यहाँ से class 10th history most important Question (crash course) का PDF भी download कर सकतें है
1. इटली एवं जर्मनी के एकीकरण के विरुद्ध निम्नांकित में से कौन है ?
(a) इंगलैंड
(b) रूस
(c) ऑस्ट्रिया
(d) प्रशा
(c) ऑस्ट्रिया
2. इटली के एकीकरण में निम्न में से किसका सबंध नहीं है
(a) बिस्मार्क
(b) मेजनी
(c) कावूर
(d) गैरीबाल्डी
(a) बिस्मार्क
3. 1871 में कौन सी संधि हुई थी ?
(a) फ्रैंकफर्ट की सन्धि
(b) पेरिस की संधि
(c) वियना कांग्रेस
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) फ्रैंकफर्ट की सन्धि
4. जर्मनी के एकीकरण के लिय कौन उत्तरदायी था ?
(a) काउंटर कावूर
(b) बिस्मार्क
(c) गैरीबाल्डी
(d) मेजनी
(b) बिस्मार्क
5. फैकफर्ट की संधि किस वर्ष हुई थी ?
(a) 1864 में
(b) 1866 में
(c) 1870 में
(d) 1871 में
(d) 1871 में
6. गैरीबाल्डी पेशे से क्या था ?
(a) सिपाही
(b) किसान
(c) जमींदार
(d) नाविक
(d) नाविक
7. काउंटर कावूर को विक्टर इमैनुल ने किस पद पर नियुक्त किया ?
(a) सेनापती
(b) फ्रांस में राजदूत
(c) प्रधानमंत्री
(d) गृह मंत्री
(c) प्रधानमंत्री
8. फ्रांस के किस शासक वंश की स्थापना वियना कांग्रेस के द्वारा की गई थी ?
(a) हैब्सबर्ग
(b) ऑलिया वंश
(c) बुर्बो वंश
(d) जार शाही
(c) बुर्बो वंश
9. नेपोलियन संहीता किस वर्ष लागू की गई ?
(a) 1789 में
(b) 1791 में
(c) 1801 में
(d) 1804 में
(d) 1804 में
10. इटली एवं जर्मनी वर्तमान में किस महादेश की अंतर्गत आते हैं ?
(a) उत्तरी अमेरिका
(b) दक्षिण अमेरिका
(c) यूरोप
(d) पश्चिम अमेरिका
(c) यूरोप
11. यंग यूरोप का संस्थापक कौन था ?
(a) मेजनी
(b) गैरीबाल्डी
(c) विक्टर इमैनुएल
(d) मुसोलिनी
(a) मेजनी
12. सेडान युद्ध कब हुआ था ?
(a) 1871
(b) 1870
(c) 1848
(d) 1815
(b) 1870
13. यूरोप का मरीज किसे कहा जाता था ?
(a) तुर्की
(b) इटली
(c) इंग्लैंड
(d) फ्रांस
(a) तुर्की
14. हिगेल कौन था ?
(a) जर्मन चांसलर
(b) राजनीतिज्ञ
(c) दार्शनिक
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) दार्शनिक
15. सन 1870 में फ्रांस और प्रशा के बीच युद्ध कहाँ हुआ था ?
(a) सेडान
(b) सेडोवा
(c) साइराइन
(d) फैकफर्ट
(a) सेडान
16. रक्त एवं लौह की निति का अवलम्बन किसने किया था ?
(a) मेजनी
(b) हिटलर
(c) बिस्मार्क
(d) विलियम
(c) बिस्मार्क
17. युद्ध और संती पुस्तक किसने लिखी ?
(a) प्लेखानोव
(b) टॉलसटाय
(c) कार्ल मार्क्स
(d) तुर्गनेव
(b) टॉलसटाय
18. कार्ल मार्क्स के पुस्तक का नाम है
(a) युद्ध और शांति
(b) दास कैपिटल
(c) कम्युनिस्ट मैनीफेस्टो
(d) (b) और (c) दोनों
(b) दास कैपिटल
19. रूस के बोल्शेविक क्रांति का नेतृत्व किसने किया ?
