किन भारतीय लिपियों से देवनागरी लिपि का संबंध बताया है?

Show Answer

लेखक गुणाकार मुले ने ‘नागरी लिपि’ शीर्षक पाठ में देवनागरी लिपि की वैज्ञानिकता पर प्रकाश डाला है। भारत की अनेक लिपियाँ देवनागरी लिपि में लिखी जाती है। गुजराती लिपि देवनागरी से अधिक भिन्न नहीं है। बंगला लिपि प्राचीन लिपि की पुत्री नहीं तो बहन अवश्य है। हाँ, दक्षिण भारत की लिपियाँ वर्तमान नागरी से काफी भिन्न दिखाई देती हैं। लेकिन यह तथ्य हमें सदैव स्मरण रखना चाहिए कि आज कुछ भिन्न-सी दिखाई देनेवाली दक्षिण भारत की ये लिपियाँ (तमिल-मलयालम और तेलग-कन्नड़) भी नागरी की तरह प्राचीन ब्राही से ही विकसित हुई हैं।

[collapse]

https://www.youtube.com/@Pankajstudycentre

https://pankajstudycentre.com/wp-admin/post.php?post=2833&action=edit

mujhe ummid hain ki aap Hindi Chapter -5 (Nagari Lipi) ka test de chuke honge.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!