class 10th chemistry science most important question (crash course )

class 10th chemistry science most important question (crash course)

यहाँ से आप लोग  class 10th chemistry science most important question (crash course) का pdf download कर सकतें है |

1. जब किसी अभिक्रिया के समय किसी पदार्थ में ऑक्सीजन की वृद्धि होती है तो निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?

(A)  उपचयन

(B)  अपचयन

(C)  संक्षारण

(D)  इनमें से कोई नहीं

Show Answer

(A)  उपचयन(oxidation) :यदि अभिक्रिया के दौरान ऑक्सीजन की वृद्धि हो रही हो या हाइड्रोजन का त्याग हो रहा हो तो वह उपचयन अभिक्रिया कहलाता है   

[collapse]

2. caco3  तीर का निशान cao + co2 उपरोक्त अभिक्रिया किस प्रकार की है ?

(a) विस्थापन

(b) संयोजन

(c) अपघटन

(d) द्विविस्थापन

show Answer

(c) अपघटन(वियोजन अभिक्रिया) : वियोजन अभिक्रिया ऐसी अभिक्रिया है जिसमे एक अभिकारक टूट कर दो या दो से अधिक उत्पाद या प्रतिफल का निर्माण करता है |

[collapse]

3. अमोनिया के अणु में नाइट्रोजन एवं हाइड्रोजन का अनुपात है

(a) 3 : 1

(b) 2 : 1

(c) 1 : 2

(d) 1 : 3

show Answer

(d) 1 : 3  (NH3 को अमोनिया कहतें है इसमें  N के एक परमाणु और H के तीन परमाणु मिले होते है इस लिए इसका अनुपात 1:3  होता है

[collapse]

4. शाक – सब्जिओं का विघटित होकर कम्पोस्ट बनाना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(a) अवक्षेपण

(b) ऊष्माक्षेपी

(c) ऊष्माशोषी

(d) संयोजन

show Answer

(b) ऊष्माक्षेपी : यदि रासायनिक अभिक्रिया के दौड़ान प्रतिफल  या उत्पाद के साथ – साथ ऊष्मा भी निकलता है तो उसे ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कहतें है | 

[collapse]

5. संगमरम का रासायनिक सूत्र है :

(a) Ca(OH)2

(b) Cao

(c) CaCO3

(d) Ca

show Answer

(c) CaCO3 (कैल्शियम कार्बोनेट )

[collapse]

6. निम्न में कौन अवकारक है ?

(a)H2

(b) CO

(c)H2S

(d)O2

show Answer

(c)H2S (हाइड्रोजन सल्फाइड )

[collapse]

7. रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का योग कहलाता है ?

(a) अपचयन

(b) उपचयन

(c) संक्षारण

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

(b) उपचयन

[collapse]

8. निम्नलिखित में कौन ऑक्सीकारक है ?

(a) H2

(b) CO

(c) H2S

(d) O2

show Answer

(d) O2

[collapse]

9. निम्न में कौन ऑक्सीजन नहीं है ?

(a) दहन

(b) श्वसन

(c) भोजन का पचना

(d) अवक्षेपण

show Answer

(d) अवक्षेपण : रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी द्रव में ठोस पदार्थ का बनना ही अवक्षेपण कहलाता है

[collapse]

10. समीकरण 2H2 + O2 तीर का निशान 2H2O  है एक

(a) संयोजन अभिक्रिया

(b) वियोजन अभिक्रिया `

(c) अवक्षेपण अभिक्रिया

(d) उदासीनिकरण अभिक्रिया

show Answer

(a) संयोजन अभिक्रिया: दो या दो से अधिक अभिकारक मिलकर एकल उत्त्पद का निर्माण करता हो तो उसे संयोजन अभिक्रिया कहतें है

[collapse]

11. भोजन का पाचन तथा पकाना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(a) अपचयन अभिक्रिया

(b) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया

(c) उपचयन अभिक्रिया है

(d) विघटन अभिक्रिया है

show Answer

(c) उपचयन अभिक्रिया है (OXIDATION REACTION)

[collapse]

12. सिरका में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?

(a) लैक्टिक अम्ल

(b) मेथनोइक अम्ल

(c) साइट्रिक अम्ल

(d) एसिटिक अम्ल

show Answer

(d) एसिटिक अम्ल (CH5COOH)

[collapse]

13. कौन सा पदार्थ लाल लिटमस को नीला कर देता है ?