(a) केरेन्सकी
(b) ट्रस्टस्की
(c) लेनिन
(d) स्टालिन
(c) लेनिन
20. वैज्ञानिक समाजवाद की अवधारणा का प्रतिपादन किसने किया?
(a) रॉबर्ट ओवेन
(b) कार्ल मार्क्स
(c) लाला लाजपत राय
(d) लुई ब्लॉक
(b) कार्ल मार्क्स
21. कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) जर्मनी
(b) इंग्लैण्ड
(c) फ्रांस
(d) पोलैंड
(a) जर्मनी
22. दास कैपिटल “ का प्रकाशन किस वर्ष हुआ था ?
(a) 1848 में
(b) 1864 में
(c) 1867 में
(d) 1883 में
(c) 1867 में
23. बोल्शेविक क्रांति कब हुई ?
(a) फरवरी , 1917
(b) नवम्बर , 1917
(c) अप्रैल 1918
(d) दिसम्बर , 1918
(b) नवम्बर , 1917
24. रूस में कृषक दास प्रथा का अंत कब हुआ ?
(a) 1861
(b) 1862
(c) 1860
(d) 1870
(a) 1861
25. रूस में जार का अर्थ क्या होता था ?
(a) पीने का बर्तन
(b) पानी रखने का मिट्टी का पात्र
(c) रूस का सामंत
(d) रूस का सम्राट
(d) रूस का सम्राट
26. 1917 की पहली रुसी क्रांति किस नाम से जानी जाती है ?
(a) फरवरी क्रांति
(b) अप्रैल क्रांति
(c) अक्टूबर क्रांति
(d) नवम्बर क्रांति
(c) अक्टूबर क्रांति
27. कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) जर्मनी
(b) इंग्लैंड
(c) फ्रांस
(d) पोलैंड
(a) जर्मनी
28. लेनिन ने ब्रेस्ट लिटोवस्क की संधि 1918 किस राष्ट्र के साथ की थी ?
(a) इंग्लैंड
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) इटली
(c) जर्मनी
29. लाल सेना का गठन किसने किया था ?
(a) कार्ल मार्क्स
(b) स्टालिन
(c) ट्रस्टस्की
(d) केरेंसकी
(c) ट्रस्टस्की
30. साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहाँ हुआ था ?
(a) रूस
(b) जापान
(c) चीन
(d) क्यूबा
(a) रूस
31. हिन्द – चीन पहुँचने वाला प्रथम व्यापारी कौन था ?
(a) इंग्लैंड
(b) फ्रांसीसी
(c) पुर्त्तगाली
(d) डच
(c) पुर्त्तगाल
32. वियतनाम में टोंकिन फ्री स्कूल ‘ की स्थपना कब हुई थी ?,.
(a) 1907 में
(b) 1908 में
(c) 1910 में
(d) 1911 में
(a) 1907 में
33. “ द हिस्ट्री ऑफ द लॉस ऑफ वियतनाम किसने लिखी ?
(a) हो – चि -मिन्ह
(b) फान – वोई – चुऊ
(c) कुआंग
(d) त्रियु
(b) फान – वोई – चुऊ
34. नरोत्तम सिंहानुक कहाँ के शासक थे ?
(a) वियतनाम
(b) लाओस
(c) थाईलैंड
(d) कंबोडिया
(d) कंबोडिया
35. हिन्द -चीन में कोलोन किन्हें कहा जाता था ?
(a) विधार्थियो को
(b) सैनिकों को
(c) फ्रांसीसी नागरिकों को
(d) चीनी नागरिकों को
(c) फ्रांसीसी नागरिकों को
36. अंकोरवाटके मंदिर का निर्माण किस शासक के द्वारा करवाया गया ?
(a) सुर्यवर्मन द्वितीय (II)
(b) नोरोदोम सिंहनॉक
(c) कुआँग
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) सुर्यवर्मन द्वितीय (II)
37. अंकोरवाट का मंदिर कहाँ स्थित है ?
