Hindi Chapter-4 (nakhun kyon badhte hain)

HindiChapter -3 (bharat se ham kya sikhe)

aaj hamne aapko Hindi Chapter -3 (bharat se ham kya sikhe) ka online test dene wala hun.

1. दारिस नामक सोने के सिक्कों से भरा घड़ा किसे मिला था?
(A) हेकल
(B) हकर्स
(C) वारेन हेस्टिंग्स
(D) विलियम जोन्स

Show Answer

(C) वारेन हेस्टिंग्स

[collapse]

2. किसके अध्ययन क्षेत्र में भारत के कारण नवजीवन का संचार हो चुका है?
(A) विधिशास्त्र
(B) नीति कथा
(C) भाषा विज्ञान
(D) दैवत विज्ञान

Show Answer

(B) नीति कथा

[collapse]

3. मैक्समूलर के अनुसार सच्चे भारत के दर्शन कहाँ हो सकते हैं?
(A) मुंबई में
(B) दिल्ली में
(C) ग्रामीण भारत में
(D) कोलकाता में

Show Answer

(C) ग्रामीण भारत में

[collapse]

4. ‘भारत से हम क्या सीखे’ क्या है?
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) भाषण
(D) व्यक्ति चित्र

Show Answer

(C) भाषण

[collapse]

5. मैक्समूलर को वेदांतियों का भी वेंदांती किसने कहा है?
(A) रामकृष्ण परमहंस ने
(B) स्वामी विवेकानंद ने
(C) महात्मा गाँधी ने
(D) राजा राममोहन राय ने

Show Answer

(B) स्वामी विवेकानंद ने

[collapse]

6. प्लेटो और कान्ट थे महान-
(A) वीर
(B) दार्शनिक
(C) नाविक
(D) सैनिक

Show Answer

(B) स्वामी विवेकानंद ने

[collapse]

7. किस गवर्नर जनरल के समय 172 दारिस नामक सोने से भरा घड़ा मिला था?
(A) लार्ड डलहौजी
(B) लार्ड कैनिंग
(C) वारेन हेस्टिंग्स
(D) लार्ड कार्नवालिस

Show Answer

(C) वारेन हेस्टिंग्स

[collapse]

8. ‘हितोपदेश’ का जर्मन भाषा में अनुवाद किसने प्रकाशित करवाया?
(A) महात्मा गाँधी ने
(B) मैक्समूलर ने
(C) गुणाकर मुले ने
(D) अमरकांत ने

Show Answer

(B) मैक्समूलर ने

[collapse]

9. मैक्समूलर ने कालिदास की किस पुस्तक का जर्मन भाषा में अनुवाद किया?
(A) मालविकाग्निमित्रम् का
(B) अभिज्ञान शाकुंतलम का
(C) मेघदूत का
(D) रघ्वंशम का

Show Answer

(C) मेघदूत का

[collapse]

10. मैक्समूलर का जन्म कब हुआ था?
(A) 1823 ई० में
(B) 1824 ई० में
(C) 1825 ई० में
(D) 1826 ई० में

Show Answer

(A) 1823 ई० में

[collapse]

11. सर विलियम जोन्स समुद्री यात्रा करते हुए भारत कब पहुँचे?
(A) 1857 ई० में
(B) 1765 ई० में
(C) 1600 ई० में
(D) 1783 ई० में

Show Answer

(D) 1783 ई० में

[collapse]

12. यूनान व रोम के सम्पूर्ण साहित्य से कहीं अधिक विशाल है
(A) संस्कृत भाषा और साहित्य
(B) उर्दू साहित्य
(C) जर्मन भाषा और साहित्य
(D) रूसी भाया और साहित्य

Show Answer

(A) संस्कृत भाषा और साहित्य

[collapse]

13. मैक्समूलर ने………..वर्ष की अवस्था में लिपर्जिए विश्वविद्यालय में संस्कृत का अध्ययन प्रारंभ किया।

(A) पन्द्रह
(B) सोलह
(C) सत्रह
(D) अठारह

Show Answer

(D) अठारह

[collapse]

14. स्वामी विवेकानंद ने ‘वेदान्तियों का वेदान्ती’ किसे कहा है?
(A) टी० एस० इलियट को
(B) दयानंद सरस्वती को
(C) मैक्समूलर को
(D) राजा राममोहन राय को

Show Answer

(C) मैक्समूलर को

[collapse]

15. ‘मेघदूत’ का जर्मन पद्यानुवाद किसने किया?
(A) ईश्वर पेटलीकर ने
(B) रूसो ने
(C) मैक्समूलर ने
(D) सातकोड़ी होता ने

Show Answer

(C) मैक्समूलर ने

[collapse]

16. मैक्समूलर का जन्म आधुनिक जर्मनी के किस नगर में हुआ था?
(A) डेसाउ
(B) हेस्से
(C) बवेरिया
(D) थुरिंगिया