(a) अम्ल

(b) क्षार

(c) लवण

(c) इनमे से कोई नहीं

show Answer

(b) क्षार ( यह स्वाद में कडवा होता है )

[collapse]

14. निम्न में कौन भस्म नहीं है ?

(a) Cao

(b) NaOH

(c) Nacl

(d) Na2CO3

show Answer

(c) Nacl (साधारण नमक )

[collapse]

15. इनमें से कौन उदासीन पदार्थ है ?

(a) चीनी

(b) टूथ पेस्ट

(c) सिरका

(d) टमाटर का रस

show Answer

(a) चीनी (C12H22O11 )

[collapse]

16. धात्विक ऑक्साइड को किस प्रकार का ऑक्साइड कहा जाता है ?

(a) अम्लीय ऑक्साइड

(b) उभयधर्मी ऑक्साइड

(c) पेरोक्साइड

(d) क्षारकिय ऑक्साइड

show Answer

(d) क्षारकिय ऑक्साइड (जो जल में मिलकर के क्षार बनाते है )

[collapse]

17. धोने का सोडा का आण्विक सूत्र है ?

(a)Na2 CO3

(b) Na2 CO3.2H2O

(c) Na2 CO3.10H2O

(d) Na2 CO3.5H2O

show Answer

(c) Na2 CO3.10H2O  (धोवन सोडा )

[collapse]

18. मधुमक्खी का डंक एक अम्ल छोड़ता है जिसके कारण दर्द एवं जलन का अनुभव होता यह अम्ल है

(a) मेथेनोइक अम्ल

(b) इथेनाइक अम्ल

(c) सिट्रीक अम्ल

(d) आक्जेलिक अम्ल

show Answer

(a) मेथेनोइक अम्ल (HCOOH या CH2O2)

[collapse]

19. चीटीं के डंक में कौन सा अम्ल पाया जाता है

(a) इथेनाइक अम्ल

(b) सिट्रीक अम्ल

(c) मेथेनोइक अम्ल

(d)  आक्जेलिक अम्ल

show Answer

(c) मेथेनोइक अम्ल

[collapse]

20. लवण का जलीय विलयन का PH है –

(a) 7

(b) 7 से अधिक

(c) 7 से कम

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

(b) 7 से अधिक

[collapse]

21. शुद्ध जल का PH मान है

(a) 6

(b) 7

(c) 8

(d) 9

show Answer

(b) 7

[collapse]

22. हमारा शरीर किस PH परास के बीच कार्य करता है ?

(a) 0 से 4.8

(b) 0 से 5.8

(c) 0 से 6.8

(d) 7.0 से 7.8

show Answer

(d) 7.0 से 7.8

[collapse]

23. सोडियम कार्बोनेट के जलीय घोल मेथायल ऑरेंज का घोल मिलाने पर घोल का रंग परिवर्तित होकर कैसा हो जाता है?

(a) पीला

(b) लाल

(c) हरा

(d) नीला

show Answer

(a) पीला

[collapse]

24. दांतों को साफ करने के लिए दंत – मंजन प्राय: होता है –

(a) क्षारीय

(b) अम्लीय

(c) लवणयुक्त

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

(a) क्षारीय

[collapse]

25. अम्लीय वर्षा के लिए PH मान क्या है

(a) 6 से काम

(b) 12 से काम

(c) 14 से काम

(d) 5 से काम

show Answer

(a) 6 से काम

[collapse]

26. निम्नलिखित में किसके कारण अम्लीय वर्षा होती है ?

(a)CO2

(b)SO2

(c) CO

(d)Cl2

show Answer

(b)SO2 (सल्फर OXESIDE )

[collapse]

27. लिटमस विलयन बैगनी रंग का रंगजक होता है जो निकाला जाता है :

(a) गुलाब के पौधे से

(b) लाइकेन के पौधे से

(c) मेंहदी के पौधे से

(d) घास के पौधे से

show Answer

(b) लाइकेन के पौधे से

[collapse]

28. नीबू के रस का PH मान लगभग –

(a) 10 है

(b) 2.4 है

(c) 1.2 है

(d) 1.4 है

show Answer

(b) 2.4 है

[collapse]

29. टारटैरिक अम्ल निम्नलिखित में से किसमें पाया जाता है ?