(a) वियतनाम
(b) थाईलैंड
(c) लाओस
(d) कम्बोडिया
(d) कम्बोडिया
38. हिन्द चीन में कौन सा सम्मिलित नहीं था ?
(a) वियतनाम
(b) लाओस
(c) चीन
(d) कंबोडिया
(c) चीन
39. मार्च 1946 में फ्रांस एवं वियतनाम बीच होने वाला समझौता किस नाम से जाना जाता है ?
(a) जेनेव समझौता
(b) पेरिस समझौता
(c) धर्मनिरपेक्ष समझौता
(d) हनोई समझौता
(d) हनोई समझौता
40. नामक कानून तोडन के लिए गाँधी जी ने कौन सा स्थान चुना ?
(a) बम्बई
(b) दांडी
(C) सूरत
(D) दिल्ली
(b) दांडी
41. बंगाल का विभाजन कब हुआ था ?
(a) 1855 में
(b) 1857 में
(c) 1905 में
(d) 1911 में
(c) 1905 में
42. सविनय अवज्ञा आंदोलन सुरुआत किस यात्रा में से हुई थी ?
(a) दिल्ली यात्रा
(b) चम्पारण यात्रा
(c) दांडी यात्रा
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) दांडी यात्रा
43. भारत छोड़ो आंदोलन का प्रसिद्ध नारा क्या था
(a) इंकलाब जिंदाबाद
(b) करो या मरो
(c) फुड डालो और शासन करो
(d) वन्दे मातरम
(b) करो या मरो
44. भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1857 में
(b) 1885 में
(c) 1920 में
(d) 1947 में
(b) 1885 में
45. गांधीजी के द्वारा भारत में सत्याग्रह का पहला प्रयोग कहाँ किया गया था ?
(a) चम्पारण में
(b) खेड़ा में में
(c) अहमदाबाद में
(d) कोलकाता में
(a) चम्पारण में
46. तीनगठिया प्रणाली किन पर लागू थी ?
(a) किसानों पर
(b) क्षमिकों पर
(c) व्यापारियों पर
(d) उद्योगपतियों पर
(a) किसानों पर
47. डॉ० राजेन्द्र प्रसाद का जन्मस्थान कहाँ है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) गुजरात
(b) बिहार
48. सविनय अवज्ञा आंदोलन कब सुरु हुआ ?
(a) 1920
(b) 1930
(c) 1935
(d) 1942
(b) 1930
49. राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ की स्थापना कब और किसने की ?
(a) गुरु गोलवकर 1928
(b) के ० बी ० हेडगेवार 1925
(c) चितरंजन दास 1929
(d) लालचंद 1930
(b) के ० बी ० हेडगेवार 1925
50. ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की थी ?
(a) राजा राममोहन राय
(b) दयानंद सरस्वती
(c) विवेकानंद
(d) रामकृष्ण परमहंस
(a) राजा राममोहन राय
51. बंगाल विभाजन 1911 ई० में किसने रद्द किया ?
(a) लॉर्ड लिटन
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) लॉर्ड रिपन
(d) लॉर्ड हड्रिन्ग्ज
(d) लॉर्ड हड्रिन्ग्ज
52. फूंट डालो और राज करो की निति किसने अपनायी ?
(a) अंग्रेजों नें
(b) पारसियों ने
(c) मुसमानों ने
(d) पंजाबियों नें
(a) अंग्रेजों नें
53. गाँधी जी ने साबरमती आश्रम की स्थापना किस वर्ष की ?
(a) 1895
(b) 1900
(c) 1915
(d) 1916
(c) 1915
54. जलियाँवाला बाग हतियाकांड कब हुआ ?
(a) 13 अप्रैल 1919
(b) 14 अप्रैल 1919
(c) 15 अप्रैल 1919
(d) 16 अप्रैल 1919
(a) 13 अप्रैल 1919
55. बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किस किसान आंदोलन के दौरान दी गई ?