Show Answer

(A) डेसाउ

[collapse]

17. भारत किसकी भूमि है?
(A) पाश्चात्य संस्कृति को
(B) ब्राह्मण या वैदिक धर्म की
(C) लैटिन संस्कृति की
(D) सीरियाई संस्कृति की

Show Answer

(B) ब्राह्मण या वैदिक धर्म की

[collapse]

18. वाराणसी के पास दारिस नामक सोने के सिक्कों से भरा घड़ा किसे मिला था?
(A) राबर्ट क्लाइव को
(B) लार्ड कार्नवालिस को
(C) वारेन हेस्टिंग्स को
(D) सर जॉन शोर को

Show Answer

(C) वारेन हेस्टिंग्स को

[collapse]

19. ‘प्रल मानव’ का अर्थ क्या है?
(A) आधुनिक मानव
(B) मध्यकालीन मानव
(C) धार्मिक मानव
(D) प्राचीन मानव

Show Answer

(D) प्राचीन मानव

[collapse]

20. ‘नृवंश विद्या’ का संबंध किससे है?
(A) खगोल विज्ञान से
(B) मानव विज्ञान से
(C) वनस्पति विज्ञान से
(D) भूगर्भ विज्ञान से

Show Answer

(B) मानव विज्ञान से

[collapse]

21. हकर्स क्या थे?
(A) ज्योतिषाचार्य
(B) खगोल वैज्ञानिक
(C) भूगर्भशास्त्री
(D) वनस्पति वैज्ञानिक

Show Answer

(D) वनस्पति वैज्ञानिक

[collapse]

22. कितने वर्ष की उम्र में लिपजिंग विश्वविद्यालय में मैक्समूलर ने संस्कृत का अध्ययन आरंभ कर दिया था?
(A) 17 वर्ष की उम्र में
(B) 16 वर्ष की उम्र में
(C) 18 वर्ष की उम्र में
(D) 15 वर्ष की उम्र में

Show Answer

(C) 18 वर्ष की उम्र में

[collapse]

23. मैक्समूलर ने सर्वविद् संपदा और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण किस देश को माना है?
(A) चीन को
(B) नेपाल को
(C) भारत को
(D) बर्मा को

Show Answer

(C) भारत को

[collapse]

 

लघु उत्तरिये प्रश्न 

1. सच्चे भारत के दर्शन कहाँ हो सकते हैं और क्यों?

Show Answer

लेखक की दृष्टि में सच्चे भारत के दर्शन ग्रामीण क्षेत्रों में हो सकते हैं क्योंकि भारत गाँवों का देश है। इसके जनता गाँवों में निवास करती है। इसलिए भारतीय आत्मा गाँवों में बसती है। यहाँ आज के भारत कलकता, बम्बई, मद्रास या दूसरे शहरों की चमक बनावटी होती है जबकि ग्रामीण जीवन सादगी, त्याग और प्रेम पर आधारित होते हैं।

[collapse]

2. ‘वेदांतियों का भी वेदांती’ किसे कहा गया है और किसने कहा है?

Show Answer

विवेकानंद ने मैक्समूलर को ‘वेदांतियों का भी वेदांती कहा है।

[collapse]

3. भारत को पहचान सकनेवाली दृष्टि की आवश्यकता किनके लिए वांहनीय है और क्यों? ‘भारत से हम क्या सीखे’ शीर्षक पाठ के आधार पर लिखें।

Show Answer

मैक्समूलर ने भारतीय सिविल सेवा हेतु चयनित युवा अंग्रेज अधिकारियों को कहा था कि आपको भारत को पहचान सकनेवाली दुष्टि की आवश्यकता है। क्योंकि भारत ऐसे विलक्षण देश की सभ्यता-संस्कृति से बहुत कुछ सीखा जा सकता है

[collapse]

4. धमों की दृष्टि से भारत का क्या महत्त्व है?

Show Answer

विश्वविख्यात विद्वान मैक्समूलर कहते हैं कि धमों की दुष्टि से भारत का विशेष महत्त्व है। विश्व की सभ्यता भारत प्राचीनता और विलक्षणता से बहुत कुछ सीखती है। भारत में धर्म के वास्तविक उद्भव, उसके प्राकृतिक विकास और उसके अपरिहार्य क्षीयमाण रूप का प्रत्यक्ष परिचय मिलता है। भारत ब्राह्मण या वैदिक धर्म की भूमि है, बौद्ध धर्म की यह जन्मभूमि है, पारसियों के जरथुस्त धर्म की यह शरणस्थली है। आज भी यहाँ नित्य नये मत-मतान्तर विकसित होते रहतें हैं।

[collapse]

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

1. लेखक ने वारेन हेस्टिंग्स से संबंधित किस दुर्माग्यपूर्ण दुर्घटना का हवाला दिया है और क्यों?