(a) टमाटर

(b) संतरा

(c) सिरका

(D) इमली

show Answer

(D) इमली (केला, अंगूर)

[collapse]

30. बेकिंग पाउडर एक मीश्रण है

(a)

(b)

(c) COएवं

(d)  और टार्टरिक अम्ल की

show Answer

(d)  और टार्टरिक अम्ल की

[collapse]

31. नीला थोथा (तुतिया ) का रासायनिक सूत्र क्या है ?

(a) Na2CO3 एवं CaO

(b) Na2HCO3 और एसेटिक अम्ल

(c)   CO (OH) एवं Na2O

(d) NaHCO3

show Answer

(b) Na2HCO3 और एसेटिक अम्ल 

[collapse]

32. टूथ पेस्ट कैसा होता है ?

(a) अम्लीय

(b) क्षारीय

(c) उदासीन

(d) इनमें से सभी

show Answer

(b) क्षारीय

[collapse]

33. अम्ल और भस्म आपस में अभिक्रिया कर बनाते है –

(a) क्षार

(b) लवण

(c) प्रबल क्षार

(d) प्रबल अम्ल

show Answer

(b) लवण

[collapse]

34. निम्नलिखित में कौन सही है ?

(a) Na2CO3.5H2O

(b)Na2CO31. 10H2O

(c)Na2CO3. 7H2O

(d)Na2CO3. 2H2O

show Answer

(b)Na2CO31. 10H2O (धोवन सोडा )

[collapse]

35. निम्न में से कौन उपधातु है ?

(a) Zn

(b) Ca

(c) Ge

(d) C

show Answer

(c) Ge (उपधातु की संख्या 7 है B , si, As, te, sb, ge, po)

[collapse]

36. लोहे की परमाणु संख्या है –

(a) 23

(b) 26

(c) 25

(d) 24

show Answer

(b) 26

[collapse]

37. निम्नलिखित में किस धातु को चाकू से आसानी से काटा जा सकता है ?

(a) Al

(b) Na

(c) Mg

(d) Cu

show Answer

(b) Na

[collapse]

38. निम्नलिखित में कौन विद्युत का सुचालक है ?

(a) सल्फर

(b) क्लोरिन

(c) ग्रेफाइट

(d) आयोडीन

show Answer

(c) ग्रेफाइट

[collapse]

39. इनमें से कौन – सी धातु चमकीला है ?

(a) सल्फर

(b) कार्बन

(c) आयोडीन

(d) ब्रोमिन

show Answer

(c) आयोडीन

[collapse]

40. निम्नलिखित में से किसे चाकू से काटा जा सकता है ?

(a) लिथियम

(b) कैल्सियम

(c) कॉपर

(d) आयरन

show Answer

(a) लिथियम (सोडियम , पोटैशियम)

[collapse]

41. सिलिका क्या है ?

(a) धातु

(b) आधातु

(c) उपधातु

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

(c) उपधातु (सिलिका का उपयोग समान के box में करतें है | जैसे – जूता के box में , online कोई भी सामान लेते हैं उसमे रहता है

[collapse]

42. जस्ता और तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया के फलस्वरूप निम्न्नाकिंत में कौन – सा गैस बनता है ?

(a) CO2

(b) N2

(c) H2

(d) SO2

show Answer

(c) H2

[collapse]

43. निम्नाकिंत में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील है ?

(a) Cu

(b) Hg

(c) Ag

(d) Au

show Answer

(a) Cu

[collapse]

44. सोना का परमाणु संख्या है

(a) 29

(b) 89

(c) 79

(d) 39

show Answer

(c) 79 (सोना – Au)

[collapse]

45. इनमें से कौन – सी धातु द्रव अवस्था में पायी जाती है ?

(a) सिल्कॉन

(b) चाँदी

(c) लोहा

(d) मरकरी

show Answer

(d) मरकरी

[collapse]

46. विद्युत अपघटन में एलेक्ट्रोन मुक्त होता है –

(a) एनोड

(b) कैथोड पर

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

(a) एनोड

[collapse]

47. ऐसे तत्त्व जो एलेक्ट्रोन को त्याग कर धनात्मक आयन बनाते हैं कहे जाते हैं –

(a) अधातु

(b) उपधातु

(c) धातु

(d) मिश्रधातु

show Answer

(c) धातु

[collapse]

48. निम्नांकित में से कौन उपधातु है ?