(a) बारदोली
(b) अहमदाबाद
(c) खेड़ा
(d) चंपारन
(a) बारदोली
56. रम्पा विद्रोह कब हुआ ?
(a) 1916
(b) 1917
(c) 1918
(d) 1919
(a) 1916
57. अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्थापना कब हुई ?
(a) 1848 में
(b) 1881 में
(c) 1885 में
(d) 1920 में
(d) 1920 में
58. मुम्बई में प्रथम सूती कपड़ा मिल किस वर्ष स्थापित की गई ?
(a) 1850 में
(b) 1852 में
(c) 1854 में
(d) 1858 में
(c) 1854 में
59. इंग्लैंड में सभी स्त्री एवं पुरूषों को वयस्क मताधिकार कब प्राप्त हुआ ?
(a) 1838
(b) 1881
(c) 1918
(d) 1932
(c) 1918
60. भारत में पहला फैक्ट्री कानून किस वर्ष बना ?
(a) 1838 में
(b) 1858 में
(c) 1881 में
(d) 1911 में
(c) 1881 में
61. फलाइंग शटल का अविष्कार किसने किया था ?
(a) आर्करायटर ने
(b) जेम्स वाट ने
(c) जॉन के ने
(d) अब्राहम डर्बी ने
(c) जॉन के ने
62. स्पेनिंग जेनी का अविष्कार कब हुआ ?
(a) 1969
(b) 1770
(c) 1773
(d) 1775
(b) 1770
63. टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी की स्थापना की गई ?
(a) 1854 में
(b) 1907 में
(c) 1915 में
(d) 1923 में
(a) 1854 में
64. 1917 ई ० में भारत में पहली जूट मिल किस शहर स्थापित हुई ?
(a) कलकत्ता
(b) दिल्ली
(a) 1854 में
(d) पटना
(a) 1854 में
65. गोलघर का निर्माण कब हुआ था ?
(a) 1757 में
(b) 1764 में
(c) 1786 में
(d) 1857 में
(b) 1764 में
66. महात्मा बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ती कहाँ हुई ?.
(a) राजगीर
(b) बोध गया
(c) वैशाली
(d) सारनाथ
(d) सारनाथ
67. पूंजीपति वर्ग के द्वारा किस वर्ग का शोषण हुआ ?
(a) पूंजीपति वर्ग
(b) श्रमिक वर्ग
(c) उद्योगपति वर्ग
(d) मध्य वर्ग
(c) उद्योगपति वर्ग
68. पटना में गोलघर किस उद्देश्य से बनाया गया था ?
(a) सैनिक रखने के लिए
(b) अस्त्र – शस्त्र रखने के लिए
(c) अनाज रखने के लिए
(d) पूजा करने के लिए
(c) अनाज रखने के लिए
69. तख्त श्री हरमंदरजी साहिब कहाँ स्थित है ?
(a) पटना साहिब में
(b) अमृतसर में
(c) लाहौर में
(d) भिवंडी में
(a) पटना साहिब में
70. सासाराम में किस ऐतिहासिक शासक का मकबरा स्थित है ?
(a) अलौउद्दीन खिलजी
(b) औरंगजेब
(c) शेरशाह
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) शेरशाह
71. जनसंख्या का घनत्व सबसे अधिक कहाँ है ?
(a) ग्राम
(b) कसबा
(c) नगर
(d) महानगर
(d) महानगर
72. गार्डन सिटी की योजना किसने बनाई ?
(a) रेमंड अनविन ने
(b) बैरी पार्कर ने
(c) एबेनेजर हावर्ड ने
(d) विलियम हर्नाबी
(c) एबेनेजर हावर्ड ने
73. विश्वव्यापी आर्थिक संकट किस वर्ष आरंभ हुआ था ?
(a) 1914
(b) 1922
(c) 1929
(d) 1925
(c) 1929
74. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है ?
(a) जेनेवा
(b) पेरिस
(c) न्यूयार्क
(d) वाशिंगटन
(a) जेनेवा
75. निम्नलिकित में से क्या नई आर्थिक निति का अंग नहीं है ?