Show Answer

वारेन हेस्टिंग्स जब भारत का गवर्नर जनरल था तो वाराणसी के पास उसे 172 दारिस नामक सोने के सिक्कों से भरा एक घड़ा मिला था। वारेन हेस्टिंग्स ने अपने मालिक ईस्ट इण्डिया कम्पनी के निदेशक मंडल की सेवा में सोने के सिक्के यह समझ कर भिजवा दिये कि यह एक ऐसा उपहार होगा जिसकी गणना उसके द्वारा पेषित सर्वोत्तम दुर्लंभ वस्तुओं में की जाएगी और इस प्रकार वह स्वयं को अपने मालिकों की दृष्टि में एक महान उदार व्यक्ति प्रमाणित कर देगा। किन्तु उन दुर्लभ प्राचीन स्वर्ण मुद्राओं की यही नियति थी कि कम्पनी के निदेशक उनका ऐतिहासिक महत्व समझ ही न पाए और उन्होंने उन मुद्राओं को गला डाला। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी क्योंकि वह एक धरोहर था, अन्वेषण का विषय था।

[collapse]

2. मैक्समूलर’ ने नया सिकन्दर किसे कहा है? ऐसा कहना क्या उचित है? लेखक का अभिप्राय स्पष्ट कीजिए।

Show Answer

विश्व विद्वान मैक्समूलर द्वारा रचित ‘भारत से हम क्या सीखे’ शीर्षक आलेख वस्तुतः भारतीय सिविल सेवा हेतु चयनित युवा अंग्रेज अधिकारियों के आगमन के अवसर पर संबोधित भाषणों की श्रृंखला की एक कड़ी है । भाषण में मैक्समूलर ने भारत की प्राचीनता, विलक्षणता के साथ-साथ प्राकृतिक सौन्दर्य पर प्रकाश डाला है । लेखक मैक्समूलर इन्हीं प्रशिक्षु अधिकारियों को नया सिकंदर कहते है । लेखक की मान्यता है भारत की स्थिति आज से सौ वर्ष पहले जैसी थी, आज भी वैसी है या वैसी हो सकती है । यदि आप (प्रशिक्षु युवा अंग्रेज अधिकारी)भारत के बारे में वैसा ही सुनहरे सपने देख सकते हैं और भारत पहुँचने क बाद एक से बढ़कर एक शानदार काम भी कर सकते हैं । जिस प्रकार सर विलियम जोन्स ने कलकत्ता पहुँचने के बाद से अब तक प्राच्य देशों के इतिहास और साहित्य के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक शानदार बड़ी-बड़ी अनेक विजय प्राप्त की है । विश्वविख्यात मैक्समूलर द्वारा भारतीय सिविल सेवा हेतु चयनित युवा अंग्रेज अधिकारियों को नया सिकंदर कहना अनुचित नहीं है। सिकंदर प्राचीन इतिहास के एक वीर यूनानी राजा थे, जो अपनी प्रबल पराक्रम, अथक उत्साह, अदम्य महत्त्वाकांक्षा के लिए माने जाते हैं। प्रशिक्षु अधिकारियों को लेखक ने नया सिकंदर कहकर भारत पर विजय एवं भारत की नयी खोज करने को प्रेरित किया है।

[collapse]

3. संस्कृत और दूसरी भारतीय भाषाओं के अध्ययन से पाश्चात्य जगत् को प्रमुख लाभ क्या-क्या हुए?

Show Answer

भारत से हमने क्या सीखें’ निबंध द्वारा मैक्समूलर ने भारतीय संपदा से पूरे विश्व को अवगत कराया है। संस्कृत भाषा की प्राचौनता उसकी उपयोगित, भाषिक संरचना, उसके महत्व पर पूर्णरूपेण प्रकाश डालते हुए सम्यक चित्रण किया है।मैक्समूलर के अनुसार संस्कृत और दूसरी भारतीय भाषाओं के अध्ययन से पाश्चात्य जगत को बहुत लाभ मिला है। भारत के सभ्यता और संस्कृति की व्यापक जानकारी संस्कृत के माध्यम से ही संभव थी। संस्कृत और दूसरी भारतीय भाषाओं ने इतिहास के ज्ञान को उसकी व्यापकता के साथ पूरे विश्व को अवगत कराया। इससे पाश्चात्य जगत की धारणा भारत के प्रति बदल गई और विस्तृत हो गई। इससे मानव जाति के बारे में हमारे विचार व्यापक और उदार हो गएं। लाखों करोड़ों अजनवियों तथा बर्बर समझे जाने वाले लोगों को भी अपने परिवार के सदस्य के भाँति गले लगाया। मानव जाति के संपूर्ण इतिहास को एक वास्तविक रूप में प्रकट कर दिखाया है जो पहले कभी नहीं हुआ था।

[collapse]

https://www.youtube.com/@Pankajstudycentre

Class 10th very very important question

mujhe ummid hain kee aap HindiChapter -3 (bharat se ham kya sikhe) ka online test de chuke honge.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!