(a) Fe

(b) Cu

(c) Ni

(d) Sb

show Answer

(d) Sb (एंटीमणि)

[collapse]

49. अधातु के ऑक्साइड जल में घुलकर बनता है –

(a) अम्ल

(b) क्षार

(c) लवण

(d) कोई नहीं

show Answer

(a) अम्ल

[collapse]

50. निम्न में से किस धातु का गलनांक सबसे कम है ?

(a) Al

(b) Na

(c) Cu

(d) Fe

show Answer

(b) Na ( इसका गलनांक 97.81डिग्री c

[collapse]

51. बॉक्साइड निम्नलिखित में किस धातु का अयस्क है ?

(a) मैग्नीशियम

(b) सोडियम

(c) एल्युमिनियम

(d) ब्रेरियम

show Answer

(c) एल्युमिनियम

[collapse]

52. सक्रियता श्रेणी में सबसे क्रियाशील धातु है –

(a) Au

(b) Na

(c) Hg

(d) Cu

show Answer

(b) Na

[collapse]

53. निम्नलिखित में कौन अधिक क्रियाशील है ?

(a) Cu

(b) Hg

(c) Ag

(d) Au

show Answer

(a) Cu

[collapse]

54. क्रायोलाइट अयस्क है –

(a) ताँबा का

(b) लोहा का

(c) मैग्नीशियम

(d) एल्युमिनियम

show Answer

(d) एल्युमिनियम

[collapse]

55. पीतल है –

(a) धतु

(b) अधातु

(c) मिश्र धातु

(d) अपधातु

show Answer

(c) मिश्र धातु (पीतल ताम्बा और जिंक का मिश्रण है)

[collapse]

56. आभूषन बनने वाला सोना होता है ?

(a) 22 कैरेट का

(b) 24 कैरेट का

(c) 16 कैरेट का

(d) 15 कैरेट का

show Answer

(a) 22 कैरेट का

[collapse]

57. लोहे को संक्षारित होने से बचाने के लिए उसकी सतह पर किसका लेप चढ़ाना लाभकारी है ?

(a) क्रोमियम लेपन

(b) एनोड़ीकरन

(c) पेंट करके

(d) यशदलेपन

show Answer

(d) यशदलेपन

[collapse]

58. ताम्र एवं टीन के मिश्रधातु को क्या कहते है ?

(a) पीतल

(b) कांसा

(c) सोलडर

(d) डयुरालुमिन

show Answer

(b) कांसा

[collapse]

59. सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते है

(a) सोल्डर

(b) स्टील

(c) गन मेटल

(d) उपधातु

show Answer

(a) सोल्डर (सीसा 67%, टीन 33%)

[collapse]

60. कार्बन क्या है ?

(a) धातु

(b) अधातु

(c) उपधातु

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

(b) अधातु

[collapse]

61. कार्बन की परमाणु संख्या है

(a) 6

(b) 8

(c) 9

(d) 11

show Answer

(a) 6

[collapse]

62. हीरा और ग्रेफाइट कार्बन के क्या है ?

(a) समावयवी

(b) समस्थानिक

(c) बहुलक

(d) अपरूप

show Answer

(d) अपरूप

[collapse]

63. निम्न में कौन सहसंयोजी यौगिक है ?

(a)CH4

(b)NaCL

(c)CaCl

(d)Na2O

show Answer

(d)Na2O 

[collapse]

64. एक अणुसुत्र परंत विभिन्न संरचना सूत्र वाले यौगिक कहलाते हैं –

(a) बहुलक

(b) अपरूप

(c) समावयवी

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

(c) समावयवी

[collapse]

65. ऑक्सीजन के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध पाए जाते है ?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) कोई आबंध नहीं

show Answer

(b) दो

[collapse]

66. नाइट्रोजन अणु में कितने सहसंयोजक बंधन होते है ?

(a) 1

(b) 2

(c) 4

(d) 3

show Answer

(d) 3

[collapse]

67. हाइड्रोज न के दो परमाणुओं के बीच किस प्रकार का बंध है ?

(a) एकल बंध

(b) द्विआबंध

(c) त्रिआबंध

(d) चतु : आबंध

show Answer

(a) एकल बंध

[collapse]

68. कार्बोनील ग्रुप प्रतिकारक कौन है ?