(a) निजीकरण
(b) वैश्वीकरण
(c) राष्ट्रियकरण
(d) उदारीकरण
(c) राष्ट्रियकरण
76. निम्न में से कौन सी बहुराष्ट्रिय कम्पनी है ?
(a) फोर्ड मोटर्स
(b) सैमसंग
(c) कोका – कोला
(d) इनमें से सभी
(d) इनमें से सभी
77. एशिया और यूरोप के बीच कौन प्राचीन स्थल व्यापारिक मार्ग था ?
(a) सूती मार्ग
(b) रेशम मार्ग
(c) उत्तरी पथ
(d) दक्षिण पथ
(b) रेशम मार्ग
78. अमेरिका के किस राष्ट्रपति ने न्यू डील (नवीन आर्थिक नीतियों) को लागू किया ?
(a) निक्सन
(b) जार्ज वाशिंगटन
(c) फेक्लीन डी रूजवेल्ट
(d) जार्ज बुश
(c) फेक्लीन डी रूजवेल्ट
79. ब्रेटन बूड्स सम्मेलन किस वर्ष हुआ ?
(a) 1947
(b) 1948
(c) 1944
(d) 1952
(c) 1944
80. भूमंडलिकरण की शुरुआत किस दशक में हुई ?
(a) 1990 के दशक में
(b) 1970 के दशक में
(c) 1960 के दशक में
(d) 1980 के दशक में
(a) 1990 के दशक में
81. द्वितीय महायुद्ध के बाद यूरोप में कौन – सा संस्था का उदय आर्थिक दुश्प्रभावों को समाप्त करने के लिए हुआ ?
(a) सार्क
(b) नाटो
(c) ओपेक
(d) यूरोपीय संघ
(d) यूरोपीय संघ
82. गिरमिटिया मजदूर बिहार के किस क्षेत्र से भेजे जाते थे ?
(a) पूर्वी क्षेत्र से
(b) पश्चिमी क्षेत्र से
(c) उत्तरी क्षेत्र से
(d) दक्षिणी क्षेत्र से
(b) पश्चिमी क्षेत्र से
83. गिरमिटिया किसे कहते है ?
(a) अनुबंधित मजदूर को
(b) रोगियों को
(c) छिपकली को
(d) अंग्रेजी से
(a) अनुबंधित मजदूर को
84. विश्व व्यापी आर्थिक संकट किस वर्ष आरंभ हुआ था ?
(a) 1914
(b) 1922
(c) 1929
(d) 1927
(c) 1929
85. किसने कहा मुद्रण ईश्वर की दी हुई महानतम देने है , सबसे बड़ा तोहफा ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) मार्टिन लूथर
(c) मुहम्मद पैगम्बर
(d) ईसा मसीहा
(b) मार्टिन लूथर
86. कागज का अविष्कार किस देश में हुआ ?
(a) चीन
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) रोम
(a) चीन
87. गूटेनवर्ग का जन्म हुआ था ?
(a) अमेरिका में
(b) जर्मनी
(c) जापान में
(d) इंग्लैंड में
(b) जर्मनी
88. इंग्लैंड में मुद्रणकला को पहुँचाने वाला कौन था ?
(a) हैमिल्टन
(b) कैकस्टन
(c) एडिसन
(d) स्मिथ
(b) कैकस्टन
89. गूटेनवर्ग ने सर्वप्रथम किस पुस्तक की छपाई की ?
(a) कुरान
(b) गीता
(c) हदीस
(d) बाइबिल
(d) बाइबिल
90. न्यूज पेपर एक्ट कब पास किया गया ?
(a) 1906
(b) 1905
(c) 1908
(d) 1909
(c) 1908
मुझे उम्मीद है की आप लोग class 10th history most important Question (crash course) pdf download किए होंगे
class 10th हिस्ट्री crash course
हिस्ट्री |
https://www.youtube.com/@Pankajstudycentre
class 10th chemistry science most important question (crash course)