(a) –CHO

(b) >CO

(c) –COOH

(d) –O

show Answer

(b) >CO

[collapse]

69. प्रथम कार्बनिक यौगिक यूरिया का संश्लेषण किसने किया था ?

(a) कोल्वे ने

(b) वोहलर ने

(c) वर्जिलीयस ने

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

(b) वोहलर ने

[collapse]

70. कैल्सियम कार्बाइड जल के साथ अभिक्रिया कर देता है –

(a) मिथेन

(b) एथेन

(c) एथीन

(d) एथाइन

show Answer

(d) एथाइन

[collapse]

71.एथिल एल्कोहल का IUPAC नाम है

(a) एथेनल

(b) एथेनॉल

(c) एथेनोन

(d) एथे नॉइक अम्ल

show Answer

(b) एथेनॉल

[collapse]

72. –CHO अभिक्रिया मूलक को कहते है –

(a) एलीडहाइड

(b) एल्कोहल

(c) कीटोन

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

(a) एलीडहाइड

[collapse]

73. ग्लूकोज के एक अणु में ऑक्सीजन के कितने परमाणु होते है ?

(a) 4

(b) 6

(c) 8

(d) 12

show Answer

(b) 6

[collapse]

74. कार्बन और हाइड्रोजन से बने यौगिक को क्या कहते है ?

(a) एलनार्ल

(b) कीटोन

(c) हाइड्रोकार्बन

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

(c) हाइड्रोकार्बन

[collapse]

75. निम्न में से कौन – सा असंतृप्त हाइड्रोकार्बन है ?

(a)CH2

(b)C2H6

(c)C2H6

(d) इनमें से सभी

show Answer

(b)C2H6 

[collapse]

76. हाइड्रोकार्बन कौन है ?

(a)H2O

(b)C6H12O6

(c)CO2

(d)HNO3

show Answer

(b)C6H12O6

[collapse]

77. कार्बन और हाइड्रोजन से बने यौगिक को क्या कहते हैं ?

(a) एलनार्ल

(b) किटोन

(c) हाइड्रोकार्बन

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

(c) हाइड्रोकार्बन

[collapse]

78. निम्न में से कौन – सा असंतृप्त हाइड्रोकार्बन है ?

(a) CH4

(b) C2H6

(c) C2H4

(d) इनमें से सभी

show Answer

(c) C2H4

[collapse]

79. ब्यूटेन के कितने समावयवी संभव है ?

(a) 3

(b) 2

(c) 4

(d) 5

show Answer

(b) 2

[collapse]

80. असंतृप्त हाइड्रोकार्बन जिनमें कार्बन -कार्बन परमाणु के बीच त्रि-आबंध होते हैं वे कहलाते हैं

(a) एल्केन

(b) एल्काइन

(c) एल्कीन

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

(c) एल्कीन

[collapse]

81. कौन सा हाइड्रोकार्बन सबसे सरल यौगिक है ?

(a) मिथेन

(b) इथेन

(c) प्रोपेन

(d) ब्यूटेन

show Answer

(a) मिथेन

[collapse]

82. निम्नलिखित में कौन कर्बोकिस्ल समूह है ?

(a) –CHO

(b) >CO

(c) –COOH

(d) –O

show Answer

(c) -COOH

[collapse]

83. निम्न में कौन कमरे के तापक्रम पर द्रव है ?

(a) मेथेन

(b) एथेन

(c) एथाइन

(d) एथेनॉल

show Answer

(d) एथेनॉल

[collapse]

84. एल्कोहल में कौन – सा तत्त्व उपस्थित नहीं है ? 

(a) कार्बन

(b) ऑक्सीजन

(c) नाइट्रोजन

(d) हाइड्रोजन

show Answer

(c) नाइट्रोजन

[collapse]

85. एथेनॉल के क्रियाशील मुलक का सूत्र है

(a) –OH

(b) –CHO

(c) –COOH

(d) >CO

show Answer

(a) -OH

[collapse]

86. उस हाइड्रोकार्बन का नाम बतावें जिससे एथनॉल बना है ?

(a) इथेन

(b) मिथेन

(c) बेंजीन

(d) ब्यूटेन

show Answer

(a) इथेन

[collapse]

87. निम्न में से कौन सा यौगिक ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है ?

(a) एथेनॉल

(b) प्रोपेनॉल

(c) एथनॉइक अम्ल

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

(a) एथेनॉल

[collapse]

88. मेंडलीफ के तत्व वर्गीकरण का आधार क्या है ?

(a) परमाणु द्रव्यमान

(b) परमाणु संख्या

(c) परमाणु त्रिज्या

(d) परमाणु घनत्व

show Answer

(a) परमाणु द्रव्यमान

[collapse]

89. आवर्त सरणी के शून्य समूह का तत्व है –

(a) H

(b) He

(c)CO2

(d)Cl2

show Answer

(b) He

[collapse]

90. आवर्त सारणी में B,Si ,Ge ,As ,Sb,Te तथा Po

(a) धातु

(b) आधातु है

(c) गैस है

(d) उपधातु है

show Answer

(d) उपधातु है

[collapse]

91. हीलियम परमाणु के बाहरी कक्षा में कितने इलेक्ट्रोन रहते है ?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

show Answer

(b) 2

[collapse]

92. आधुनिक आवर्त सरणी में बाई से दाई ओर जाने पर परमाणु साइज (आकर )

(a) बढ़ता है

(b) घटता है

(c) अपरिवर्तित रहता है

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

(b) घटता है

[collapse]

93. वर्ग 1 के तत्व कहलाता हैं –

(a) संक्रमण तत्व

(b) क्षार धातुएँ

(c) क्षारीय मृदा धातुएँ

(d) लैथेंनाइडस

show Answer

(b) क्षार धातुएँ

[collapse]

94. आधुनिक आवर्त सरणी में समूहों की संख्या है –

(a) 7

(b) 8

(c) 9

(d) 18

show Answer

(d) 18

[collapse]

95. अक्रिय तत्त्व कौन है ?

(a) कार्बन

(b) हीलियम

(c) सोना

(d) हाइड्रोजन

show Answer

(b) हीलियम

[collapse]

96. क्लोरिन के परमाणु की बाह्यतम कक्षा में इलोक्ट्रोंन की संख्या कितनी होती है

(a) 5

(b) 6

(c) 7

(d) 8

show Answer

(c) 7

[collapse]

97. आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार तत्वों के गुणधर्म निम्नलिखित में किसके आवर्त फलन होते है ?

(a) परमाणु द्रव्यमानों

(b) परमाणु संख्याओं

(c) परमाणु आकर के

(d) घनत्व के

show Answer

(b) परमाणु संख्याओं

[collapse]

98. आधुनिक आवर्त सारणी की कतारें निम्लिखित में क्या कहलाती है ?

(a) आवर्त

(b) समूह

(c) कोश

(d) इनमें से कोई नहीं

show Answer

(a) आवर्त

[collapse]

99. निम्नलिखित में से कौन सबसे कम क्षैतिज अभिक्रिया शील धातु है ?

(a) Al

(b) Zn

(c) Fe

(d) Mg

show Answer

(c) Fe

[collapse]

100. सोडियम की परमाणु संख्या है

(a) 11

(b) 14

(c) 17

(d) 20

show Answer

(d) 20

[collapse]

101. आवर्त सरणी के प्रथम वर्ग के सदस्य होते हैं

(a) अम्लीय धातु

(b) अक्रिय गैस

(c) क्षार धातु

(d) मिश्र धातु

show Answer

(c) क्षार धातु

[collapse]

102. निम्नलिखित में सबसे भारी धातु कौन है ?

(a) लिथियम

(b) युरेनियम

(c) सिजियम

(d) आयरन

show Answer

(b) युरेनियम

[collapse]

103. पोटैशियम की परमाणु संख्या है

(a) 17

(b) 18

(c) 19

(d) 20

show Answer

(c) 19

[collapse]

104. गंधक का परमाणु संख्या है

(a) 14

(b) 15

(c) 16

(d) 17

show Answer

(c) 16

[collapse]

105. He,Ne,तथा Ar गैस –

(a) अभिक्रियाशील हैं

(b) कम अभिक्रियाशील हैं

(c) निष्क्रिय हैं

(d) कम निष्क्रिय हैं

show Answer

(c) निष्क्रिय हैं

[collapse]

crash course class 10 chemistry

chemistry PDF

class 10th biology science most important Question (crash course)

https://www.youtube.com/@Pankajstudycentre

मुझे उम्मीद है की class 10th chemistry science most important question (crash course) का pdf download कर लिए होंगे

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!